Home शायरी प्याज शायरी स्टेटस कोट्स | Onion (Pyaj) Shayari Status Quotes in Hindi

प्याज शायरी स्टेटस कोट्स | Onion (Pyaj) Shayari Status Quotes in Hindi

दोस्तों आज यहाँ पर प्याज (Onion) के ऊपर बेहतरीन शायरी कोट्स और स्टेटस दिए गए है। इनका सम्मान करे। प्याज बाजार में मिलने वाली वह सब्जी है जिनके दाम आये दिन गिरते बढ़ते रहते है। भारत में हर घर में प्याज देखा जाता है। हर तरह के पकवान में प्याज का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे शाकाहारी हो या मासाहारी प्याज का इस्तेमाल हर जगह होता है। प्याज अकेली ऐसी सब्जी है जिसको काटते समय अच्छे अच्छो के आंसू निकल आते है। प्याज का इस्तेमाल बरसो से खाने में होता आ रहा है। आज की जानकारी सिर्फ मनोरंजन के लिए है।

Best Collection of Onion (Pyaj) Shayari Status Quotes Images  in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter | प्याज शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में, Onion Dearness Shayari

Onion (Pyaj) Shayari in Hindi

आज यहाँ पर प्याज के ऊपर बेस्ट संग्रह दिया गया है जैसे कि प्याज व्हाट्सप्प स्टेटस, प्याज लेटेस्ट शायरी, प्याज के ऊपर बेहतरीन कोट्स और प्याज महंगाई शायरी दी गयी है। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा में Onion Whatsapp Status Onion Latest Shayari Best Quotes on Onion और Onion Dearness Shayari दी गयी है। आज बाजार में कई प्रकार के प्याज उपलब्ध होते है। कुछ हलके गुलाबी रंग के होते है और कुछ गहरे गुलाबी रंग के होते है। इसके साथ में कुछ छोटे प्याज होते है और कुछ बड़े प्याज भी होते है। इनमे से कुछ का इस्तेमाल अचार में किया जाता है और कुछ की सब्जी बनायीं जाती है।

न जाने कब कहाँ किसको अचानक खाज हो जाये,
जो कल तक खुद गौरैया हो वो बढ़कर बाज हो जाये,
जरा उनको भी इज्जत दो जो कीमत में हो तुमसे कम
न जाने कब वो थाली में परोसी प्याज हो जाये.
प्याज की महँगाई पर शायरी

प्याज का दाम ऐसे ही बढ़ता रहा तो,
आने वाले समय में लोग इसे
अमीरों की सब्जी के नाम से भी जानेंगे.

ये ढाई किलो के प्याज जब आदमी लेता है ना,
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है.

मेरे करन अर्जुन आयेंगे,
साथ में दो किलो प्याज लायेंगे.

Onion (Pyaj) Status in Hindi

दिल के दर्द को हर रोज सम्भालता हूँ,
प्याज का दाम कितना भी बढ़ जाए रोज खाता हूँ.

मेरे पास बंगला है गाड़ी है बैंक बैलेंस है,
रूपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास प्याज है…

Onion (Pyaj) Quotes in Hindi

बढ़ी हुई प्याज की कीमत से
मची हुई है हहाकर,
क्या किसी ने सुनी थी
मरते किसानों की पुकार.

जिनके खाने में प्याज के सलाद होते है
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं.

Best Collection of Onion (Pyaj) Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter | प्याज शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में, Onion Dearness Shayari

प्याज शायरी हिंदी में

प्यार और प्याज में ज्यादा अंतर नहीं है,
दोनों में कटने के बाद आँख से आँसू आ जाता है.

प्याज दुनिया में वो अकेली चीज है,
जो खरीदने के पहले भी रुलाती है
और खरीदने के बाद भी…

प्याज स्टेटस हिंदी में

कपिल शर्मा अगर कॉमेडी किंग है,
तो प्याज ट्रेजेडी किंग है.

प्याज वो अकेली चीज है,
जिसने सरकारे बनवाई भी है,
और सरकारें गिरवाई भी है.

लड़कियों के एटीट्यूड से ज्यादा
आजकल प्याज का एटीट्यूड बढ़ चूका है.

प्याज कोट्स हिंदी में

मैं आज भी फ़ेके हुए पैसे नहीं उठाता,
प्याज हो तो अलग बात है.

लगता है सब्जी मंडी में नये आये हो साहब,
सारा शहर मुझे प्याज के नाम से जानता है.

प्यार दुनिया में अकेली ऐसी चीज है,
जो किचन में काटने वालों को रूलाती है,
बाजार में खरीदने वालों को रूलाती हैं,
संसद में सरकारों को भी रूलाती है.
जब प्याज का भाव बढ़ जाता है.

प्याज के दाम जिस तरह से बढ़ रहे है,
उससे यही लग रहा है कि आने वाले समय में
प्याज खरीदने के लिए लोन लेना पड़ेगा…

11 राज्यों की सरकार धन इकट्ठा कर रही है,
लेकिन प्याज को खरीदना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है…

प्याज के दाम बढ़ते ही आंसू निकल आते है और बिन मौसम गम के सागर में डूब जाते है। मेहेंगे प्याज का कम इस्तेमाल करना चाहिए और खाना बनाते समय इसका सम्मान करना चहिये। आज यहाँ पर प्याज के ऊपर कुछ बेहतरीन संग्रह दिए गए है। प्याज खाने के कई फायदे होते है और इसको काटते समय अच्छे अच्छे रोते है। प्याज से जुड़ा यह लेख पसंद आया है तो साझा करना और इसको काटते समय चंद बातो का ध्यान रखना। आज की जानकारी आपके मनोरंजन के लिए बनाई गई थी। कृपया लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here