नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक बहुत ही जवलंत मुद्दे के बारे में जानकरी देने जा रहे है। आप मिट्टी के महत्व को तो जानते ही होंगे, आज का यह लेख इसी से सम्बंधित एक आंदोलन से है, जिसे मिट्टी बचाओ या मृदा बचाओ (Save Soil Movement) की संज्ञा दी गई है। मृदा हमारे शरीर निर्माण के पंचतत्व में से एक है। आज हमारे दैनिक कामकाज की वजह से इसको बहुत हानि हो रही है इसी समस्या की ओर सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए इस आंदोलन की नींव रखी गई।
विश्व मृदा दिवस: World Soil Day Messages, Quotes, Poster, Slogan, History
मिट्टी बचाओ अभियान (Save Soil Movement) क्या है, किसने की शुरुआत?
मृदा बचाओ आंदोलन एक अभियान है जिसकी नींव ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जी द्वारा रखी गई। मिटटी बचाओ अभियान के मिटटी की क्षमता में लगातार आ रही गिरावट की वजह से किया गया, लोग को इसके प्रति जागरूक करने के लिए और इसको बचाने के लिए किया गया। यह 192 देशो में मृदा के क्षरण को रोकने के लिए नीतिगत प्रयास करेगा। सद्गुरु ने लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर से इस आंदोलन को शुरू किया है। इसके लिए 100 दिनों की बाइक यात्रा आयोजित किया जा रहा है जोकि 21 जून को ख़त्म होगी। यह यात्रा 26 देशो से होकर जाएगी। उनका लक्ष्य 3.5 अरब ऐसे लोगो पर प्रभाव डालना है, जिनके पास मताधिकर है। उनका मानना है की यदि ये लोग इसे प्रेरित होंगे तो वो ऐसी सरकार को चुन सके जो इकोलॉजिकल संरक्षण को प्राथमिकता दें सके।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पढ़िए! उनसे जुड़ी 10 खास बातें
Save Soil Movement Quotes in Hindi
भारत के 50 सबसे प्रभावशाली लोगो में से एक है सद्गुरु। एक योगी, रहस्यवादी और दूरदर्शी सद्गुरु ऐसे व्यक्ति है जिसका जूनून हर उस चीज़ में लग जाता है, जिसका उसने सामना होता है। UNCCD से मान्यता प्राप्त करके उन्होंने दुनिया भर में 300 केन्द्रो में 11 मिलियन स्वंयसेवको के साथ ईशा फाउंडेशन की शुरुआत की है। यदि आप भी इस लेख से प्रभावित होकर इस अभियान में अपना योगदान देना चाहते है तो इस लेख के अंतिम के आपको मृदा बचाओ आंदोलन (Save Soil Movement ) के Quotes, Shayari, Images मिलने वाले है।
मिट्टी को क्षरण होने से नहीं बचाओगे,
तो खाने के लिए अन्न कहां से पाओगे?मिट्टी से है जीवन अपना,
इसकी सुरक्षा मेरा सपना।धरती की खोई शक्ति को फिर से हम बढ़ाएंगे,
इस दुनिया को लाखों पेड़ों से सजाएंगे।ऊपजाऊ मिट्टी देती है पेड़ों को जान,
पेड़ देते हैं मानव तन को प्राण।
Save Soil Movement Shayari in Hindi
मिट्टी की पकड़ ही मज़बूत होती है,
संगमरमर पर तो हमनें हज़ारों को फिसलते देखा है।मिट्टी है इस धरती का बिछौना,
इसे प्रदूषित करके हमको पड़ेगा रोना।मिट्टी बनी है मुश्किल से,
ये कहूं मैं तुम सब से।मिट्टी का हम बदलेंगे स्वरूप,
क्योंकि मिट्टी है मज़बूती का सबूत।याद रखों सुरक्षा जीवन का अर्थ है,
इस मिट्टी के बिना ये जीवन व्यर्थ है।
Save Soil Movement Status in Hindi
इस धरती में काफी कुछ समाया है,
इसलिए ये धरता हमारी मां है।धरती को सजानें में हम सबका हाथ हो,
मिट्टी को बचानृं में हम सबका साथ हो।आगे आकर हम मिट्टी को प्रदूषण से बचाएंगे,
फिर से इस पावन धरती को हरा-भरा बनाएंगे।
Save Soil Movement Caption in Hindi
मिट्टी में जब तक हल चलेगा,
तब तक हर आँगन बचपन खेलेगा।ऊपजाऊ मिट्टी से जब तक मिलेगा अन्न,
तब तक तन-मन-जीवन सब रहेगा प्रसन्न।जल बचा कर कल संवारें
मिट्टी बचा कर जीवन संवारें।
मृदा बचाओ आंदोलन आवश्यक क्यों है?
हमारे जीवन में मिटटी की कितनी जरुरत है हम सभी ये बात बखूबी जानते है। मिटटी या मृदा अनेक प्राणियों के जीवन के लिए आयश्यक है, मिटटी की सहायता से कृषि संभव हो पाती है जोकि हमारे जीवन संचालन के लिए बहुत जरुरी है। एक रिपोर्ट से पता चलता है की 52% कृषि योग्य मृदा पहले ही ख़राब हो चुकी है, इसी बात को ध्यान में रखकर सद्गुरु जी ने मृदा बचाओ (Save Soil) आंदोलन की शुरुआत वैश्विक स्तर पर की, जिसे दुनियाभर से सभी लोग एक साथ आकर इस संकट को दूर कर सके। मिटटी की खराबी से खाद्य संकट, पानी की कमी, जैव विविधता का नुकसान, जलवायु परिवर्तन आदि जैसी समस्याएं आ सकती है।
एलियंस फैक्ट्स और कोट्स Alien Facts and Quotes in Hindi