Home शायरी लेखक (राइटर) अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Writer (Lekhak) Shayari Status Quotes...

लेखक (राइटर) अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Writer (Lekhak) Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज राइटर (Writer) और लेखक (Lekhak) से जुड़े बेहतरीन कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं की हर एक इंसान के अंदर एक लेखक जरूर होता है। बहुत से लेखक और राइटर को हम आसानी से पहचान जाते हैं लेकिन काफी सारे टैलेंटेड राइटर ऐसे भी होते हैं जिनके पास हुनर होता है लेकिन हुनर दिखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं होता है। पहले जमाने में भी लेखक होते थे और वह अपनी भावनाओं को पुस्तक के माध्यम से साझा किया करते थे।

Best Collection of Writer (Lekhak) Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter Reddit | लेखक (राइटर) अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

Writer (Lekhak) Shayari in Hindi

आज का जमाना तकनीकी जमाना हो गया है जहाँ पर हजारो ऐसे विकल्प मौजूद है जिनके माध्यम से हम अपने हुनर को दर्शकों तक पहुँचा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं ब्लॉगिंग वेबसाइट के बारे में जिसके माध्यम से आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। आज की जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए मुख्य रूप से Writer Shayari in Hindi, Writer Status in Hindi और राइटर शायरी इन हिंदी का बेहतरीन संग्रह दिया गया है। आज की जानकारी को आप सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से साझा कर सकते हैं। आज के सभी Writer Shayari in Hindi, Writer Status in Hindi और राइटर शायरी इन हिंदी अलग-अलग नामी वेबसाइट से एककरित किये गए हैं।

इक लेखक होना भी आसान नहीं होता
रातभर जागता है दिन में भी नहीं सोता
ग़म आँसू पीड़ा और वेदनाओं को लिखता है
दिल में दर्द रहता है पर आँखों से नहीं रोता ।।
वेदप्रकाश वेदांत

यूँ ही नहीं लेखकी में मशहूर हुए हम
स्वेद माथे से टपका है क़लम डुलाने में ।।
वेदप्रकाश वेदांत

मैं लेखक मतवाला हूँ
पीता नहीं मैं हाला हूँ
बस इतनी सी कमजोरी है
सच को सच कहने वाला हूँ ।।
वेदप्रकाश वेदांत

Writer (Lekhak) Status in Hindi

शब्द, क़लम और पन्नों पर
जिसका पूरा पूरा हक है
दुनियाँ की बातें लिखने वाला
वही तो आदर्श लेखक है ।।
वेदप्रकाश वेदांत

होती ग़र ख़बर की तेरी मुस्कुराहटें भी झूठी हैं
तो हँसमुखों की श्रेणी में तेरा नाम न लिखता ।।
वेदप्रकाश वेदांत

Writer (Lekhak) Quotes in Hindi

आपको बताना चाहते हैं हर एक इंसान के अंदर एक लेखक होता है। जरूरत है एक लेखक को जगाने की। जिस दिन आपके अंदर का लेखक जाग गया आप अपने विचारों को दुनिया के सामने प्रकट कर सकते हैं। हमारी जानकारी भी एक लेखक द्वारा लिखी जाती है जिसको मात्रा आपके मनोरंजन के लिए बनाया जाता है। आज हमारे देश मे सैकड़ो लेखक है जिनके नाम कही पन्नो में दबे रह जाते हैं। इनमे से कुछ नाम नीचे दिए गए हैं।

  • चन्द्रकान्ता
  • चित्रा मुद्गल
  • चंदबरदाई
  • दिनेश सिंह
  • देवसैना
  • देवकीनन्दन खत्री
  • धर्मवीर भारती
  • नरेन्द्र कोहली

Best Collection of Writer (Lekhak) Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter Reddit | लेखक (राइटर) अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

अपने युग का सच लिखना ही बनता इक इतिहास है
उठा लो अब हाथों में क़लम ये क्षमता तुम्हारे पास है ।।
वेदप्रकाश वेदान्त

मेरी पीड़ा को हरकर करेगा तू क्या
इस पीड़े में पड़कर क़लम चलती है ।।
वेदप्रकाश वेदांत

लेखक (राइटर) अनमोल विचार

इस दौर की कहानी लिखूँगा मैं
हर पत्थर को पानी लिखूँगा मैं
लिख दोगे ग़र रेत पर नाम मेरा
तो भी दरिया तूफानी लिखूँगा मैं ।।
वेदप्रकाश वेदांत

जुबाँ, शब्द, मन और भावों पर
जिसका पूरा पूरा अधिकार है
पन्नों में दुनियाँ की सैर कराने वाला
वो लेखक दस नावों की पतवार है ।।
वेदप्रकाश वेदांत

लेखक होना आम हो रहा है
जो लिख भी नहीं सकता
उसका नाम हो रहा है
साहित्य को सींचने का
जो बीड़ा उठाये हैं
उनकी लाचारी में सुबह
तंगी में शाम हो रहा है ।।
वेदप्रकाश वेदांत

लेखक (राइटर) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

वो अदना लेखक बदनाम है
जो सुबह को लिखता शाम है
इस युग का कबिरा बनके दिखा
जो बिन लिखे कमाया नाम है ।।
वेदप्रकाश वेदांत

पानी नहीं अब मैं आग लिखूँगा
हर चेहरे के पीछे का दाग़ लिखूँगा
सत्य का लेखक हूँ शब्द हैं हथियार मेरे
इस युग के पंगु शासकों का अभाग लिखूँगा ।।
वेदप्रकाश वेदांत

लेखक ग़र तू भी हो गया मौन
तो इस दौर की कहानी लिखेगा कौन?
तू कर्म अपना कर, उपेक्षित होने से बच
आने वाली पीढी के सामने रख सच ।।
वेदप्रकाश वेदांत

आज की जानकारी इतनी बड़ी है कि एक ही लेख में सब कुछ शेयर करना नामुमकिन है। सभी लेखक को सम्मान देते हुए जानकारी समाप्त करने का समय आ चुका है। हमारी सभी जानकारी शुद्ध हिंदी में प्रस्तुत की जाती है। आपको कोई सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स की सुविधा दी गई है। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here