नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं व्यावहारिक सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि जो हिंदी में होने वाले है। जैसा कि आप सभी को मालूम है प्रैक्टिकल को हिंदी में व्यवहारिक (Vyavharik) कहा जाता है, आप रोजमर्रा की जिंदगी में यह शब्द काफी बार सुनते है, और अक्सर यही कहा जाता है की जीवन में हर किसी को प्रैक्टिकल रहना चाहिए, तो चलिए ऐसा क्यों कहा जाता है ? इसके बारे में थोड़ा जानने का प्रयास करते है।
डॉलर पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Dollar Quotes Shayari Status Caption Images in Hindi
Practical (प्रैक्टिकल) Quotes & Shayari, in Hindi
दरसल व्यवहारिक यानी प्रैक्टिकल होना जीवन में इसलिए जरूरी है जो कुछ हम अपने जीवन में प्रैक्टिकल करते हुए हमारे हमेशा काम आता है, वही दूसरी और कोई कभी भी चीजों को प्रैक्टिकल नहीं करता तो हमेशा उसे आगे जा कर दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है, यही एक मुख्य कारण है।
ज्यादातर जल्दबाजी में लिया गया निर्णय
पछतावे का कारण बनता है, इसलिए जीवन में
निर्णय सोच-समझकर ले. क्रोध में, उदासी में,
दुःख में लिए गए निर्णय गलत साबित होते है
जिनका खामियाजा बाद में उठाना पड़ता है.स्वयं को शारीरिक रूप से चुस्त-तंदुरूस्त रखे
और इसके लिए पूरी कोशिश भी करें।
खुद के ऊपर आलस्य को हावी मत होने दें।
क्योंकि आप जीवन में जो लक्ष्य बनाएंगे
उन्हें पाने के लिए फिट और स्वस्थ्य रहना
बहुत ही जरूरी है.इस तकनीकी युग में आप खुद को
मोबाइल और लैपटॉप के एक निश्चित
दायरें में कैद ना करें। ज्यादा से ज्यादा
लोगो से मिले और उनसे दोस्ती करें।
इससे लोगो का व्यवहार समझने में
बड़ी मद्त मिलती है। विभिन्न प्रकार
के लोगो से मिलने से ज्ञान और अनुभव
बढ़ता है.विवाह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है,
भावनाओं में बहकर विवाह करने का
फैसला कभी ना लें. क्योंकि परिवार को
चलाने के लिए पैसों की महत्वपूर्ण
भूमिका होती है.यदि आप डरते रहेंगे तो आपकी जिंदगी
के फैसले कोई दूसरा ही लेता रहेगा।
यानि आप दूसरों के हाथ की कठपुतली
बन कर रह जायेंगे।
Practical (प्रैक्टिकल) Status & Caption in Hindi
बुजुर्गों के पास बैठे, उनसे बात करें
और समय-समय पर सलाह भी लें।
क्योंकि उन्हें जिंदगी के जो अनुभव है
वे किसी भी किताब में नहीं लिखे हुए है।
उनकी बातें गौर से सुने और उनपर
अमल करने की कोशिश करें।सलाह सबसे विनम्रता पूर्वक लें,
लेकिन निर्णय स्वयं लें।
अगर गलती या नुकसान होता है,
तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लें। तभी
आप अपनी गलतियों और हार से
सीखकर जीवन में आगे बढ़ पाएंगे।यह जीवन का सत्य है –
जो ज्यादा बोलते है,
वे काम कम करते है,
और जो काम ज्यादा करते है
वे बोलते कम है।कम बोलना अच्छी बात है,
लेकिन इतना भी कम ना बोलें
कि लोग उसका गलत मतलब
निकाल लें। जीवन में संतुलन
बहुत आवश्यक है।पैसा कमाना आसान है
यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार है,
मेहनत करना आसान है
यदि आप सीखने के लिए तैयार है,
सीखना आसान है
यदि आपमें विनम्रता और धैर्य है।
व्यवहारिक (Vyavharik) सुविचार और शायरी हिंदी में
वही जब कभी लड़की की पसंद और नापसंद की बात आती है तो अक्सर लड़कियां भी प्रैक्टिकल लड़कों को पसंद करती है, दरअसल लड़कियां ऐसे लड़कों को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह अपने जीवन में हर चीजों को प्रैक्टिकल करके देखते हैं जो कि बेहद रोमांचक और मनोरंजन से भरा होता है जो लड़कियों को कहानी पसंद आता है। यही कारण है की कुछ लड़के कभी दोस्त नहीं बना पाते।
दुश्मनों से ईर्ष्या करके अपने
समय और ऊर्जा को नष्ट ना करें।
बल्कि एकाग्र चित होकर सफल
बनने का प्रयास करें। आपकी सफलता
ही आपके दुश्मनों पर आपकी विजय है।युवाओं को इतना जरूर पढ़ना चाहिए
कि उन्हें जीवन में पछताना ना पड़े कि –
काश !!! थोड़ा और पढ़ाई कर लिया होता
तो आज मैं कामयाब होता।भूतकाल की चिंता और दुःख का
बार-बार स्मरण करने से वर्तमान
और भविष्य बर्बाद हो जाता है।
वर्तमान समय का सदुपयोग ना करने
से भविष्य बर्बाद हो जाता है।
व्यवहारिक (Vyavharik) स्टेटस, कोट्स और कैप्शन हिंदी में
कुछ भी चीज प्रैक्टिकल करने में रिस्क जरूर होता है, लेकिन वह रिस्क आपको आगे जाकर सफलता दिलाता है, लेकिन आजकल के युवा रिस्क लेने से बहुत कतराते हैं यही कारण है कि वह सफल नहीं हो पाते। स्कूल में भी यही सिखाया जाता है कि हमने जो को स्कूल में सीखा है उसे प्रैक्टिकली करके जरूर देखें, ताकि आप उस चीज को असल में सिख सके।
दुश्मनों से ईर्ष्या करके अपने
समय और ऊर्जा को नष्ट ना करें।
बल्कि एकाग्र चित होकर सफल
बनने का प्रयास करें। आपकी सफलता
ही आपके दुश्मनों पर आपकी विजय है।युवाओं को इतना जरूर पढ़ना चाहिए
कि उन्हें जीवन में पछताना ना पड़े कि –
काश !!! थोड़ा और पढ़ाई कर लिया होता
तो आज मैं कामयाब होता।भूतकाल की चिंता और दुःख का
बार-बार स्मरण करने से वर्तमान
और भविष्य बर्बाद हो जाता है।
वर्तमान समय का सदुपयोग ना करने
से भविष्य बर्बाद हो जाता है।
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि हमारे जीवन में चीजों को प्रैक्टिकल करना कितना जरूरी है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। अगर हर विषय पर आप सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि पढ़ना चाहते है तो आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।