नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी में मेट्रो और बेस्ट मेट्रो कोट्स शायरी और स्टेटस (Metro Shayari Status Quotes Slogan in Hindi) दिए गए है। आज के ज़माने में मेट्रो सुविधा से लोगो को काफी ज्यादा फायदा हुआ है। समय बचाने के साथ साथ अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंचा देती है। पहले जब मेट्रो नहीं थी तो हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भीड़ और रेड लाइट का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज के ज़माने में मेट्रो ने घूमने फिरने को एक नया अंदाज दिया है। सुबह के समय सभी ऑफिस और दुकान जाने वाले लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते है।
Metro Shayari Status Quotes Slogan in Hindi
दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बात करे तो आज दिल्ली मेट्रो में 10 लाइन मौजूद हैं जिनके नाम रेड् लाइन Red line, यलो लाइन Yellow line, ब्लू लाइन Blue line, ऑरेंज लाइन Orange Line, ग्रीन लाइन Green Line, वायलेट लाइन Violet Line, मैजेंटा लाइन
Magenta line, पिंक लाइन Pink line, एक्वा लाइन Aqua Line और ग्रे लाइन Gray line कुछ इस प्रकार से है। दिल्ली मेट्रो की सेवा हमें कम रुपयों में लम्बी दुरी तय करने का मौका प्रदान करती है। दिल्ली मेट्रो दिल्ली के साथ साथ मुम्बई, हैदराबाद और कई 9 अलग अलग महा नगरों में चलती है।
दिल्ली शहर में मेट्रो का
सफर बड़ा ही सुहाना लगे,
इन यादों को चुरा लूँ
अगर आप को बुरा ना लगे।दिल में ठहर गई वो लड़की ऐसे,
मेट्रो का आखिरी स्टेशन हो जैसे.जिंदगी की भाग दौड़ खत्म नहीं होती,
अब थोड़ा सा सुकून सिर्फ मेट्रो में मिलता है।
मेट्रो शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
आज की जानकारी में विभिन्न भाषा में Metro Shayari in Hindi, Metro Status in Hindi और Metro Quotes in english दिए गए हैं। इन सभी जानकारी को आप हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ के माध्यम से व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है। आप भविष्य में कौन से नगरों में मेट्रो सेवा देखना चाहते है हमें लाइव कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। आज दिल्ली मेट्रो का सफर ऊपर से देखने में काफी अच्छा लगता है। बहुत से लोग इन्हे अपने फ़ोन के कैमरे में कैद करके रखते है। मेट्रो की खास बात यह है की सफर करते समय हमें जरा भी थकान का महसूस नहीं होता है।
मेट्रो सफर में एक खूबसूरत लड़की को देखा,
चुपके-चपके चॉकलेट खा रही थी जब गौर से देखा।हर छोटा- बड़ा शहर जाम से परेशान है,
मेट्रो से सफ़र करें, यही समाधान है।मेट्रो में सफर करने का एक
फायदा यह भी है कि आप
सफर के दौरान अपने समय
का उपयोग किसी अच्छे
किताब को पढ़ने में कर सकते है।मेट्रो से सफ़र करने वाले
अपने गंतव्य स्थान पर
समय से पहुँचते है, ये
अलग बात है कि आप
अपने आलस्य की वजह
से लेट हो जाएं।
आज की जानकारी यदि आपको अच्छी लगी है तो हमें जरूर कमेंट करे। यदि आपके पास इस प्रकार की कोई और मेट्रो शायरी है तो आप हमें कमेंट कर सकते है। मेट्रो से जुडी यादगार तस्वीर भी आप हमें ईमेल के माध्यम से भेज सकते है। हमारी जानकारी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।