Home शायरी मौत पर शायरी – Maut Shayari in Hindi for Love and Life...

मौत पर शायरी – Maut Shayari in Hindi for Love and Life with Images

2 Line Maut Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है मौत शायरी के बारे में साथ ही आज आपको ज़िन्द्की का मूल्य भी जानने को मिलेगा। जैसा आप सभी को मालूम है की जीवन और मौत एक जीवन चक्र है। मौत केवल एक शब्द नहीं है बल्कि एक ज़िन्द्की की हकीकत है जिसका सामना हर किसी को करना है। चाहे वह आमिर हो या गरीब सबको मौत का सामना जरूर करना है। न चाहते भी हमे अपने जीवन में मौत को स्वीकार करना होता है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है। मौत सभी के जीवन का एक ऐसा सच है जिसका सामना सभी को करना है लेकिन इसके बावजूद लोग इस पर बात करने से कतराते है। लेकिन आज हम केवल बात ही नहीं करने वाले बल्कि मौत पर शायरी भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Dagabaaz Dost Shayari in Hindi दगाबाज दोस्त पर व्हाट्सप्प स्टेटस 2020

2 Line Maut Shayari in Hindi – मौत शायरी इन हिंदी फॉन्ट – Maut ki Shayari in 140 & 120 character for WhatsApp & Facebook, maut shayari in hindi for girlfriend, maut par shayari in hindi font, death shayri in hindi for girlfriend,

Maut Shayari in Hindi

अकसर मौत को लेकर लोगो के मन में बहुत सवाल होते है, लेकिन अधिकतर लोग अपने सवालों के जवाब कभी भी किसी के सामने नहीं रख पाते न ही वह अपने सवाल के उत्तर कभी ढून्ढ पाते। उनको उन सवालों का जवाब तभी मिलता है जब उन्हें मौत आती है, और आप सभी इस बात से वाकिफ है की मौत कभी भी बता कर नहीं आती मौत बिन-बुलाई महमान होती है। अगर आप अपनी मौत के आने से पहले मौत का मतलब जानना चाहते है, तो हमारी इन शायरियो के ज़रिये जान सकते है।

मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ मुझको जलाना छोड़ दे, कब्र पर मेरी तू उसके साथ आना छोड़ दे, हो सके गर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले, या तू आँखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे।

तसव्वर में न जाने कातिबे-तकदीर क्या था, मेरा अंजाम लिखा है मेरे आगाज से पहले।

2 Line Maut Shayari in Hindi

काम शब्दों में किसी भी कहानी या स्थिति को समझाना बहुत बड़ी कला होती है, और लोगो को इस प्रकार की शायरी बेहद पसंद आती है। लेकिन इंटरनेट पर काफी ढूंढ़ने के बाद आपको इस प्रकार की शायरी नहीं मिल पाती, लेकिन अब आपको 2 लाइन मौत शायरी इन हिंदी के लिए और परेशान होने की कोई आवयश्कता नहीं है, क्योकि आपको हमारे इस आर्टिकल में आपकी पसंद अनुसार मौत शायरी मिलने वाली है, जिससे आप आपने सोशल पर शेयर कर सकते है, और अपने दोस्तों को भी दो लाइन मौत शायरी पढ़ने का मौका दे सकते है।

मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।

तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने, गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे।

घमंड पर शायरी और अहंकार शायरी | Guroor Shayari Quotes in Hindi for Whatsapp Facebook

Maut Shayari in Hindi For Love

काफी बार यह देखा जाता है की प्यार के कारण कई लोग आत्महत्या कर लेते है, जो की किसी भी तरह से सही नहीं है। क्योकि एक जीवन की भूमिका बहुत होती है हमारे माता-पिता ज़िन्द्की भर हमे बड़ा करते है लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान देते है। जो की किसी प्रकार से सही निर्णय नहीं कहा जा सकता है अगर आप अपनी किसी बात को लेकर परेशान है और फर रिलेशन को लेकर परेशान है तो आप अपने किसी दोस्त से जरूर बात करे। दोस्तों मैं आपसे यही कहना चाहुगा की कभी आत्महत्या कदम उठाना।

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले, वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे ।

तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको, मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है।

Maut ki Shayari in Hindi

मौत केवल इंसना को नहींबल्कि इस दुनिया में हर एक जीवंत चीज को आ सकती है। जब किसी इंसान की मौत नज़दीक आती है तो वह अपने जीवन के उन अच्छे लम्हो को याद करता है जो उसने बिताए होते है या फिर वह किसी न किसी बात के अफसोश लेकर मौत को गले लगा लेते है जो बेहद दुःख की बात है, हमेसा आने सपनो को पूरा और जिन्द्की में काश शब्द को कभीं न आने दे।

जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले, इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे, ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे, यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है, मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

Maut Shayari in Hindi Font

वादे भी उसने क्या खूब निभाए हैं, ज़ख्म और दर्द तोहफे में भिजवाए हैं, इस से बढ़कर वफ़ा कि मिसाल क्या होगी, मौत से पहले कफ़न का सामान ले आये हैं।

मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई, मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई, कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा, उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।

Maut Shayari in Hindi 140 Character

उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी, बहार आई है तो पैगाम मौत का लाई है।

न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके कब्र ज़ालिम, यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी।

Maut Shayari In Hindi 120 Character

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है, हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता।

ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ, एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।

Maut Shayari in Hindi Images

एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे, एक तरफ थी झाड़ियाँ… एक तरफ श्मशान थे, पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे, चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे।

आसमान के परे मुकाम मिल जाए, खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए, थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते, ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए।

Family Shayari in Hindi परिवार पर शायरी, परिवार प्रेम शायरी

मौत शायरी इन हिंदी

मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग, तकलीफ तो साली ज़िन्दगी देती है!! उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए

मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का एक ही काम है एक को दिल चाहिए दुसरी को धड़कन !!

मौत शायरी इन हिंदी फॉन्ट

एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आके सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतना खुदगर्ज निकले यारो
आँखे बंद करके कफन में सोते रहे

मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं
पर यकीनन बहुत खुबसूरत होगी
जो भी मिलता है उससे जीना छोड़ देता है

Maut Bhari Shayari In Hindi

इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का,
उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी।

आशिक़ मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतज़ार में पाए जाते हैं।

Mitti Meri Kabr Se Utha Raha Hai Koi,
Marne Ke Baad Bhi Yaad Aa Raha Hai Koi,
Aye Khuda Kuch Pal Ki Mohalat Aur De De,
Udaas Meri Kabr Se Jaa Raha Hai Koi.

खुशी आपके लिए गम हमारे लिए,
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए,
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए,
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया “2 Line Maut Shayari in Hindi – मौत शायरी इन हिंदी फॉन्ट – Maut ki Shayari” आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको हमारे द्वारा लिखना आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकती है साथी साथ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी मौत का महत्व समझ सके। इसके अलावा हम आपको बताना चाहेंगे कि आप हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि बॉक्स में मिलने वाले हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। धन्यवाद !

Gau Mata Shayari in Hindi: गौ माता शायरी, गाय पर शायरी Slogan on Mother Cow

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here