हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं प्रेग्नेंट प्रेग्नेंसी शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में, इस आर्टिकल में आपको इंटरनेट की चुनिंदा गर्भावस्था पर शायरी, गर्भवती स्त्री पर शायरी, गर्भावस्था स्टेटस पढ़ने को मिलने वाले हैं। हर एक लड़की के लिए मां बनने का एहसास काफी खास होता है, इस दुनिया में एक बच्चे को लाने के लिए 1 माँ काफी दर्द झेलती है। बच्चा स्वस्थ पैदा होए माँ अपने बच्चे के लिए हर एक वो चीज खाती और करती हैं, जो बच्चे के लिए लाभदायक साबित हो। जैसे कि अच्छा सोचना, अच्छी चीजें पढ़ना ताकि बच्चे का मानसिक विकास अच्छे से हो। यह सत्य है कि काफी औरतों को पढ़ना पसंद नहीं होता लेकिन इसके बावजूद, एक मां अपने बच्चे के लिए रोजाना अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ती है, अगर आप भी प्रेग्नेंट है तो आपको भी अच्छी किताबें पढ़ना चाहिए।
जो व्यक्ति एक महीना को कमजोर समझते हैं, उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि एक बच्चे को जन्म देते हुए एक महिला को कितना दर्द होता है ? दोस्तों आपको बता दे की जब एक महिला एक बच्चे को जन्म देती है तो इस दौरान महिलाओं को 12 डेसीमल दर्द होता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि 10 डेसीमल दर्द होने पर एक पुरूष की मृत्यु हो जाती है। इसी से आप अनुमान लगा सकते हैं कि एक महिला को बच्चे को जन्म देते समय कितना दर्द सहन करना पड़ता है।
अगर आप एक पति है और आपकी पत्नी इन दिनों गर्भवती है, तो आप अपनी पत्नी का प्रोत्साहन हमारे द्वारा दी गई प्रेग्नेंट प्रेग्नेंसी शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल करके उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। अन्य दिनों के मुकाबले आपको अपनी पत्नी की इन दिनों ज्यादा देखभाल रखनी चाहिए, क्योंकि आपकी देखभाल के बदौलत ही एक स्वास्थ्य बच्चा जन्म लेगा। आपको अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखना चाहिए, जिसके लिए आप हमारे द्वारा दी गई शायरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोड इत्यादि मिलने वाले हैं जैसे कि Pregnant Shayari, Pregnant Status, Pregnant Quotes, Pregnancy Shayari Shayari, Pregnancy Status, Pregnancy Quotes, प्रेग्नेंट शायरी, प्रेग्नेंट कोट्स, प्रेग्नेंट स्टेटस, प्रेगनेंसी शायरी, प्रेगनेंसी स्टेटस, प्रेगनेंसी कोट्स, गर्भावस्था पर शायरी, इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते हैं।
Pregnancy & Pregnant Shayari in Hindi
माना वो शरीर से नाजुक और चेहरे से प्यारी है,
पर नौ महीने बच्चे को पालना एक बड़ी जिम्मेदारी है.
एक पिता गर्भ धारण नहीं करता है लेकिन वो दिल, दिमाग और आत्मा में उस दर्द और परेशानी को महसूस करता है.
Pregnancyजब एक बच्चे का जन्म होता है, तभी एक माँ का भी जन्म होता हैं.
Pregnancy & Pregnant Quotes in Hindi
बिना देखे ही वो अपने बच्चे का ख्याल रखती है,
बच्चों के लिए माँ भी कितना त्याग करती है.
वक्त बीत जाता है पता नहीं चलता है… कब एक बेटा… बाप बन जाता है.
कितना प्यारा वह एहसास होता है, जब आपके अंदर एक मासूम सा दिल धड़कता है. जिसे आप बेहद प्यार करते है
Pregnancy & Pregnant Status in Hindi
किसी ने कहा था किसी से कुछ न कहना,
लगे चोट दिल पर तो खामोश रहना,
जहाँ चोट खाना वहीं मुस्कुराना,
मगर मुस्कान ऐसी अदा से की रो दे जमाना.
पति जब पत्नी को दिल देता है तो वह बदले में दिल का टुकड़ा देती है.
गर्भावस्था (प्रेगनेंसी और प्रेग्नेंसी) पर शायरी
एक बच्चे को जन्म देने के लिए
एक माँ नौ माह तक दर्द सहती है,
कितनी फिजूल की है ये दुनिया
जो औरत को कमजोर कहती है.
एक बच्चे को माँ नौ महीने अपने पेट में रखती है, तीन साल तक बाहों में और पूरी जिन्दगी अपने दिल में रखती है.
एक पिता की भूमिका बच्चे के जन्म के समय शुरू नहीं होती है, यह तब शुरू होती है जब माँ गर्भवती होती है.
गर्भावस्था (प्रेगनेंसी और प्रेग्नेंसी) पर स्टेटस
खून देकर नौ महीने सींचती है वह अपने बदन में,
तब जाकर कहीं एक फूल खिलता है इस चमन में.
अब मेरे अंदर एक दूसरा छोटा सा दिल धड़कता है. खुश होती हूँ और ढेरों सपने सजोती हूँ.
माँ का अपने बच्चे के प्रति प्रेम सच्चा ही होता है. बिना देखा, बिना जाने, बिना समझे ही प्रेम करती है माँ.
गर्भावस्था (प्रेगनेंसी और प्रेग्नेंसी) पर कोट्स
गर्भावस्था एक औरत का पूर्ण श्रृंगार है,
कुदरत का दिया यह सबसे खूबसूरत उपहार है.
इक जिस्म में दो जान होती है, ‘माँ’ कितनी महान होती है.
बड़े होने पर कोई पूछे आप कहाँ से आयें है. तो आप कह सकते है – ‘स्वर्ग’.
दुनिया में पैदा होने वाला हर बच्चा भगवान की एक नई सोच है, एक नई-ताजा और उज्ज्वल सम्भावना है.
हम आशा करते हैं कि आपका आने वाले बच्चा स्वास्थ्य पैदा होये, साथ ही साथ हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई बातें जरूर पसंद आई होगी और आपको आर्टिकल में दी गई प्रेग्नेंट प्रेग्नेंसी शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पसंद आये है, तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं, जो इन दिनों प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रहे हैं। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।