Home शायरी मून शायरी 2021 – Moon Shayari & Status in Hindi for Whatsapp...

मून शायरी 2021 – Moon Shayari & Status in Hindi for Whatsapp & Facebook

Best Moon Shayari & Status in Hindi: रात का चाँद एक ऐसा नजारा होता है जिसको हर कोई देखना चाहता है। आज हम आपके लिए चाँद से जुड़े 2020 कोट्स और शायरी लेकर आये हैं, जोकि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आपको बता दें कि कभी कभार चाँद का इस्तेमाल किसी की तारीफ करने के लिए भी किया जाता है। बहुत सी महिलाएं या पुरूष का रंग इतना गोरा होता है कि उनकी तुलना चाँद से करि जाती है। इसके अलावा अगर दूसरी बातों के बारे में बात करे तो, काफी सारे यार दोस्त ऐसे भी होते हैं जोकि साल या फिर 5 से 6 महीने में एक बार दिखाई देते हैं। ऐसे दोस्तो को एक कहावत के अनुसार ईद का चाँद कहकर बुलाया जाता हैं।

Best 30+ Chand Shayari in Hindi | चाँद पर शायरी हिंदी में | Moon Quotes

Beautiful Sher On Moon, Moon Shayari, Status, Quotes in Hindi in English for Whatsapp, Facebook, Instagram Reels with HD Image, मून हिंदी शायरी, चाँद शायरी, चाँद कोट्स
Moon Shayari

Moon Shayari for GF

कई बार चाँद शब्द का प्रयोग गंजे लोगों के लिए मजाक के रूप में भी किया जाता है। आपको बता दें कि कुछ महिलाओं का चेहरा इतना ज्यादा आकर्षित होता है कि उनकी खूबसूरती चाँद की खूबसूरती को भी पीछे छोड़ देती है। इसके अलावा हमारी अपनी प्यारी माँ जब गोल रोटी बनाती है तो उसे भी गोल चाँद के समान माना जाता है। बहुत से लड़कियो के चेहरे पर दाग होते हैं, लेकिन इसमें ख़बराने वाली बात कोई नही है क्योंकि दाग तो चाँद में भी होते हैं, और चाँद दुनिया की सबसे ज्यादा आकर्षित चीजों में से एक मानी जाती है।

खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा, निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है…

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर

तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों. ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है …..

बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद कोई साजिश छुपा रहा है चाँद

रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जाने, अब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता….

ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद को, रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में……

चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर, खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर

हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी , तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी…..

आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आए, जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में…

ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा..

दोपहर की शायरी, गुड आफ्टरनून Good Afternoon Shayari in Hindi

Romantic Moon Shayari

आज हम आपके चाँद से जुड़े कुछ ऐसे शेर लेकर आए हैं, जिसको अगर महफ़िल में सुना दिया जाए तो महफ़िल में चार चाँद लग जाएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो इन्हें अपने फेसबुक स्टोरी में भी ऐड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आज बॉलीवुड में भी चाँद के ऊपर काफी सारे गाने बन चुके हैं जैसे कि

चाँद तारो की कसम खाता हूँ, मैं बहारों की कसम खाता हूँ, कोई आप जैसा नज़र नहीं आया, मैं नजारों की कसम खाता हूँ..

एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे, मुद्दत बीती जाती है, एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था.

इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का, दीदार हो जाता है, सच कहू ,वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है….

वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआ, अभी मैं ने देखा है चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ

तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ, मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ, मैं तुम हो जाऊँ……

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए…

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा….

दिन में चैन नहीं ना होश है रात में, खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में…..

कितना भी कर ले, चाँद से इश्क़, रात के मुक़द्दर मे, अँधियारे ही लिखे हैं……

बंद रखते है जुबान लब नहीं खोला करते, चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते !!

Shayari on Moon in English

One way to steal your heart, One way to settle in your heart, Your face is like a moon and … Hasrat to get that moon of ours.

Yesterday was the night of fourteenth, your discussion was going on all night Some said this is the moon, some said your face.

I did not see you then I saw you, The moon kept saying, I am the moon, I am the moon.

Why stay like me forever, Tell me what have you fought with your eyes?

I am sure that the stars have a little eye, I will call the moon on the roof by pointing.

आपको हमारा यह चाँद भरा आर्टिकल कैसा लगा हमे लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा। इसके अलावा आप चाहे तो हमे कमेंट करके अपने चाँद के बारे में तारीफ लिखकर हमे एक प्यारा सा कमेंट भी भेज सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आने और आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।

Best 30+ Chand Shayari in Hindi | चाँद पर शायरी हिंदी में | Moon Quotes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here