Home शायरी परिणाम (रिजल्ट) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस | Result Quotes Shayari...

परिणाम (रिजल्ट) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस | Result Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, जब हम कोई परीक्षा देते है तो उसके परिणाम आने से कुछ घंटे पहले दिल की धड़कने बढ़ने लगती है।  ऐसा सबके साथ ही होता होगा। जब परीक्षा का परिणाम आता है तो उसमे कुछ छात्र पास हो जाते, कुछ फेल हो जाते है और कुछ ऐसे भी होते है जो परीक्षा में टॉप करते है। ऐसे में परीक्षा का परिणाम या रिजल्ट का असर उन बच्चो पर सबसे ज्यादा होता है जो एग्जाम में फेल हो जाते है। फेल होने का असर सीधा उसके दिमाग पर पड़ता है, ऐसे में कभ-कभी कुछ बच्चे आत्महत्या भी कर लेते है।  ऐसे बच्चो के लिए आवयश्यक है की वो धैर्य और साहस से काम ले। ऐसी कड़ी में आज के इस लेख में हम आपके लिए Result Quotes, Shayari, Status, Thoughts, Image, Photo आदि लाये है।

एग्जाम स्टेटस शायरी कोट्स कोट्स | Exam Status Shayari Quotes Image in Hindi

Best Collection of Result Quotes Shayari Status Thoughts Caption Image Photo in Hindi for All Students Exams | परिणाम (रिजल्ट) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस हिंदी में

Result Quotes Thoughts Image Photo in Hindi

परीक्षा का रिजल्ट कुछ भी हो माता-पिता को अपने बच्चे को सपोर्ट करना चाहिए, खासकर उन बच्चो के माता-पिता को जिसका बच्चा परीक्षा परिणाम में फेल हो गया है। उनको अपने बच्चो को समझना चाहिए की अंक जिंदगी में ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होते, इसके बजाय महत्वपूर्ण होता है कोशिश। फेल होने का मतलब जीवन में असफल होना नहीं होता। ऐसा अक्सर परीक्षा मे फेल हुए बच्चो को कोसा जाता है बल्कि इसकी जगह उनका साथ देना चाहिए, और उन्हें कहना चाहिए आज को भूलकर आगे के बारे में सोचो। ऐसे ही परीक्षा में फेल हुए बच्चो के मोटिवेशन के लिए आपको इस आर्टिकल में Result Quotes, Shayari, Status, Thoughts, Image, Photo आदि मिलने वाले है।

एंटरप्रेन्योर और एंटरप्रेन्योरशिप क्या है ? | Entrepreneur & Entrepreneurship Quotes Shayari Status Caption in Hindi

जिंदगी में परिणाम अच्छा चाहते हो,
तो जी लगाकर पढ़ा करो दोस्तों,
क्योंकि जब वक़्त इम्तिहान लेता है
तो पढ़ने का भी वक़्त नहीं देता है.

रिजल्ट चाहे पास का हो या फेल का हो,
ये हमें यह बताता है कि मेहनत और
करनी चाहिए। जीवन में बेहतर करने के
उम्मीद को बढ़ाता है रिजल्ट।

जीवन का अंतिम परिणाम मृत्यु है,
फिर डर किस बात का, फिर भय
किस बात का. कई बार परिणाम
इच्छा अनुसार नहीं होता है लेकिन
परिश्रम और लगन से ही इंसान की
सारी इच्छाएं पूरी होती है.

खराब रिजल्ट देखकर जीवन में
कभी कोई गलत कदम मत उठाना,
मार्कशीट तो इक कागज का टुकड़ा है,
लेकिन आप किसी के जिगर के टुकड़े हो.

Result Shayari Image Photo in Hindi

स्कूल और कॉलेज की परीक्षा
पास करना आसान होता जा रहा है.
लेकिन सरकारी नौकरी की परीक्षा
पास करना उतना ही कठिन होता
जा रहा है.

अच्छे रिजल्ट लाने के लिए बातों से नहीं,
किताब के साथ जगकर रातों से लड़ना पड़ेगा।

एक परीक्षा का परिणाम आपकी
पूरी जिंदगी Decide नहीं कर सकता।

हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखने से
जीवन में बेहतर परिणाम मिलते है…!!!

इतिहास गवाह है कि
एग्जाम और रिजल्ट से
ज्यादा डर रिश्तेदारों के
बेहूदे सवालों से लगता है.

परिणाम (रिजल्ट) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस हिंदी में

विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकाने के लिए,
एक संकल्प ही काफी है
अच्छे रिजल्ट लाने के लिए.

तलवार की धार से,
ना गोलियों की बौछार से,
रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा डर लगता है
पिताजी के फटकार से.

एग्जाम तो सबके अच्छे जाते है,
ना जाने रिजल्ट क्यों खराब आते है.

प्रयत्न दिखा कर नहीं, छुपाकर करिये
क्योंकि लोग आपकी परीक्षा नहीं, रिजल्ट देखते है.

रिजल्ट देखते रहे हम ऐतबार होने तक,
सहमे से देखते रहे ख़्वाबों को उनके फरार होने तक और
इतनी गजब की खेली UPSC ने वो Scaling की बाजी कि हम
अपनी जीत समझते रहे अपनी हार होने तक.

आपको रिजल्ट मिल सकते है,
या बहाने, लेकिन दोनों नहीं।

सफलता मिलने तक फिजूल की
बाते ना करें। क्योंकि हर कोई
आपका रिजल्ट देखता है…
मेहनत नहीं…!!!

आपका स्वास्थ्य, धन, स्थिति,
प्रदर्शन, क्षमता और दृष्टिकोण
आपके निर्णयों के परिणाम है.

जीवन के परिणामों से पता चलता है,
आपके निर्णय लेने का कौशल।

वो इश्क़ ही क्या जो
10वीं और 12वीं का
रिजल्ट खराब ना कर दें.

परीक्षा का परिणाम सभी के लिए बहुत आवशयक होता है, क्योकि परिणाम ही बच्चो का आने का भविष्य बताता है की वो कहा जायेगा। परिणाम में ज़्यदातर बच्चे पास हो जाते है, वही कुछ बच्चे किसी वजह से फेल भी हो जाते है। ऐसे में फेल हुए बच्चो को समाज में कोसा जान लगता है, जिसे उनकी मानसिक हालत ख़राब हो जाती है और ऐसे में कुछ बच्चे गलत कदम उठा लेते है। ऐसे समय में उन्हें अपनों के सहारे की जरुरत होती है। एग्जाम में फेल होने का मतलब जीवन में असफल होना नहीं होता। जीवन में आपको गिरने के बाद संभलने का मौका मिलता है, ऐसे में बच्चो को कोई भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए बल्कि संयम के साथ फिर से कोशिश करनी चाहिए।  ऐसी संदर्भ में आपको इस आर्टिकल में Result Quotes, Shayari, Status, Thoughts, Image, Photo आदि मिलने वाले है।

कार्टून शायरी स्टेटस कोट्स|  Cartoon Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp &; Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here