हेलो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं इंटरनेट की बेहतरीन “Khamoshi Shayari Status Quotes Images” हिंदी भाषा में, हर एक खामोश इंसान के पीछे कोई ना कोई दिलचस्प ओ निराशाजनक पुरानी छोटी होती है, जिसके चलते वह अपने जीवन खामोश रहकर बिता देता है। जब कोई इंसान तनहाई में बैठा हुआ हो और वह खामोश हो, तब हम नहीं जान सकते की आखिर उसके दिमाग में क्या कुछ चल रहा है, और ऐसे व्यक्ति अक्सर तन्हाई में अपने आप से बात करते हैं। अगर आप सकारात्मक सोच रखते हैं, आप अकेले रहकर भी सफल इंसान बन सकते हैं, वहीं दूसरी ओर अगर आपके विचार नकारात्मक हैं तो आपकी यह खामोशी आपको बर्बाद कर सकती है। इसलिए अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मक बदलने के लिए खामोशी शायरी का उपयोग करे, और अपनी सोच को बदले।
ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस 2021 – Hindi Shayari on God
अगर आप सकारात्मक सोच रखते हैं तो आप अपनी खामोशी को अपनी ताकत बना सकते हैं, और आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा। केवल आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा। दोस्तों यह सत्य है कि इस धरती पर हर एक इंसान को जीवन एक बार ही मिलता है, अगर हम इस जीवन का सम्मान ना करते हुए और हार मान जाए। तो हमसे बड़ा बुजदिल कोई नहीं होगा। अपने आप की तुलना कभी किसी अन्य व्यक्ति से नहीं करना चाहिए, आप जैसी भी हैं अच्छे है। भगवान ने आपको जो भी दिया है उस में खुश रहना सीखें और मेहनत करें साथ ही सफलता की बुलंदियों को छुए।
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको इंटरनेट पर मौजूद बेहतरीन ख़ामोशी शायरी, Khamoshi Shayari, Shayari on Khamoshi, Khamoshi Shayari Hindi, Uski Khamoshi Shayari, Meri Khamoshi Shayari, Aapki Khamoshi Shayari, Tumhari Khamoshi Shayari, Dost ki Khamoshi Shayari इत्यादि मिलने वाले है, जिन्हे आप अपनी परिस्थिति अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
उत्साहवर्धक सुप्रभात स्टेटस इमेज हिंदी – Good Morning Motivational Status Image in Hindi
ख़ामोशी शायरी हिंदी | Khamoshi Shayari in Hindi
जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी में
अपनी दुनिया बसाई है,
दो ही साथी बचे हैं अपने
एक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है..
इश्क की राहों में जिस दिल ने शोर मचा रखा था,
बेवफाई की गलियों से आज वो खामोश निकला.
ये तुफान यूँ ही नहीं आया है
इससे पहले इसकी दस्तक भी आई थी,
ये मंजर जो दिख रहा है तेज आंधियों का
इससे पहले यहाँ एक ख़ामोशी भी छाई थी.
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं
हम एक दूसरे के करीब से
फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है..
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब,
कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते.
तेरी ख़ामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है.
खामोशी बयां कर देती है सब कुछ,
जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से.
Dost ki Khamoshi Shayari
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है।
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
चलो अब जाने भी दो यार क्या करोगे दास्तान सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगा नहीं।
मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
Kisi ki Khamoshi Shayari
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है।
लोग तो सो लेते हैं जमाने कि चाहेल पहेल में,
मुझे तो तेरी खामोशी सोने नहीं देती।
भीगी आँखों से मुस्कुराने का मजा और है,
हँसते हँसते पलके भिगोने का मजा और है,
बात कह के तो कोई भी समझ लेता है,
खामोशी को कोई समझे तो मजा और है।
गिला शिकवा ही कर डालो के कुछ वक़्त कट जाए,
लबो पे आपके यह खामोशी अच्छी नहीं लगती।
हक़ीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती है,
कभी तुम गौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।
Aapki Khamoshi Shayari
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा।
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओ को,
बाकी सारी बातें अच्छी हैं तेरी तश्वीर में।
Meri Khamoshi Shayari
खामोशीयाँ यूं ही बेवजह नहीं होतीं,कुछ दर्द भी आवाज़ छीन लिया करतें हैं।
तू बारिश की तरह अपनी खामोशी बरसा….हम भी सुखी मिट्टी की तरह महकते जाएंगे….!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
चलो अब जाने भी दो यार क्या करोगे दास्तान सुनकर,खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगा नहीं।
शोर की तो उम्र होती है,खामोशी सदाबहार है…!!
जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी मेंअपनी दुनिया बसाई है,दो ही साथी बचे हैं अपनेएक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है.
Uski Khamoshi Shayari
आखिर में कैसे निकाल दू ~ तुम्हे अपने दिल से ~ तू मेरे भाग्य में ना सही धडकन में तो है ..|
*अपना लो उसे जो तुम्हे दिल से चाहता है @ भगवान की कसम यह मोहब्बत करने वाले बड़ी मुश्किल से मिलते हैं..|
आँखे मिलते ही प्यार नहीं हो जाता & हर किसी को अपना नही बनाया जाता और, जो ख्वाबो में बस जाए एक बार उन्हें जिन्दगी भर भूलाए नहीं जाता..|
# ना तेरा नाम मालूम फिर भी मेरी धडकनों में तेरा चेहरा आज भी मिस करता है ~, क्योंकि तूम कम वक्त में मुझ पे जादू करके चली गई. |
ख़ामोशी शायरी
*हम उनसे तो जगडा कर लेंगे – जो सरेआम दादागिरी करते हैं ~ लेकिन उनका क्या करें – जो लोग मुस्कुरा के जख्म देते हैं..*
*तुम कितने निकम्बे हो ~ यहां पर कोई जोश और उजाला दिखाकर अंधेरी की तरफ ले जाते हैं – कोई नहीं अपना..|
“ तुझे मिस करना या ना करना & अब मेरे काबू में नही है * दिल को आदत है हर धड़कन से तेरा नाम लेने की..”
“ अगर आकाश से जो टूटे वो तारे है ~ उसे देख मैंने इश्वेर को पुकारा है ~
रखे वह सलामत तुम्हे हमेशा कभी ना टूटे यह रिश्ता हमारा”..
ख़ामोशी स्टेटस
* हसरतें कुछ और है ~ समय की इल्तिजा कुछ और है ~ यहां कौन सी लाइफ ~
अपने मुताबिक दिल से कहा कुछ और होता है ~ कुछ और है..*
# कहां वो मुझे कैद कर ले ~ वह पागल मुझे अपनी डायरी में जिसका नाम “ छुपा “ रहता है मेरी हर एक शायरी पर ,,#
# नशा हे ~ उनकी महोब्बत का जिसमें हम पागल हो गए लेकिन हमें नहीं पता चला कि कब तुम मेरी हो गई बेपनाह..!!
“ मांगने को तो में बहुत सारा मांग लूं ..लेकिन तुमसे क्या दोगी .. में .. तुमको मांग ..I I~ love~ you
# फिर उसने मेरी *स्माइल* करके देखा मेरी तरफ और मैं फिर से पागलपंती बन गया..#
Self Confidence Shayari Status in Hindi with Motivation
ख़ामोशी कोट्स
“में तुझपे ~ दावेदारियां है हार्ट की साझेदारी या तेरे बिन सांसे लूं ..तो जीना सकूं.. अब तू ही बता क्या मैं करूं..”
$ निकल गया वह वक़्त जब तेरी किस्मत थी.. मुझ को अब तू इश्वेर भी बन जाए.. तो भी तेरा सज दा ना करूं.. ||
घमंड ना कर *पगली खुद के दिमाग* जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग * खराब * रहता है
“ हिचकी खुब आ रही है ..कर रही होगी वो पगली मिस या बुरा सोच रही होगी ..”
हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में कहीं गई सकारात्मक बाते और ख़ामोशी शायरी, Khamoshi Shayari जरूर पसंद आई होगी, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। आपकी जानकारी बता दें कि आप हमारी वेबसाइट पर इसी प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज, कविता इत्यादि पढ़ने को मिलने वाली है, जिन्हे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi