Home शायरी लोहा और लोहे पर शायरी स्टेटस कोट्स | Iron (Metal) Shayari Status...

लोहा और लोहे पर शायरी स्टेटस कोट्स | Iron (Metal) Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी में लोहा और लोहे से जुड़े कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार दिए गए हैं। लोहा एकमात्र ऐसा धातु होता है जिसके सामने कोई भी अन्य धातु टिक नहीं पाता है। लेकिन चुंबक एकमात्र ऐसी चीज है जिसके सामने अगर लोहा कमजोर है तो खिंचा हुआ चला आता है। लेकिन मजबूत लोहे के सामने चुंबक भी कुछ नहीं कर पाता है। लोहे को अंग्रेजी भाषा में मेटल भी बोला जाता है। इस धातु का निर्माण आज से कई सालों पहले हो चुका था। बताना चाहते हैं कि हर एक चीज का निर्माण इंसान की किसी ना किसी गलती की वजह से हो जाता है।

Best Collection of Iron (Metal) Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Twitter Reddit | लोहा और लोहे पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Iron (Metal) Shayari Status Quotes in Hindi

ठीक इसी प्रकार लोहे का भी निर्माण हुआ था। लेकिन आज की तारीख में लोहा एक मजबूत धातु में गिना जाता है। दूसरी भाषा में बात करेगा जो इंसान मजबूत होता है और उसके शरीर में जान होती है ऐसे इंसान को किसी लोहे से कम नहीं माना जाता है। इस प्रकार की मानव जाति से हर कोई डरता है। यदि हम लोहा धातुओं के बारे में बात करें तो हमारे घर में लोहे से बनी काफी सारी चीजें देखने को मिल जाती है जैसे कि घर की अलमारी, किचन का गैस सिलेंडर और कुछ सिक्के भी ऐसे होते हैं जो कि लोहे के बने होते हैं।

एकदम से दाम बढ़ गए बेनाम तेरी शायरी के
उसकी वाह-वाह लोहे पर सोने की परत हो जैसे

शीर्षक – ॥ मजबूर देखा ॥

मैंने एक मजदूर देखा, लोहा देखा संदूर देखा ।
चप्पल नहीं है पैरों में कांटो पर मजदूर देखा।
बिन कपड़ों के गर्मी में जलता सा बदन देखा ।
चीखती हुई किलकारी व आंखों में आंसू देखा।
दो रोटियों के टुकड़ों पर पलता परिवार देखा ।
उठाता छोटा बच्चा बोझ व पैरों में खून देखा ।
आंखों में आंसू देखे व बदन आधा नंगा देखा ।
स्तनों से खिस्का वस्त्र व झोली में छेद देखा ।
उमर भर की थकान व झुर्रियों वाला शरीर देखा।
मजदूरों को क्रूरता से देखने वाला मालिक देखा।
रोटी के लिए तड़पता वो खुदा का बंदा देखा ।

Likhna humein aata kaha hai..
Itna fun abhi mujhmein nhi…
Hum to armano aur ehsaason ko,,
Thikane lagane me lage rehte hain..
😌

पत्रकार- “पड़ोसी मुल्क हमारा दुश्मन है, फिर आप उस से लोहा क्यों खरीदते हैं?”

मंत्री- “हमें दुश्मन से लोहा लेना चाहिये।”

लोहा और लोहे पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

हमारी आज की जानकारी में आप सभी ले मनोरंजन के लिए Best लोहा Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts दिए गए हैं। पहले जमाने में लोहे की एक अच्छी मोटी परत का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज के जमाने में बाकी सभी चीजों की तरह लोहे में भी मिलावट होने लगी है। यदि आप भी लोहे जैसे मजबूत बनना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। क्योंकि लोहा तप की ही बनता है।धूप में पसीना बहाना पड़ता है मजबूत बनने के लिए।

Best Collection of Iron (Metal) Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Twitter Reddit | लोहा और लोहे पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

तुम एक डायमंड रिंग प्रिये
मैं लोहे का छल्ला हूँ
तुम शो रूम में सजी हुई
मैं फुटपाथ पे बैठा निठल्ला हूँ

पाथर को काई लगै
लगै लोह को जंग
नज़र किसी की ना लगै
ऐसो अपनौ संग

नदी मर रही थी
किसान भी मर रहे थे
जिन्होंने खेतों में सोना उगाया था
उनके बच्चे अब लोहा उद्योग में
काम कर रहे थे

मुक़द्दर के हाथों हार कर, मेहनत रोई ज़ार-ज़ार
कुंदन होने की चाह में, लोहा जलता रहा बार-बार

लेकिन यह बात सिर्फ युवा पीढ़ी पर लागू होती है क्योंकि 80 90 साल के इंसान से इस तरह की उम्मीद लगाना अच्छी बात नही होती है। जैसा कि आप सभी को बता चुके हैं कि आप सभी के मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए हम भी काफी कठिन परिश्रम करते हैं। जब आप हमारी जानकारी से संतुष्ट होते हैं तो आपके साथ साथ हमे भी खुशी होती है। इसीलिए आज आपको जो कुछ भी समझाया गया है हमारी बात को एक बार जरूर लागू करिये गा। आज की हमारी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here