आज मनोविज्ञानपर बेस्ट कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। मनोविज्ञान समाज एक ऐसा समाज है जोकि हमारे जीवन मे विभिन्न तरीके से योगदान देता है। दुनिया में ऐसे बहुत सारे मनोविज्ञान विकल्प की जरूरत है जिससे युवा पीढ़ी में सुधार आ सकता है। इनमे सबसे जरूरी मनोविज्ञान विकल्प है बाल मनोविज्ञान। बाल मनोविज्ञान के माध्यम से हम युवा पीढ़ी की सोच और उनकी हरक़तों को समझ सकते हैं। आज की युवा पीढ़ी फैशन की तरफ ज्यादा दौड़ती है, और ऐसे में वह अपने संस्कृति को भूलकर कुछ नया और अजीब करने के बारे में सोचने लगती है।
मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) क्या है ?
बहुत से युवा पीढ़ी ऐसा सोचती है कि बाल मनोविज्ञान से उनका सिर्फ आजादी खत्म हो सकती है। लेकिन यह सोच गलत है, क्योंकि बाल मनोविज्ञान के माध्यम से कल के भविष्य को सुधारा जा सकता है। आज के जीवन मे हम देखते है कि युवा पीढ़ी गली मोहल्ले में कई प्रकार के नशे का सेवन करते हैं। इसका मतलब युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर चली जा रही है। तरक्की के रास्ते को छोड़ गलत रास्ते पर दौड़ी चली जा रही है। मनोविज्ञान एक ऐसा इलाज है जिसके माध्यम से हम किसी के भी दिमाग को आसानी से पढ़ सकते हैं।
Psychology Shayari Status Quotes Shayari in Hindi
मनोविज्ञान की जरूरत सबसे ज्यादा शहर में रहने वाले लोगों को होती है। ऐसा इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि शहर में रहने वाला हर एक प्राणी उदासी और टेंशन से घिरा रहता है। जबकि शहर में गाँव से ज्यादा जरूरत की सुविधा मौजूद हैं लेकिन फिर भी शहरी इंसान 24 घंटे तनाव, उदासी, अवसाद से घिरा रहता है। इसके मुकाबले में गाँव का आदमी टेंशन मुक्त जीता रहता है। मनोविज्ञान सब्जेक्ट की बात करे तो यह बहुत अच्छा सब्जेक्ट होता है। एक बार जो भी मनोविज्ञान सब्जेक्ट को पढ़ता है तब उसे एहसास होता है कि हम आएदिन हर एक चीज करने में मनोविज्ञान का इस्तेमाल करते हैं।
सबका अलग-अलग मन, मनोविज्ञान,
सोच, समझ, विचार और नजरिया होता है,
किसी का जीवन समुंदर की तरह खारा
तो किसी का जीवन मीठा दरिया होता है.
तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है बहोत,
मोहब्बत वोहब्बत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी
आंखों के बारे में क्या जानते हो?
ये ज्योग्राफियाँ, फ़लसफ़ा, साइकोलोजी,
साइंस, रियाज़ी वगैरह
ये सब जानना भी अहम है
मगर उसके घर का पता जानते हो?
Tehzeeb Hafi
परस्नातक हो तुम मनोविज्ञान से,
तुमने पढ़ाई की होगी दिलों जान से,
फिर तुम क्यों नहीं समझ पाई
मेरे दिल की बात को अपने ज्ञान से.
जिंदगी जब तुमसे नाराज होगी
तभी नए सफर की आगाज होगी।
मनोविज्ञान पढ़ने वाला अपने मन की समझता होगा,
क्या उसे भी जीवन में किसी प्रकार का तनाव होता है?
कुछ पत्नियाँ इस कदर मनोवैज्ञानिक होती है,
कि बिना कहे पति की हर हरकत को समझ लेती है.
व्यवहार और अनुभव का जो ज्ञान होता है,
वही तो हकीकत में मनोविज्ञान होता है.
चाहे किसी बच्चे को समझाना हो या फिर बडे को कोई बात मनमानी हो हर जगह विशेष तौर पर मनोविज्ञान का इस्तेमाल किया जाता है। हमने जितना भी मनोविज्ञान के बारे में जाना इस बात को ध्यान देते हुए आज यहाँ पर बेस्ट मनोविज्ञान शायरी और मनोविज्ञान स्टेटस दिए गए हैं। इन सभी को आप ऑनलाइन साझा कर सकते हैं। मनोविज्ञान से जुड़े बहुत से सेमिनार होते रहते हैं। आप चाहे तो अपनी और जानकारी बड़ाने के लिए इस प्रकार के मुफ्त सेशन में जा सकते हैं। हमे उम्मीद है कि आपके दिल को किसी भी प्रकार की चोट नही पहुँची होगी। यह जानकारी अच्छी लगी है तो रिश्तेदारों में साझा करें।