Home शायरी ब्याज (इंटरेस्ट) क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान | Interest...

ब्याज (इंटरेस्ट) क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान | Interest (Byaj) Quotes Shayari Status Caption Thoughts in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आप ब्याज (इंटरेस्ट) क्या होता है ? और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या होते है और भी काफी कुछ आज हम इस लेख में जानने वाले है, साथ ही इस लेख में आपको Interest (Byaj) Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi मिलने वाले है। यह सभी जानकारी जानने के लिए अंत तक बने रहे।

क्रिसमस पर मजेदार रोचक तथ्य (फैक्ट्स) | Interesting Facts About Christmas In Hindi

Interest (Byaj) Quotes Shayari Status Caption Thoughts in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | ब्याज (इंटरेस्ट) क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन सुविचार

ब्याज (इंटरेस्ट) क्या होता है ?

जब कोई व्यक्ति पैसे की जरूरत होने पर बैंक या किसी जान पहचान वाले से उधार पैसे लेता है, तो उसे ब्याज ( Interest ) देना पड़ता है, वही दूसरी और अगर आप अपने पैसे बैंक में रखते है तो आपको बैंक ब्याज देता है। आज भी काफी लोग अपने पैसे को बैंक में रखना सुरक्षित समझते हैं, ऐसे लोगों का यह मानना होता है कि बैंक में पैसे रखने से अच्छा ब्याज मिलता है, और उनके पैसे भी सुरक्षित रहते हैं, और काफी हद तक देखा जाए तो यह सही भी है। बगैर कुछ करें आपको अपने ही पैसों पर ब्याज मिलता रहता है, जो आपकी एक्स्ट्रा कमाई के तौर पर देखी जाती है, लेकिन इस चीज के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी है, जिसके बारे में जानते है।

प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Professional Shayari Status Quotes in Hindi

ब्याज (इंटरेस्ट) के फायदे और नुकसान?

ब्याज पर पैसा लेना वैसे तो बिल्कुल भी सही नहीं है, लेकिन जब पैसों की आवश्यकता होती है उस दौरान ब्याज पर लिया हो पैसा आपके बेहद काम आ सकते हैं, और जब आपके पास पैसे आए तो आप उसे ब्याज समेत लौटा भी सकते है, ऐसे में आपकी जरूरतें भी पूरी हो जाती है।

Interest (Byaj) Quotes Shayari Status Caption Thoughts in Hindi

ब्याज पर पैसे लेने के कुछ नुकसान भी होते हैं, इमरजेंसी में अक्सर हम ब्याज पर पैसा तो ले लेते हैं, लेकिन यह बजाज हमे काफी भारी पड़ जाते हैं। अगर आपकी कमाई नहीं है और आप ब्याज पर लिया गया पैसा नहीं चुका सकते और आपका ब्याज दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाता है, एक समय ऐसा आ जाता है कि आपके पैसे लिए से ज्यादा आपका ब्याज हो जाता है, और फिल्म ब्याज के चंगुल से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। हमें पहले यही प्रयास करना चाहिए कि हमें कभी भी ब्याज में पैसा नहीं ना चाहिए, क्योंकि ब्याज चुकाना बेहद मुश्किल होता है।

ज्ञान में निवेश करने पर
सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है।

दुनिया एक ऐसा बाजार है
जहाँ सलाह थोक में और
सहयोग ब्याज पर मिलता है।

प्रेम, सम्मान और अपमान
ये एक निवेश की तरह है
जितना हम दूसरों को देते हैं
वो हमें ज़रूर ब्याज सहित
वापस मिलता है… !!!

मत कर हिसाब तूं मेरी मोहब्बत का वरना,
ब्याज में ही तेरी जिंदगी गुज़र जाएगी।

नेताओं को जनता वोट नहीं,
कर्ज देती है जिसका भुगतान
समय पर ब्याज सहित लौटाना
होता है अन्यथा जनता दूसरा
विकल्प चुन लेती है.
दुनियाहैगोल

कभी-कभी जिंदगी साहूकार के
उस कर्ज की तरह लगती है जिसके
मूलधन का तो कुछ पता नहीं है लेकिन
बरसों से ब्याज चुकाएँ जा रहे है.

ब्याज की नहीं असल की चिंता है,
किसानों को बच्चों से पहले फ़सल की चिंता है।

प्यार कभी ब्याज नहीं माँगता…
बस वफ़ा को वफ़ा से चुकाना पड़ता है.

चंद साल में दर्द सारे दोगुने हो गए,
ब्याज अच्छा दे रही है जिंदगी.

ब्याज के फायदे और नुकसान ओ को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपके लिए ब्याज (इंटरेस्ट) कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन सुविचार इत्यादि लेकर आये है। जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है। ब्याज पर पैसा लेना ना लेना यह आपकी निजी राय है, लेकिन आपको हमेसा सतर्क रहना है। आपको हमारी वेबसाइट पर आपकी जरूरत अनुसार हर प्रकार का कंटेनर मिलने वाला है, जिसे पढ़ने के लिए साइट को बुकमार्क कर सकते है।

म्यूचुअल फंड क्या है, म्यूचुअल फंड में क्यों करे निवेश ? | Mutual Fund Shayari Status Quotes Caption in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here