Home शायरी कन्हैया कुमार अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Kanhaiya Kumar Shayari Status Quotes...

कन्हैया कुमार अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Kanhaiya Kumar Shayari Status Quotes in Hindi

आज की जानकारी में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। यदि आंधी कन्हैया कुमार के विचारों का समर्थन करते हैं तो आज की जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। आज के सभी कोट्स शायरी और स्टेटस को कन्हैया कुमार के ट्विटर हैंडल से लिया गया है। कन्हैया कुमार का जन्म 13 जनवरी 1987 को बेगूसराय बिहार में हुआ था। उनके पिता का नाम जयशंकर सिंह और माता का नाम मीना देवी है। कन्हैया कुमार राजनीति की दुनिया से काफी ज्यादा जुड़े रहते हैं। कन्हैया कुमार का राजनीतिक सफर जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष बनकर शुरू हुआ था।

Best Collection of JNU Kanhaiya Kumar Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp Fb Insta Twitter Reddit | बेहतरीन कलेक्शन कन्हैया कुमार अनमोल विचार शायरी स्टेटस

Kanhaiya Kumar Shayari Status Quotes in Hindi

वर्तमान समय में कन्हैया कुमार भारतीय राजनीति के युवा और प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ है। इन के भाषण सुनकर युवाओं में उत्साह और सरकार से सवाल पूछने का हौसला पैदा होता है। कन्हैया कुमार अक्सर जनता, किसानों और युवाओं के मुद्दे और परेशानियो को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। आज की जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए बड़े पैमाने पर Kanhaiya Kumar Shayari in Hindi, Kanhaiya Kumar Status in Hindi और Kanhaiya Kumar Quotes in Hindi का लेटेस्ट संग्रह दिया गया है।

कोई पार्टी पद या नेता
देश से बड़ा नहीं होता,
जो देश से प्यार करेगा
वो सरकार से सवाल करेगा।

वादा किया कि देंगे हर साल दो करोड़ नौकरी,
रेलवे, एयरपोर्ट बेचकर भर दी दोस्तों की टोकरी।

दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे
जगह कितनी है जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे

भारत का यही पैगाम,
सबको शिक्षा सबको काम,
हिन्दू हो या मुसलमान
सबको बराबर का सम्मान।

आज की शाम मुहब्बत और एकता के नाम,
जय जवान, जय किसान, जय संविधान।

कन्हैया कुमार अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

इन सभी कन्हैया कुमार शायरी इन हिंदी, कन्हैया कुमार स्टेटस इन हिंदी और कन्हैया कुमार कोट्स इन हिंदी को आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। अगर आप भी आये दिन कन्हैया कुमार कोट्स शायरी और स्टेटस गूगल पर सर्च करते रहते है तो आप सही जगह पर आये है। आज की जानकारी को आप अपने जरुरत के हिसाब से दोस्तों और परिजनों में साझा कर सकते है। अगर आप राजनितिक दल से जुड़े हुए है तो आज की जानकारी को आप भाषण के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। हमारी जानकारी को पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Best Collection of JNU Kanhaiya Kumar Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp Fb Insta Twitter Reddit | बेहतरीन कलेक्शन कन्हैया कुमार अनमोल विचार शायरी स्टेटस

आज हड़ताल कल हड़ताल
ना माने तो डेरा डाल.

देश में धर्म नहीं,
लॉजिक खतरे में है.

जलाने से भला सच कहाँ दफन होता है,
धुआँ बनकर पूरे गगन में फ़ैल जाता है.

डर के आगे हार है,
संघर्ष के आगे जीत.

 

सरकार सत्ता के अहंकार में यह भूल
जाती है कि लोगो के वोट और स्पोर्ट से
कुर्सी मिली है, मीडिया मैनेजमेंट से नहीं।

एक आसन तो ‘झूठासन’ भी है.
शासन में बैठकर लोग जब झूठ बोलते है
तो उसे ‘झूठासन’ कहते है.

तेरे साये में हम सबकी आजादी आबाद रहे,
हर गुलामी से हमारा प्यारा तिरंगा आजाद रहे.

युवाओं को ना रोजगार ना फैक्टरी,
बस खुद का बेटा क्रिकेट सेक्रेटरी।

ये सरकार किसानों के खून से
बेईमानो की सम्पत्ति सींच रही हैं.

फर्जी चौकीदार की क्या पहचान?
चोरी, चापलूसी, जासूसी का काम.

आज की जानकारी में मुख्य रूप से कन्हैया कुमार के जीवनी से जुडी बाते की गयी है। साथ ही साथ आज की जानकारी में कन्हैया कुमार कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए है। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी है सबसे पहले हमें कमेंट करके बता सकते है। आज की जानकारी को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here