नमस्कार दोस्तों चावल यानी की rice कोट्स शायरी और स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। हमारे देश में सबसे ज्यादा चावल की खपत होती है। भारत के नक्शे में यदि देखा जाए तो चावल की खेती कई जगह देखने को मिलती है। राजा महाराजा के जमाने से लेकर आज तक रात के खाने में चावल जरूर रखा जाता है। यदि आप राजा महाराजा के घर जाते हैं तो वहां पर आप देख सकते हैं कि चावल से बने कई सारे व्यंजन देखने को मिलते हैं जैसे की बिरियानी वेज पुलाओ और अलग-अलग प्रकार के महंगे मसालों के साथ शाही खाना देखने को मिलता है।
लौकी पर शायरी स्टेटस कोट्स | Lauki (Calabash) Shayari Status Quotes in Hindi
Rice (Chawal) Quotes in Hindi
चावल केवल राजा महाराजा के यहां नहीं बनते हैं बल्कि एक आम आदमी के यहां भी बनाया जाता है। फर्क होता है तो सिर्फ दाम का और चावल की क्वालिटी का। क्योंकि एक गरीब आदमी जो चावल खाता है उसे टूटा हुआ चावल कहां जाता है। और एक मिडिल क्लास फैमिली जो चावल खाती है वह बासमती चावल होता है या फिर सस्ते दाम वाला चावल होता है। हम जब बीमार होने पर खिचड़ी खाते हैं तो वह भी चावल से बनाई जाती है लेकिन उस में दाल भी मिलाई जाती है।
आसमां में तारों को पसरा देख
मासूम बोला
माँ देखो ना
चावल के दाने थाली में बिख़रे हैंमैं छोटू हूँ
बच्चा नही
मैं अपने घर का निवाला हूँ
मुठ्ठी में बन्द थोडा चावल हूँ
माँ का दुलारा हूँमाना! बम्ब हो
पटाका हो
पटोला हो
मगर क्यों रहती हो
इतनी नकचढ़ी।।
सुनो! बिना तारिफ के
तुम वैसी ही हो
जैसे- होती है
बिना चावल के कढ़ी
Rice (Chawal) Status in Hindi
आज खाने में चावल नहीं
बस रोटी पकायी है
दो diन की रोटी आख़िर बड़ी
मेहनत से मिलती है।चल शुरू करते हैं यादों का तराना।
बुनते हैं ख्वाबों का हर एक दाना।“धागों को सहेजे बगैर
वह चादर नहीं बुन सकता”“जरुरी नहीं के प्यार करने वाले
ताजमहल ही बनाये
मियाँ कोई ऐसा भी हो
जो राजमा चावल भी तो बनाये”
Rice (Chawal) Shayari in Hindi
“भूक सबकी मुठ्ठीभर चावल की है
बाकी सब तो भ्रम है”तुम्हारी अदायें दाल से भी ज्यादा
मसालेदार हो चली है
और मै हूं कि एकदम सादा ही रह
गया चावल की तरह
चावल पर शायरी हिंदी में
आज बाजार में काफी सारे लोग होलसेल के दाम में चावल खरीद कर अच्छे पैसे कमा रहे हैं। कई सारे घरों में दिन में दो बार चावल खाया जाता है एक बार दोपहर के समय और एक बार रात के समय। वैसे तो बोला जाता है कि चावल खाने से इंसान मोटा हो जाता है लेकिन कई बार चावल का पानी हमारे सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। हमारे देश में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि जल्दी पतला होना चाहते हैं उनके लिए रोटी खाना ज्यादा बेहतर माना जाता है और चावल वह नाम का खाते हैं।
टमाटर पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Tomato (Tamatar) Shayari Status Quotes in Hindi
तू चावल सी हो चली है
जिसे देखो
राजमा, दाल, कढ़ी, छोले बन
तुझसे मिलता जाता है
और मैं घुन सा तुझे
प्यार से खाता हूँ
तेरा होते हुए भी
बाहर निकाल दिया जाता हूँओखली संग मूसल का संगीत
पसीने की बूंदे
गहरी होती श्वांसें
और तुम मां
तुम्हारा ओखली में
धान संग मूसल से
भीतर का संताप कूटना
खिलखिलाना फिर
जैसे हुई ना हो बात कोई
झांक ओखली में फिर
करना बातें खुद से ही
क्या सच में इतना आसान था मां
ओखली से चावल के दानों
संग तुम्हारे अपने संतापों का छिटकना
चावल पर स्टेटस हिंदी में
छत कहां थी नसीब में उन्हें
फुटपाथ को ही जागीर समझ बैठे
गीले चावल में शक्कर क्या गिरी
बच्चे उन्हें खीर समझ बैठे“चीनी और चावल”
का नाम बदल कर
“जामुन और करेला”
कर दो।
शायद डायबिटीज़ वाले
खा पाएं।हर प्यार की कहानी के अंजाम
अलग होते है
कहीं आँसू तो कहीं कुमकुम ओर
चावल होते हैदाल चावल से गुज़र रही थी
हमारी ज़िन्दगी
तुम आम के अचार के
तरह आये ज़ायका ही बदल गया
चावल पर कोट्स हिंदी में
सरकार दारू बेच कर
चावल देगी
और
इन्सान चावल बेच कर
दारू ख़रीदेगामैं रहती हूँ वहाँ जहाँ
चावल आज भी महँगा है
भूख अब तक सस्ती हैपूजा खीर या टीका
बिन चावल सब फ़ीकाचावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक
मिठाई ओर खुशियों की बौछार
बहनो का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहारमां के हाथों से बने दाल चावल में जो
स्वाद है वो दुनिया
की महंगी से महंगी डिश में कहाछत कहाँ थी नसीब में
फुटपाथ को जागीर समझ बैठे
गीले चावल में शक्कर क्या गिरी
बच्चे खीर समझ बैठे ।।“आज भी तेरी ठोकर का इन्तजार हैं
उस चावल से भरें हुयें लोटे को”“सोचा तो था चावल से भरें लौटे को
मगर नादां थी
दिल को ठोकर मार गई”“मेरी दाल चावल सी ज़िन्दगी में
आम के अचार सी आयी वो
और फिर बावरी ने
सारा ज़ायका ही बदल दिया”“भात घलो रिहिस भईया वहू ह
पातर पातर
सब ल रपोट के खाहो पतरी
होगे पूरा चातर
खोवा मिठई”
चावल से जुड़ी काफी सारी बातें आज हम कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में काफी सारे लोग ऐसे भी है जोकि चावल के 1 दाने से अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। यानी कि चावल के दाने पर आप किसी का नाम भी लिख सकते हैं और अपने पार्टनर और जीवन साथी को उपहार में भी दे सकते हैं। हमारी आज की जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए मुख्य रूप से क्या क्या दिया गया है चलिये जान लेते हैं। rice कोट्स शायरी और स्टेटस ये सब आज की जानकारी में दिया गया है।
मोमोज़ प्रेमियों के लिए शायरी | Momos lovers Shayari Status Quotes and Captions in Hindi for Foodies