Home शायरी नवजोत सिंह सिद्धू अनमोल विचार | Navjot Singh Sidhu Shayari Status Quotes...

नवजोत सिंह सिद्धू अनमोल विचार | Navjot Singh Sidhu Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि के बारे में, आपको बता दें कि इस आर्टिकल में दिया गया कलेक्शन नवजोत सिंह सिद्धू जी के ट्विटर हैंडल और कपिल शर्मा शो के विडियो से इकट्ठा किया गया है। वह अपने सोशल मीडिया पर राजनीति, और देश से संबंधित मुद्दों पर टिप्पणी और शायरियां करते रहते है, जिन्हे काफी लोग पढ़ना पसंद करते है, लोगो की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए इस ब्लॉग को लिखा जा रहा है, तो चलिए बिना किसी देरी एक शुरू करते है।

Best Collection of Navjot Singh Sidhu Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Everyone | नवजोत सिंह सिद्धू अनमोल विचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, इमेज

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  कौन है ?

जैसा की आप सभी को मालूम है नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, अभी फिलहाल वह राजनीति के चलते चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था, यही कारण है की वह सुर्ख़ियों का विषय बने हुए, लेकिन आज हम उनके विवादों के बारे में बात नहीं करने वाले बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि के बारे में चर्चा करने वाले है। नवजोत सिंह सिधु का जन्म एक जाट सिख परिवार में 20 अक्टूबर 1963 को भारत के राज्य पंजाब के पटियाला में हुआ था। उन्होंने अपनी पारंपरिक शिक्षा पटियाले से ही हासिल की थी, कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने पंजाब युनिवर्सिटी के मोहिन्द्र कॉलेज, चंडीगढ़ से की उसके बाद मैं मुंबई आ गए, और फिर उन्होंने मुम्बई के एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढाई की।

Best Collection of Navjot Singh Sidhu Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Everyone | नवजोत सिंह सिद्धू अनमोल विचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, इमेज

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत 18 वर्ष की आयु में प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर के रूप में की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 1983 में भाग लिया था। नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयानों के अलावा अपनी शायरियों के चलते भी काफी लोकप्रिय है, कपिल शर्मा शो में आने वाले हर एक सेलिब्रिटीज पर उन्होंने अपना शायरी का जादू चलाया है, यही कारण है कि लोग उनकी शायरी पढ़ना और सुनना भी पसंद करते हैं।

Navjot Singh Sidhu Shayari in Hindi

इसलिए आज हम आपके लिए नवजोत सिंह सिद्धू शायरी, नवजोत सिंह सिद्धू स्टेटस, नवजोत सिंह सिद्धू कोट्स, नवजोत सिंह सिद्धू स्लोगन, Navjot Singh Sidhu Shayari, Navjot Singh Sidhu Status, Navjot Singh Sidhu Quotes, Navjot Singh Sidhu Slogans, Navjot Singh Sidhu Images इत्यादि जो सब हिंदी में होने वाली है। इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार किसी भी व्यक्ति है किसी भी सोशल मीडिया पर कर सकते हैं।

आपकी खूबसूरती की क्या मिशाल दूँ,
ऐ हूरे जन्नत खुदा ने आपको बड़ी शिद्द्त से बनाया होगा
मैं दावा करता हूँ आज इस महफ़िल में मल्लिका-ऐ-हुस्न
इस जमीं पर आप जैसा न आएगा न कभी आया होगा।

हो जाये जो हमसे कभी वो खता बता देना,
मोबाइल नंबर ना सही घर का पता बता देना,
हम खड़े रहेंगे दीदार के लिए हैप्पी
आप जहाँ से भागो वो रस्ता बता देना।

Navjot Singh Sidhu Status in Hindi

मेहनत को राहे मंजिल को आसमां रखते है,
अपने अभिनय से अदाकारी को जवां रखते है,
अभिनय के गुरू भी जिसे अपना गुरू माने
यादगार है भीखू म्हात्रे जो अलग अंदाज-ए-बयाँ रखते है.

नेतृत्व पे सवाल है ?
मंशा पे बवाल है !!

Navjot Singh Sidhu Quotes in Hindi

ख्वाहिशें मेरी “अधूरी” ही सही
पर कोशिशें मैं “पूरी ” करता हूँ ।।

सख्तियां सहने के लिए पत्थर का जिगर पैदा करो,
कौम के ख़ातिर जो कट सके वो सर पैदा करो.

Navjot Singh Sidhu Slogans in Hindi

जब ज़मीर गिरवी रख दिया जाए
तब आपकी कोई ताक़त मायने नहीं रखती !

अतीत खुद जवाब है, उसपे सवाल नहीं होते,
मिट्टी में डूबे बिना गुलाब नहीं होते,
शिक्षा में यदि देश के प्रति प्रेम हो तो बात बनती है,
यूँ ही पैदा नेहरू जी, गांधी जी और शहीद भगत सिंह जनाब नहीं होते,
चिरागों की तरह खुद को जलाना पड़ता है,
यूं ही मुट्ठियाँ बाँध लेने से इंक़लाब नहीं होते!

या खून पसीना करके दिखा,
या तान के चादर सोता जा,
ये नाव तो चलती जाएगी,
तू हँसता जा, या रोता जा

मेरे बारे में राय बनाने से पहले मुझसे बात कर लेना ,
अक्सर दूसरों से सुनी गयी बातें अफ़वाहें होती हैं ।।
चुप रहना भी एक तहज़ीब है संस्कारों की ।
लेकिन कुछ लोग हमें बेज़ुबान समझ लेते हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू अनमोल विचार

अपनों की महफ़िल में अजनबी बना रहा,
कुछ इस तरह से मैं, हर साजिश से बचा रहा.

फ़न कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब…
सांपों के ख़ौफ़ से जंगल नहीं छोड़ा करते ।

ज़माना कुछ भी कहे उसकी परवाह न कर…
जिसे ज़मीर न माने उसे सलाम न कर…

मंज़िल तो मिल जाने दो…
जवाब भी देंगे , हिसाब भी देंगे।

ग़लत को ग़लत कहने की क्षमता नहीं है
तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है ।

करते तो दोनो ही थे ।।
हम कोशिश , वो साज़िश..

हम आशा करते हैं कि आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा, और इस आर्टिकल में दी गई  नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शायरी स्टेटस कोड स्लोगन इत्यादि का कलेक्शन आपको पसंद आया होगा, अगर आपको लगता है की यह जानकारी आपको किसी दोस्त या परिजन के साथ शेयर करना चाहिए, तो आप शेयर कर सकते है। इसी तरह की जनकारी समय-समय पर जाने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here