Home शायरी पराठे पर शायरी स्टेटस स्लोगन | Paratha Shayari Status Quotes in Hindi

पराठे पर शायरी स्टेटस स्लोगन | Paratha Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी में पराठे पर कोट्स शायरी और स्टेटस (Paratha Shayari Status Quotes in Hindi) दिए गए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सर्दी का मौसम है और ऐसे में गरमा गरम चाय के साथ पराठे खाने का अलग ही मजा होता है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि ज्यादा तेल वाला पराठा भी हमारे सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लेकिन बहुत से पराठे ऐसे भी होते हैं जिसको खाने से हमारी सेहत में सुधार भी आ सकता है। सेहत की सुधार के लिए अजवाइन का पराठा या फिर राई का पराठा काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

मोमोज़ प्रेमियों के लिए शायरी | Momos lovers Shayari Status Quotes and Captions in Hindi for Foodies

We are Share Best Collection of Parathe (Paratha) Quotes Shayari Status Slogans Images in Hindi | पराठे पर शायरी स्टेटस स्लोगन कविता हिंदी में |

Paratha Shayari Status Quotes in Hindi

साथी ही साथ टमाटर का पराठा भी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यदि आप के शरीर में आय दिन एसिडिटी या फिर गैस की परेशानी होती रहती है तो ऐसे में अजवाइन का पराठा काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। हमारे देश में ज्यादातर पराठे को सर्दियों के मौसम में चटनी अचार या फिर शुद्ध देसी घी के साथ में सेवन किया जाता है। लेकिन आज के जमाने में बाजार में शुद्ध देसी घी मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है और इसीलिए शायद हम सभी लोग अमूल मक्खन के भी साथ में पराठा खाना पसंद करते हैं।

Health Care Tips in Hindi & तला हुआ खाने (Oily Food) के बाद करें ये काम, नहीं होगा सेहत को नुकसान

गर्मियों में आलू के पराठे का
असली स्वाद दही और गुड़ के
साथ आता है. कभी खा कर देखे
बहुत मजा आता है.

मैं उसे आलू के पराठे जैसा प्यार करता हूँ,
वो मुझे लौकी की सब्जी की तरह Ignore करती है.

ठंड में बीबी से पराठे बनाने के लिए बोल दो,
तो बीबी पराठे जैसा मुँह बना लेती है.

गरमा-गरम पराठे को देखकर
भूख इस कदर बढ़ती है कि हाथ
और जीभ दोनों ही जल जाते है.

जो महिलायें जागरूक होती है,
वो पति के लाख विनती करने पर
भी मूली के पराठे नहीं बनाती है.
क्योंकि इससे घर में वायु प्रदूषण की
समस्या बढ़ सकती है.

प्यार करो अच्छी बात है लेकिन
झूठ बोलना अच्छा नहीं लगता है,
प्रेमिका कितनी भी सुंदर हो लेकिन
जला हुआ पराठा अच्छा नहीं लगता है.

पराठे पर शायरी स्टेटस स्लोगन हिंदी में

यदि हम हरियाणा और पंजाब की बात करें तो इन इलाकों में पारंपरिक तरीके से पराठा बनाया जाता है और देश के कोने-कोने से लोग यहां पर पराठा खाने आते हैं। अगर आप भी पराठे का असली स्वाद चखना चाहते हैं तो पंजाब और हरियाणा आप सभी के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हमारी आज की जानकारी में आप सभी के मनोरंजन के लिए Paratha Shayari in Hindi, Paratha Status in Hindi, Paratha Quotes in Hindi और आलू पराठा शायरी दिए गए हैं।

Healthy Food for kids Indian Recipes In Hindi: Exam के समय में अपने बच्चो को खिलाए यह हेअल्थी फ़ूड

We are Share Best Collection of Parathe (Paratha) Quotes Shayari Status Slogans Images in Hindi | पराठे पर शायरी स्टेटस स्लोगन कविता हिंदी में |

तेरे इश्क़ का जादू दिल पर
इस कदर चल रहा है,
जैसे गर्म-गर्म पराठे पर
मक्खन पिघल रहा है.

जब रिश्तों में छाने लगे सन्नाटा,
तब चाय के साथ खाये आलू पराठा।

समानता लाना है तो
लड़कियों को सिखाएं कराटे,
और लड़कों को भी आना
चाहिए बनाना पराठे।

सुबह-सुबह पराठे के संग मिल जाएँ चाय,
इस कड़ाके की ठण्ड में आपकी क्या है राय.

किसी को सर्दियों में घर पर बुलाएं,
तो उसे आलू के पराठे जरूर खिलाएं।

पराठे से खुद को बचाना है,
क्योंकि अब वजन घटाना है.

यदि हम पराठे के अलग-अलग प्रजाति देखे तो हमारे देश में कई प्रकार के पराठे खाए जाते हैं जैसे कि आलू का पराठा पनीर का पराठा प्याज का पराठा गोभी का पराठा मूली का पराठा और मिक्स पराठा भी खाया जाता है। लेकिन ज्यादातर ढाबे पर आलू का पराठा ही देखने को मिलता है क्योंकि इसको बनाना काफी ज्यादा आसान होता है। सर्दी के मौसम में आप सभी के मनोरंजन के लिए हमारी आज की विशेष जानकारी बनाई गई है और जिन लोगों को पराठे खाने का शौक होता है अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं। जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

World Food Safety Day Quotes in Hindi | विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कोट्स 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here