Home शायरी International Tiger Day Slogans in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन

International Tiger Day Slogans in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन 2023: दुनियाभर के देशों में 29 जुलाई का दिन इंटरनेशनल टाइगर डे के रूप में मनाया जाता है। हर साल अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकि दुनियाभर में कम होती बाघों की संख्या के प्रति और उनके संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया जा सके। भारत करा राष्ट्रिय जानवर बाघ है। यह बात तो आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते है की भारत और दुनियाभर के देशों में बाघों की कुल संख्या कितनी है। इंटरनेशनल टाइगर पर हम इस दिवस से जुड़े पोस्टर, स्लोगन शेयर कर रहे है। जिन्हे आप टाइगर डे 2023 पर शेयर कर इस दिवस के प्रति अपने दोस्तों आदि को जागरूक कर सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस 2023 स्पीच, निबंध, भाषण, कविता Tiger Day Whatsapp Status Images

Best Collection International Tiger Day Slogans in Hindi & English "Save Our Tigers, Save Our Pride" अंतर्राष्ट्रीय (इंटरनेशनल) टाइगर दिवस पर स्लोगन इन हिंदी

एक समय था जब भारत सहित दुनियाभर में टाइगर की संख्या काफी ज्यादा थी लेकिन बढ़ती मनुष्य की आबादी और मनुष्य के द्वारा टाइगर का शिकार कर उसकी तस्करी से आज उनकी संख्या में भारी कमी आ गई है। दुनियाभर में टाइगर की तेजी से कम होती संख्या की वजह से इस दिवस को सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया गया। हर साल इंटरनेशनल टाइगर डे पर देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रम के तहत लोगों को बाघों के संरक्षण के लिए जागरूक किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस 2023 स्पीच, निबंध, भाषण, कविता Tiger Day Whatsapp Status Images

International Tiger Day Slogans

T – Tomorrow No One Will Know Us

I – Identity In The World

G – Greatest King

E – Every Body Should Protect Them

R – Roaring(Crying) For Save Him

S – So Lets Start To Save The Tigers

BACHANE SHERO KE PRAN HAIN, YE DUNIYA KI SHAN HAIN.

SHIKAR NAHI SHIKARI HAIN, JANGAL KE SHER ADHIKARI HAIN.

Save the national animal and serve the nation…

International Tiger Day Slogans in Hindi

भारत के शेर बचाओं, दुनिया में नाम बढाओ.

जंगल के शेर बचाओं, प्रकृति को नष्ट होने से बचाओं.

Shot the “tiger” with the camera not with the gun.

When the buying of the fur stops, थे killing will too:Save Tigers

दुनियाभर में बाघों के संरक्षण के लिए कई संस्थाए काम कर रही है। जिनका नतीजा भी देखने को मिला है लेकिन जब तक सभी बाघों के संरक्षण में योगदान नहीं देंगे तक तब इनकी घटती संख्या पर पूरी तरफ से रोक लगाना नामुमकिन है। इंटरनेशनल टाइगर डे पर सोशल मीडिया पर बाघ बचाओ के पोस्टर और स्लोगन शेयर किये जाते है।

International Tiger Day Slogan in Hindi

शेरों को बचाओ, जीवन को बचाओ.

इसकी है जरुरत हमें, बाघ है तो जंगल है.

Killing tigers is the GREED not the NEED : SAVE TIGERS

Tiger Tiger burning bright, will not let you fade out of sight, that is my promise and for you we will fight.

International Tiger Day Slogan in English

शेर वनों की शान है, इन्हें बचाना हमारा काम हैं.

अब कुछ ही शेर बाकि हैं, अभी भी वक्त हैं यह भी काफी हैं!

Save our Tigers, Save our Pride.

Tiger is a Symbol of Beauty, Bravery, Strength and Nationality So Save the Tiger, Save the Nation Pride

World Tiger Day Slogan

प्रकृति का करना हैं रक्षण ? तो बाघों का मत करना भक्षण !

शिकार नहीं शिकारी हैं, जंगल के शेर अधिकारी हैं.

Look at the tigers mighty and strong, killing them for their fur is very wrong.

You must try with all your might to save the tigers, it’s only right!

Global Tiger Day Slogan

बचाने शेरों के प्राण हैं, ये दुनिया की शान हैं.

BHARAT KE SHER BACHAO, DUNIYA ME NAAM BADHAO.

Save tiger otherwise you will lose the pride. You Will Lose The Pride

Mighty tigers hear them roar, for they may be no more.

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन

JANGAL KE SHER BACHAO, PRAKRITI KO NASHT HONE SE BACHAO.

SHERO KO BACHAO, JIVAN KO BACHAO.

Don’t strip the stripes from the scenery: Save the Tiger.

Save national animal save nationality.

बाघ दिवस पर स्लोगन

ISAKI HAIN JARURAT HAME, BAGH HAIN TO JANGAL HAIN.

SHER VANO KI SHAN HAIN, INHE BACHANA HAMARA KAAM HAIN.

Save tiger, save the forest, save environment and save your earth.

Don’t be wild to tigers, help save them!

हम इस आर्टिकल में इंटरनेशनल टाइगर डे 2023 और सेव टाइगर से जुड़े कई स्लोगन और पोस्टर की कलेक्शन लेकर आए है। जिन्हे आप इस डे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर बाघों को बचाने की मुहीम में अपना योगदान दे सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस 2023 स्पीच, निबंध, भाषण, कविता Tiger Day Whatsapp Status Images

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here