Home शायरी रसोईघर (किचन) शायरी स्टेटस कोट्स | Kitchen Shayari Status Quotes Image in...

रसोईघर (किचन) शायरी स्टेटस कोट्स | Kitchen Shayari Status Quotes Image in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है, इंटरनेट का बेहतरीन कलेक्शन जिसमे हम आपको देंगे चुनिंदा रसोईघर (किचन) शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि, यह नहीं बल्कि आपको इसमें रसोईघर से संबंधित काफी कुछ जानकारी मिलने वाली है, यह जानकारी पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े। जैसा की आप सभी को मालूम हैरसोईघर जिसे अंग्रेजी में Kitchen ( किचन ) कहते है, गांव देहातों में आज भी हमें साधारण रसोईघर देखने को मिल जाते हैं, जिसमे चूल्हे को चलाने के लिए सूखी लकड़ियों और उपलों का इस्तेमाल किया जाता है। शायरों की रसोई घर के बिल्कुल विपरीत गांव की रसोई घरों में जूता और चप्पल पहन कर अंदर नहीं जाने दिया जाता, घर की महिलाएं नहा धोकर रसोई में प्रवेश करती है, और भोजन त्यार करती है, लेकिन शहरों में हमे ये सब चीजे देखने को नहीं मिलती, रसोईघर (किचन) का महत्व समझाने के लिए आज हम आपके लिए Kitchen ( किचन ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि लेकर आये है।

Best Collection of Kitchen Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi for Housewife and Women's | रसोईघर और किचन (Rasoi Ghar) शायरी स्टेटस कोट्स फोटो हिंदी में!

Kitchen Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi

जैसा की आप सभी को मालूम है, आज से कुछ वर्षो पहले गांव की रसोईया और उसमे इस्तेमाल होने वाली चीजे मिटटी की बनी हुआ करती थी, मिटटी के चूल्हे पर सूखी लकड़ियों से आग जला कर भोजन बनाया जाता था, लेकिन सर्दियों और वर्षा के मौसम में खाना बनाना बड़ा ही मुश्किल हो जाया करता था। लेकिन बदलते समय के साथ गांव के चूल्हे मिट्टी के बजाए स्टील और लोहे के होने लग गए, और अब वह समय आ चूका है की लगभग मिट्टी के चूल्हे समाप्त हो चुके है, और वही दूसरी तरफ लकड़ियों की जगह LPG Gas ने ले ली है, जो की सही भी है, इससे पर्यावरण को काफी कम नुकसान पहुँचता है।

कोई किचन से ऑनलाइन हो
तो एक कप चाय बना दो ठण्ड में.

ससुराल में लड़कियां जब जाती है रसोईघर में,
पाकशास्त्र आता हो फिर रहती है थोड़ा डर में.

जूते-चप्पल दुबारा मत आना पहनकर,
मेरे गाँव का है साफ़ और स्वच्छ रसोईघर।

स्वादिष्ट भोजन आज भी
रसोईघर में ही बनता है,
किचन में बना खाना बस
किसी तरह खाना पड़ता है.

Dear Future Husband…
अगर पसंद नहीं आये मेरे
हाथ का बना खाना तो बता देना,
मैं आपके हाथ का बना खाना
खाकर गुजारा कर लूँगी।

औरत की यह इच्छा जरूर होती होगी –
काश !! घर वाले मुझे रसोईघर से
बेदखल कर देते तो कसम से कभी
नहीं पूछूँगी क्यों निकाला…

रसोईघर (किचन) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

चलिए अब बात कर लेते है, शहर के Kitchen ( किचन ) के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है अब लोग अपने घर के साथ-साथ घर के Kitchen को भी काफी महत्वता देते है, और अब Modular Kitchen का चलन चल चूका है, और मॉड्यूलर किचन को बनाने के लिए कम से कम 3 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं, और इन किचन को कई बड़ी कंपनियां बनाती है, किस प्रकार के किचन से महिलाओं का काम-काज काफी सरल हो जाते है। अगर आपको भी अपने किचन से बेहद प्यार है और आपको खाना बनाना बियर पसंद है, तो आज आप Kitchen Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi के बारे में पढ़कर खुश हुए होंगे।

कितनी कमियाँ निकलते हो खाने में,
जरा भी संकोच नहीं करते हो बताने में,
रसोई घर में कभी खाना बनाकर देखना
कितनी मेहनत लगती है बनाने में.

तुम्हें अपना जीवन साथी बनाया है
तो हर कदम पर साथ निभाऊँगा,
जब तुम रसोईघर में आटा गूथोंगी
तो मैं तुम्हारे चेहरे से जुल्फ़े हटाऊँगा।

फिर से खाना बनाये कौन,
खुद को भूखा पेट सुलाये कौन
किचन में थोड़ी लापरवाही से जल गया
अब जला हुआ खाना खाये कौन.

जो खूबसूरत है उस
परम्परा को निभाया करो,
रसोईघर का बना पहला निवाला
गाय को खिलाया करो.

पता है उस वक़्त क्या होगा,
जब पड़ेंगे हम दोनों को प्यार के दौरे,
हम दोनों रसोईघर में होंगे और
जल जाएंगे कड़ाही में पकौड़े।

हम आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी, और इसी प्रकार के तमाम विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज पढ़ने के लिए आप हमारी वेब साइट को बुकमार्क कर सकते है। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here