नमस्ते दोस्तो नृत्य के स्वामी नटराज से जुड़े कोट्स शायरी और स्टेटस यहां पर दिए गए हैं। नटराज जिने नृत्य का स्वामी भी कहां जाता है। यह भगवान शिव का है अवतार हैं। आज तक हमने भगवान शिव का रूद्र अवतार ही देखा है। इनके दूसरे रूप का नाम आनंद तांडव है जिनको नटराज के नाम से भी जाना जाता है। नटराज का अक्सर मूर्ति के माध्यम से ही विवरण किया जाता है। इनकी मुद्रा और कलाकृति देखने लायक होती हैं। नटराज की मूर्ति को अक्सर कांस्य में बनाया जाता है। लेकिन काफी जगह इनकी मूर्ति पत्थर की बनी हुई दिखाई देती है।
Lord Shiva Nataraja Quotes Shayari Status in Hindi
एलोरा गुफाएं और बदामी गुफाओं में इनकी आकृति पत्थर की बनी हुई देखने को मिलती है। नटराज कलाकृति का विवरण अलग-अलग प्रकार से किया जाता है। नटराज की प्रतिमा को भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। आज की जानकारी में natraj quotes, natraj quotes in hindi, natraj quotes in english और quotes on natraj का 2021 बेस्ट कलेक्शन दिया गया है। आप चाहे तो गूगल पर नटराज कोट्स, नटराज हिंदी में कोट्स, नटराज अंग्रेजी में कोट्स और नटराज पर कोट्स भी सर्च कर सकते हैं।
जब भी मैं #नृत्य करता हूं, मैं खुद को साबित# करने की कोशिश करता हूँ.
नृत्य #आत्मा की छिपी हुई भाषा है.
नृत्य एक #कला है,💃 💃 जिससे संसार# का बच्चा-बच्चा जुड़ा है। ये नृत्य धरती# के कण-कण में बसा है!!
पैरों का #काम चलना है किन्तु उनका #शौक नाचना है.
हर उस दिन को #खूबसूरत बनाया है,
जब #नृत्य करने के लिए पैरों# को उठाया है.#डांस तुम मेरे यार हो
बचपन वाला मेरा #प्यार हो
दर्द देती है एडियां लेकिन
दिल# कहता है हर बार हो#नृत्य मेरी भाषा है, है नृत्य ही मेरी #अभिलाषा, नृत्य मेरा सम्मान है, और #नृत्य मेरी पहचान, नृत्य मेरा जुनून, और नृत्य# ही दिल का सुकून, नृत्य मेरा #गर्व है, है नृत्य ही मेरा #सर्वस्व।
नृत्य के स्वामी (नटराज) अनमोल विचार शायरी स्टेटस स्लोगन
अगर आप नटराज की मूर्ति का चित्र देखना चाहते हैं वह हमारी जानकारी में दिया गया है। जो लोग दांत में रुचि रखते हैं वह नटराज की मूर्ति को काफी ज्यादा सम्मान और इज्जत देते हैं। बड़े बड़े डांसर नृत्य की क्रिया शुरू करने से पहले नटराज की मूर्ति के सामने हाथ जोड़ते हैं और तब जाकर अपने नृत्य की प्रैक्टिस करते हैं। आज की सभी जानकारी नटराज जोकि शिव भगवान के ही अवतार है उनके सुविचार से ली गई है। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी है हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
प्रकृति #सम्पूर्ण संगीत है जीवन महज़ एक #नृत्य है
न नृत्य# जानूँ न जानूँ गायन न ही आये चित्रकारी इस #लॉक डाउन में एक ही सहारा मेरी ये #लिखने की बीमारी
नृत्य दिवस चाहे कभी भी मना लो #ज़िंदगी तो हर दिन नचायेगी
#यामिनी नृत्य कर रही जुगनुओं के #प्रकाश में रातरानी मुस्कुरा रही नवयौवन# की आस में..
#नृत्य है एक ऐसी कला
जिसका ना कोई मेल
नृत्य है एक ऐसी कला
जो बच्चों का ना #खेल…यदि आप अपनी #आक्रामकता को छोड़ना चाहते हैं, तो उठो और #नृत्य करो.
यदि आपके पास नटराज भगवान से जुड़ी कोई और जानकारी है तो आप हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं। यदि आपको शायरी और व्हाट्सएप स्टेटस पढ़ना पसंद है तो आज की जानकारी आपके काफी ज्यादा काम आने वाली है। हमारी आज की जानकारी को आप दोस्तो और अपने नृत्य टीचर को शेयर कर सकते हैं। आज की जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।