दिमाग कोट्स शायरी और स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। हमें पता है कि आप सभी लोग आए दिन हमारी वेबसाइट पर है एक नई शायरी और एक नया सुविचार सर्च करते रहते हैं। दिमाग हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है।
Morning Habits in Hindi | सुबह उठकर 😲 ये 5 काम जरूर करे 🤘 फिट ओर हेल्थी रहने के लिए
Mind (Dimag) Quotes in Hindi
अगर हमारा दिमाग काम करना बंद कर दे तो हमें कुछ नहीं समझ में आता है कि क्या करें और क्या ना करें। ऐसे में इंसान की स्थिति किसी पागल इंसान की तरह हो जाती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका दिमाग बहुत तेज चलता है।
घर के बाहर दिमाग़ लेकर जाओ,
क्योंकि दुनिया एक बाज़ार है लेकिन
घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ
क्योंकि वहाँ एक परिवार है.अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो,
और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग
से निकाल दो यही सफलता की कुंजी है.तर्क करना मनुष्य को
सभी अन्य जीवों से अलग बनाता है,
जो तर्क नहीं कर सकता उसके पास
दिमाग की कमी है या फिर ज्ञान की।पढ़ने से दिमाग़ खुलता है,
दुनिया देखने से आँखें ।
Mind (Dimag) Shayari in Hindi
ऐसे ही लोग हर बीमारी का इलाज ढूंढ निकालते हैं और इनके पास हर एक जुगाड़ का तरीका होता है। कुछ लोग दिमाग में इतनी तेज होते हैं कि दुनिया की हर एक रेस में आगे निकल जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें जितना भी समझाया जाए उतना कम होता है।
मुझे बकवास पसंद है
क्योंकि ये दिमाग़ की नसों को खोल देता है।
डॉ. सिअसशब्द और दिमाग़ से दुनिया जीती जाती है,
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है !!
अज्ञातदिमाग ज्ञान वृद्धि के लिए बनाया गया है,
इसको अज्ञानता के अंधकार में रखना
पाप के समान होता है.अपने दिमाग से ज्यादा कार्य लीजिये,
क्योंकि इसमें असीमित शक्ति होती है.
Mind (Dimag) Status in Hindi
लेकिन हमें कभी भी कमजोर आदमी को इतना भी नहीं कमजोर समझना चाहिए कि उससे पंगे ले लिए जाएं। क्योंकि कई बार कमजोर दिमाग वाला आदमी भी कुछ ऐसा काम करके दिखा देता है जिसके बारे में किसी को उम्मीद नहीं होती है।
गीता का ज्ञान दिल और
दिमाग दोनों खोल देता है,
लेकिन उसके लिए जरूरी है
कि आप गीता की किताब खोले।रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और दिमाग़ में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते…!!कोई हमारी गलतियां निकालता है तो
हमें खुश होना चाहिए क्योंकि,
कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए
अपना दिमाग और समय दे रहा है.
Mind (Dimag) Caption in Hindi
हमने देखा है कि बहुत से लोग बचपन से ही दिमाग से कमजोर होते हैं और उन्हें हर कोई मजाक उड़ाता हुआ नजर आता है। लेकिन भविष्य में जाकर यही लोग किसी ऐसी चीज का निर्माण कर देते हैं जिसकी वजह से देश के लाखों करोड़ों लोगों का भला हो जाता है।
नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi
भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते,
दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते..!!ठंडा दिमाग और ऊर्जा से भरा हुआ हृदय भी
जीवन की सारी उलझनें मिटा देता है.दिमाग में विचारों का
ट्रैफिक जितना कम होगा
जिंदगी का सफर उतना ही
आसान होगा।परिन्दें को पिंजरे से
निकालना भी जरूरी है,
मगर उससे ज्यादा जरूरी
उसके दिमाग से पिंजरा
निकालना है.
दिमाग (माइंड) पर सुविचार हिंदी में
क्योंकि यही वह लोग होते हैं जिनके पास भगवान की तरफ से दिया हुआ एक अनमोल तोहफा होता है। लेकिन एक आम आदमी को इस ताकत के बारे में कई सालों बाद पता चलता है। अगर आप भी अपने आप को कमजोर समझते हैं या सामने वाला आप को कमजोर बोलता है तो आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।
बेशक !! पैदल चलना सेहत के लिए फायदेमंद होता है,
लेकिन पैरों से पैदल चलना… दिमाग से नहीं…!!!छाता और दिमाग तभी काम करते है जब वो खुले हो,
बन्द होने पर दोनो ही इक बोझ लगते है…!!!आँसू दिल से आते हैं,
मस्तिष्क से नहीं…!!
लियोनार्डो दा विन्चीहमारे मन मस्तिष्क में “बड़ा मनुष्य” होने
और केवल “मनुष्य” होने में द्वंद चल रहा है
देखिये इस संघर्ष में कौन जीतता है
“बड़ा मनुष्य” या “मनुष्य”.
दिमाग (माइंड) पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
अगर सामने वाला आपको दिमाग से कमजोर बुलाता है तो हमें इसी बात से जीवन में मोटिवेट होना चाहिए। अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत का हथियार बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। हमारे यहां आज की जानकारी में दिमाग कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार दिए गए हैं।
बेहतरीन दिमाग विचारों पर चर्चा करते हैं,
औसत दिमाग घटनाओं के बारे में और
छोटी सोच वाले दिमाग लोगों के बारे में
चर्चा करते हैं.मज़हब जब दिलों से निकलकर
दिमाग़ पर चढ़ जाए तो ज़हर बन जाता है।
मंटो
आप चाहे तो हमारी जानकारी को सोशल मीडिया की मदद से बड़े ही आसानी से शेयर कर सकते हैं। वहीं अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का और वेबसाइट को सेव करने का प्रयास करें। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।
Workout Motivational Quotes in Hindi | वर्कआउट शायरी हिंदी में