दोस्तो यदि आपकी कोई गर्लफ्रैंड है तो आप सही जगह पर आए हैं। हर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रैंड को दिल की बात बताना चाहता है लेकिन उसे समझ में नही आता था शुरुआत कहा से करे। या फिर दिल की बात बोलने का समय ही नही मिल पाता है। अगर आप किसी लड़की को लव लेटर देकर प्रोपोज़ करते हैं तो उसे बहुत अच्छा लगता है। साथ ही साथ आपको भी कोई परेशानी नहीं होती है और लड़की भी हा बोल देती है। लेकिन समस्या ये है कि लव लेटर कैसे लिखे। आज की जानकारी में बताने वाले हैं कि लव लेटर कैसे लिखे।
लव लेटर (पत्र) कैसे लिखे ? | Love Letter Shayari Status Quotes Images in Hindi
love letter kaise likhe | प्रेम पत्र (लव लैटर) कैसे लिखे ? | How to Write a Love Letter?
1. लव लेटर में सबसे पहले आपको dear लिखना है और फिर गर्लफ्रैंड का नाम लिखना है।
2. यदि आप नाम नही लिखना चाहते हैं तो बाबू सोना कुछ भी लिख सकते है।
3. इसके बाद हमे लिखना है कि मैं तुमसे आमने सामने मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुझे समय ही नही मिल पाया।
4. इसीलिए मैं लेटर के माध्यम से अपने दिल की बात कर रहा हूँ। शायद तुम्हे बुरा लगे, इसीलिए पहले से क्षमा मांग रहा हूँ।
5. कृपया इस लेटर को मत फेकना। मैंने जब से तुम्हें देखा है हर चीज में बस तुम ही मुझे दिखाई देती हो।
6. तुम्हारा बोलना, हँसना और बात करना दिल मे खुशी का एहसास कराता है।
7. तुम बहुत अच्छी और सुंदर हो, शायद मैं तुम्हारे काबिल नहीं हूं।
8. मैं बहुत दिन से सोच रहा था कि तुम्हें प्रोपोज़ करूँगा।
इसके बाद आप अपने दिल की कोई भी बात लिख सकते हैं।
9. सबसे बडी में आपको लिखना है कि मेरा दिल तुम्हारा गुलाम होना चाहता है। तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो और मैं तुम्हें जिंदगी भर खुश रखूँगा। क्या तुम मुझसे प्यार करती हो।
10. मुझे लगा कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो, शायद ये मेरी आँखों का धोका हो।
11. अगर तुम मुझसे प्यार नही करती हो तो तुम मुझे बिना डरे बता सकती हो। मैं अन्य लड़को की तरह तुम्हारा पीछा नही करूँगा।
12. लेटर खत्म करने के बाद आप 2 3 दिल छूने वाली शायरी लिख कर दे सकते हैं।
13. आपको ये लेटर लिखकर देना है। आप चाहे तो किसी बच्चे के हाथों भी पकड़ा सकते हैं।
अगर आपको हमारी ये जानकारी और लव लेटर फॉरमेट अच्छा लगा है तो जरूर एक लाइक भेजे और दोस्तो में जरूर शेयर करें। जानकारी पड़ने के लिए धन्यवाद।