हेलो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं “Mela (Fair) Shayari Status Quotes Image in Hindi” के बारे में, बचपन में आप सभी कभी ना कभी अपने मम्मी पापा, दादा दादी, चाचा चाची, नाना नानी इत्यादि के साथ मेले में जरूर गए होंगे, और आपने वहां काफी एन्जॉय किया होगा। बचपन में मेले में बताई गई यादें बड़े होने पर बहुत याद आती है। जैसा की आप सभी को मालूम है बचपन में हम सभी को मेले में जाने की काफी उत्सुकता होती थी, और जब मम्मी पापा मेले में ले जाने के लिए मना कर देते थे तो हम बहुत निराश हो जाया करते थे। मेले में हमें की नई-नई चीजें और नए-नए झूले देखने को मिलते थे, और उस समय मन करता है कि सब चीजें खरीद ले, लेकिन अफसोस की बात ऐसा हम चाह कर भी नहीं कर पाते, अगर आपको भी मेले में बिताई गई बचपन की यादें ताजा करनी है तो आज हम आपके लिए मेला/मेले शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि लेकर आये है, जिसे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। बचपन शायरी स्टेटस और शायरी 2021
वैसे तो गांव और शहरों में काशी विकास हो चुका है और लोग भी काफी मॉडर्न हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद शहरों और गांव में कई बड़े त्योहारों पर जैसे दशहरा, ईद इत्यादि मौका पर मिले लगते हैं, जिनमें हजारों लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है और Mela (Fair) का लुफ्त उठाते है। लेकिन एक सत्य यह भी है कोई मेले में कई बार कई बुरी दुर्घटना भी हो जाती है, जैसे बच्चो का खोना, या फिर बच्चो को किडनैप करना, ऐसा किसी के साथ कभी न हो लेकिन जब कभी आप मेले में जा रहे है तो इस बाद का खाश ध्यान रखे की आप अपने दोस्तों और अपने माता पिता के साथ ही रहे, और अगर आप पेरेंट्स है तो आप भी ध्यान रखे की मेले में घूमते समय अपने बच्चो पर ध्यान रखे और उन्हें खुद से दूर न होने दे।Bachpan Shayari | Children Shayari
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि फ्री में मिलने वाले हैं जो कुछ इस प्रकार है मेला शायरी, मेला स्टेटस, मेला कोट्स, मेला इमेज, Mela Shayari in Hindi, Mela Status in Hindi, Mela Quotes in Hindi, Mela Shayari Image, Mela Status Image, Mela Quotes Image इत्यादि। जिन्हें आप अपनी जरूरत व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं या फिर मेले में खींची गई तस्वीरों के Caption में इनका इस्तेमाल कर सकते है।
Mela Shayari in Hindi
फिल्मे हो या फिर टीवी सीरियल हर किसी में हमे समय समय पर मेले की तस्वीरें देखने को मिल जाती है, जिसके बाद आपका भी मन करता है की काश मै भी बचपन की तरह मेलो में जाऊ और वह मस्ती करू, तो दोस्तो हम मानते है की आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी व्यस्त हो चुके हैं लेकिन कुछ समय निकालकर आप मेले में जा सकते है और अपनी बचपन की यादों को फिर एक बार ताज़ा कर सकते है, साथ ही साथ “Mela Shayari in Hindi” का इस्तेमाल करके आप अपने एक्सपीएस का अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। Tom and Jerry Animation Movie Review in Hindi
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा !आई है सावन के महीने में
नाग-पंचमी की पावन बेला
आओ सब मिलकर इसे मनाएं
और साथ में जाएँ देखने मेला.
बधाई हो नाग-पंचमी की …..
Mela Status in Hindi
जिन्दगी में मेले या तो झमेले है,
यहाँ इंसान अदंर से अकेले है.क्यों बोझ बन जाते है झुके हुए कंधे,
जिन पर चढ़कर अक्सर मेला देखा करते थे.क्यूं बोझ हो जाते है वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़कर तुम कभी मेला देखा करते थे।
Mela Quotes in Hindi
क्यूँ बोझ हो जाते हैं झुके हुए कांधे…
जिन पर चढकर कभी मेला देखा करते थे…!!जब भी मैं तुम्हारी यादों का सजाता हूँ मेला,
तुम ही तुम नजर आती हो, मैं खुद को पाता हूँ अकेला.
मेला शायरी
जिन्दगी में हसरतों का मेला कभी खत्म नही होता है,
हालात कैसे भी हो माँ-बाप का प्यार कम नही होता है.मानो तो ये जिन्दगी इक मेला है,
खेलों तो ये जिन्दगी इक खेला है,
अगर गम में भी मुस्कारा दो तो
जिंदगी बड़ा ही अलबेला है.बचपन मेले से खुशियाँ खरीद कर लाता है,
जवानी मेले में तो सिर्फ खर्च करके आता है.
मेला स्टेटस
जिन्दगी समझ में नही आई तो मेले में अकेला,
और समझ में आ गई तो अकेले में मेला.जैसे जिन्दगी का मजा फ़कीर लेता है,
वैसे ही मेले का मजा गरीब लेता है.मैंने अपनी जिन्दगी में बहुत सारे मेले देखे लेकिन
बचपन के मेलों से अच्छा कोई मेला नही देखा.
Mela Shayari
अगर यह न पता हो कि मेले में क्या खरीदना है,
तो इंसान थक और परेशान हो जाता है. ठीक उसी
प्रकार जीवन में जब लक्ष्य नही होता है, तब इंसान
थक और परेशान हो जाता है.दिल में किसी के यादों का मेला मत लगाना,
वरना सारी उम्र तन्हाई में गुजर जायेगी.
मेला शायरी हिंदी
मंजिल की तलाश थी
और सफर भी अकेला,
आगे किस्मत खड़ी थी
पीछे दुनिया का मेला.
हिमांशी सिंहपास जाने पर बड़ी आफत है,
माना कि हंसी नजारा है,
चलो दूर से ही देख लेते है ‘मेला’
पैसों का ये खेल सारा है.
शायर रईस रायपुरी
Fair Quotes in Hindi
मेरे घर के आगे मोर नाचता था, ना जाने कहाँ गया
जो मुझको बरसो से जानता था, ना जाने कहाँ गया
इस तरक्की की दौड़ में लगने सब शहर आ गये
गाँव में जो एक मेला लगता था, जाने कहाँ गया.
सूरज गोस्वामीशादी से पहले जिन्दगी एक मेला है,
शादी के बाद जिन्दगी एक झमेला है.यह जीवन चार दिन का है मेला,
पता नही कब खत्म हो जाए ये खेला,
मिट्टी के देह का इतना मोह क्यों करे,
जब एक दिन जाना है सबको अकेला.
Fair Status in Hindi
दिल के दर्द की दवा नही मिलती है इस दुनिया के मेले में,
दिल के दर्द को सुकून मिलता है तन्हाई और अकेले में.यह मेरा दिल है कोई मेला नही,
प्यार इतना भी आसान खेला नही.चार दिन की जिन्दगी दो दिन का मेला,
अहंकार क्यूँ जब इस दुनिया से जाना है अकेला.जिन्दगी में गर्लफ्रेंड खुशियों का मेला लेकर आती है,
जिन्दगी में बीबी मुसीबतों का झमेला लेकर आती है.
गर्लफ्रेंड कभी भी धोखा देकर भाग सकती है,
जबकि बीबी पूरी जिन्दगी साथ निभाती है.खुशियाँ तो गाँव के मेले में मिलती है,
शहर के मेले तो इंसान की औकात दिखा देते है.
हम आशा करते हैं कि “Mela (Fair) Shayari Status Quotes Image in Hindi” आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा, साथ ही साथ लेख में कही गई बातें भी आपको काफी प्रभावित की होगी। अगर आपको अभी अपने बचपन में बिताएंगे मेले की यादें याद आती है या फिर आप मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। हम आपके लिए इसी प्रकार के शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आते रहते हैं जिन्हें पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।
बचपन शायरी स्टेटस और शायरी 2022 | Bachpan Shayari | Children Shayari
Hii
Hello