Home शायरी बंदर (वानर।लंगूर) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Monkey Shayari Status Quotes Caption...

बंदर (वानर।लंगूर) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Monkey Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो बंदर कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार आज की जानकारी में दिए गए हैं। बंदर बच्चों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि बंदर उछल कूद मचाते रहते हैं शायद इसीलिए बंदर बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। आज आपके लिए Monkey Shayari in Hindi और Monkey Shayari Status Quotes दिए गए हैं।

Read Also – मंगलवार (Mangalwar) शायरी स्टेटस, Happy Tuesday Quotes Shayari Status Images in Hindi

Best Collection of Monkey Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Whtasapp DP FB Story Insta Reels Twitter | बंदर (वानर/लंगूर) पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Monkey Shayari Status Quotes Caption in Hindi

यदि आप कभी अयोध्या दर्शन के लिए जाते हैं तो आपने देखा होगा कि वहाँ पर बड़े संख्या में बंदर देखने को मिलते हैं। वे आपको परेशान नही करते हैं बस कभी कभी आपके समान पर हमला कर सकते हैं। हिन्दू धर्म में बंदर को काफी ज्यादा आदर सम्मान दिया जाता है। क्योंकि पवन पुत्र हनुमान भी एक वानर थे लेकिन वे भगवान शिव का ही अवतार थे।

माना कोई सिकंदर नहीं हूँ मैं,
किसी को जख्म दू वो खंजर नहीं हूँ मैं,
अपनी ही शर्तों पे जिंदगी जी है अब तलक
तुम्हारे चाभी से चलू वो बंदर नहीं हूँ मैं.

हिंदी और उर्दू बन कर बिल्ली, करते रहे लड़ाई,
अंग्रेजी आया बंदर बनकर, चट कर गया मिठाई।

सुख और सुकून का चाहिए समन्दर,
खुद के अंदर पाल लो गांधी के तीन बंदर।

खेल प्यार का हो या मदारी का,
उसमें नाचता तो सिर्फ बंदर ही है.

इस वजह से हनुमान कई शक्तियों से लैस थे। शायद इसीलिए जहा जहा हनुमान जी स्थापित किये जाते हैं वानर या फिर बंदरो की फौज वहा पर जमा हो जाती है। बंदरो के स्वभाव की बात करे तो वे काफी ज्यादा फुर्तीले होते हैं और एक दीवार से दूसरी दीवार जोरदार छलांग लगा लेते हैं। भगवान ने ऐसा ही बनाया है कि बंदर में काफी ज्यादा लचक होती है और ये आसानी से हाथ नही आते हैं।

Read Also – Mangalwar Hanuman Ji Whatsapp Status, शायरी, हनुमान चालीसा स्टेटस वीडियो

बंदर (वानर।लंगूर) पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि भारत मे कुछ राज्य ऐसे भी है जहाँ पर बंदरो के ऊपर अत्याचार किया जाता है यानी कि कुछ लोग अपनी रोजी रोटी के लिए इन्हें तमाशा दिखाने के लिए बंदी बना लेते हैं। ये हिन्दू नियम के अनुसार गलत बात है क्योंकि हिन्दू धर्म के अनुसार किसी भी बेजुबान को परेशान करना एक प्रकार का गुनाह होता है जो कि हम इंसानों द्वारा किया जाता है।

आज मुख्य रूप से आपके लिए monkey quotes in hindi, monkey quotes funny और monkey quotes for friends के साथ साथ monkey shayari hindi, funny shayari monkey shayari और monkey shayari bewafa दिए गए हैं। बंदर हो या फिर अन्य जानवर हर किसी को बराबर सम्मान देना चाहिए। क्योंकि भगवान ने हर एक जानवर को सोच समझ कर बनाया होता है।

Read Also – Hanuman Kavita in Hindi | हनुमान कविता कोश | बाल हनुमान कविता कथा 

सुख और सुकून का चाहिए समन्दर,
खुद के अंदर पाल लो गांधी के तीन बंदर।
खेल प्यार का हो या मदारी का,
उसमें नाचता तो सिर्फ बंदर ही है.

संगमरमर से सफेद है,
ताजमहल से ज्यादा सुंदर,
लेकिन शक्ल उसका लगता है
जैसे हो कोई गोरा बंदर।

हर एक जानवर से हमे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। अक्सर हमने देखा और सुना है कि जानवर इंसान से ज्यादा ईमानदार होते हैं क्योंकि जानवर जब कभी अपने मालिक को बीमार पाते हैं तो वे इशारों में मदद मांगते हुए नजर आते हैं। शायद इसीलिए ईमानदारी का दिया जलाए रखने के लिए पशु पक्षी और जानवरों को बनाया गया है।

Read Also – हनुमान जयंती मैसेज, SMS, स्टेटस, शुभकामनाएं संदेश, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here