Home शायरी लालच Quotes in Hindi | Greed (Lalach) Shayari in Hindi | Paise...

लालच Quotes in Hindi | Greed (Lalach) Shayari in Hindi | Paise Ki Lalach Shayari

नमस्कार दोस्तों हमारे आज की जानकारी में लालच कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। इंसान की फितरत ऐसी होती है कि वह हर एक चीज में और हर एक उम्र में लालच करना नहीं छोड़ता है। यदि हमें कोई जना एक पैसे की मदद करता है तो हमें लगता है कि और भी पैसा हमें मिलना चाहिए। यानी कि इंसान किसी भी प्रकार का मेहनत नहीं करना चाहता है और सिर्फ लालच करना चाहता है। कई लोगों जानबूझकर लालच करते हैं। काफी सारे लोग अनजाने में भी लालच करते हैं। कुछ लोगों की लालच करने की आदत भी होती हैं।

Best Collection of Greed (Lalach) Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Reels Twitter Reddit | लालच शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Greed (Lalach) Quotes Shayari Status in Hindi

लेकिन आप सभी को बताना चाहते हैं कि लालच करने से कभी कोई फायदा नहीं होता है। क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जो एक बार इंसान के शरीर में बस जाती है तो उसको बाहर निकालना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। लालची आदमी कहीं ना कहीं क्रोध का भी शिकार हो जाता है। और वह अपने लालच में आकर घर परिवार वालों को भी लूटने से पीछे नहीं हटता है। लेकिन यदि किसी का भला करने के लिए लालच की जाए तो यह कोई बुरी बात नहीं होती है।

“कितनी आसान थी जिन्दगी तेरी राहें,
मुश्किलें हम खुद खरीदते है,
और कुछ मिल जाए तो अच्छा होता,
बहुत पा लेने पर भी यही सोचते है !!”

“मेरी औकात से बढ़कर मुझे
कुछ न देना मेरे मालिक,
क्यूंकि जरुरत से ज्यादा रौशनी भी
इन्सान को अँधा बना देती है !!”

“जिन्दगी को प्यार करने,
और उसके लिए लालची होने के बिच
एक बहुत बारीक रेखा है !!”

“लालच त्याग दो,
सुखी रहोगे !!”

“अज्ञानता और लालच ही संसार में
दुःख के दो प्रमुख कारण हे !!”

“ज़रूरतें आती है और चली जाती है,
लेकिन लालच एक बार आता है,
और हमेशा के लिए घर कर जाता है,
फिर वो हमारे साथ ही जाता है !!”

“लालच का अंत,
या लालच में अंत,
या लालच से अंत !!”

“धनाढ्य होने के बाद भी यदि
लालच और पैसों का मोह है,
तो उससे बड़ा गरीब
और कोई नहीं हो सकता है,
प्रत्येक व्यक्ति लाभ की
कामना करता है,
लेकिन उसका विपरीत शब्द
अर्थात भला करने से दूर भागता है !!”

लालच शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

हमारी आज की जानकारी में लालच Quotes in Hindi, Lalach Shayari in Hindi और Paise Ki Lalach Shayari दिए गए हैं। इंसान की लालच उसके जरूरत के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। यदि आपको अपने जीवन में पैसे की कमी है तो तो आपको पैसे की लालच होती हैं और यदि आपको रोटी की कमी है तो आप को रोटी के लालच होती हैं। यदि प्यार की कमी है तो प्यार की भी लालच हो सकती हैं। यह भी एक बहुत बड़ी सच्चाई है कि हर लालची इंसान बुरा नहीं होता है क्योंकि हर कोई अपने स्वार्थ के लिए लालच नहीं करता
है।

Best Collection of Greed (Lalach) Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Reels Twitter Reddit | लालच शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

आज रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर !!

झूठ, लालच और फरेब से परे है,
खुदा का शुक्र है की आईने आज भी खरे है !!

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया !!

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया !!

“अहंकार, क्रोध और लालच, इंसान की काबिलियत खा जाते है !!”

“जरा से लालच के खातिर, कुछ लोग गद्दारी पे उतर आते है !!”

“जवानी के लालच में बचपन गया, अब अमीरी की लालच में जवानी जा रही है !!”

यदि आपने अपने जीवन में कभी भी किसी भी चीज को लेकर लालच की है तो आप अपने दोस्तों या फिर परिवार वालों से माफी मांग सकते हैं। और यदि किसी को लालच मांगने की बुरी आदत है तो आप हमारी जानकारी उसके साथ में शेयर कर सकते हैं। जैसा कि हम देख सकते हैं की इंसान को सोने की लालच होती है और उसके साथ मे ऐसा होता है कि उसके आसपास की हर एक चीज सोने की बन जाती है। यानी कि लालच के चक्कर मे इंसान अपने आसपास की खूबसूरत चीज को खो देता है और फिर बाद में उसे अपनी लालच की आदत पर पछतावा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here