नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भूख शायरी स्टेटस कोट्स (Hunger (Bhukh) Shayari Status Quotes) इत्यादि के बारे में, मनुष्य को भूख का अनुभव उस समय होता है, जब किसी व्यक्तियों को खाने खाने की इच्छा होती है। भूख एक ऐसा एहसास है जो आपको भोजन का महत्व बताता है, हमारे आसपास ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें बुक के बारे में कुछ ज्यादा खास जानकारी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें समय पर भोजन प्राप्त हो जाता है, जिसके चलते उन्हें कभी भूख का एहसास नहीं होता, लेकिन वहीं दूसरी ओर जब हम थोड़ी सी ही दूर सड़क पर चलते हैं तो हमें सड़क के किनारे पर एक गरीब भीख मांगता हुआ दिखाइए दे जाते हैं, अगर आप उस व्यक्ति से भूख के बारे में पूछेंगे तो वह निर्धन व्यक्ति आपको भोजन और भूखा सही महत्व बताएगा।
मजदूर पलायन कोट्स शायरी स्टेटस | Labour (Majdoor) Palayan Quotes Shayari Status in Hindi
Hunger (Bhukh) Shayari in Hindi
हम रोजमर्रा की जिंदगी की में भूख के एहसास को रोज महसूस करते हैं, लेकिन हम इतने समृद्ध होते हैं कि हम मार्केट में जाकर अपनी भूख मिटा लेते हैं, लेकिन वहीं दूसरी और किसी निर्धन व्यक्ति की बात की जाए तो उसके लिए अपनी भूख मिटा ना बेहद कठिन होता है। इसी भूख के महत्व को समझाने के लिए आज हम आपके लिए भूख शायरी स्टेटस कोट्स (Hunger (Bhukh) Shayari Status Quotes) इत्यादि लेकर आये है, जो आपको ना केवल भूख का महत्व समझाएंगे, बल्कि आपको अन्य लोगो को भी भूख के प्रति प्रेरित करने के लिए उत्साहित करेंगे, इन्हे पढ़ने के बाद अपने करीबियों को भोजन का महत्व समझाने लगेंगे।
जब मजदूर को काम नहीं मिलता है,
तब वे अपनी मजबूरी पर रोया करते है,
घर के बच्चे भूखा ना रह जाएँ इसलिए
कई बार माँ-बाप भूखा सोया करते है.कुछ लोग इतना खाते है,
कि उन्हें भूख लगती नहीं है,
कुछ लोग इतना खाते है,
कि उनकी भूख मिटती नहीं है.अब भूख से कोई मरता नहीं,
लोग कुपोषण से मरने लगे है,
किसी तरह घर का खर्च तो चल जाता है
पर लोग बीमारी से डरने लगे है.
Hunger (Bhukh) Status in Hindi
पटे काटकर भी बच्चों को पढ़ाते है लोग,
इतना ज्यादा हौसला कहाँ से लाते है लोग.जब कोई बच्चा भूखा सोता है,
तो उसकी माँ का दिल रोता है.वो गरीबों की भूख क्या मिटाएगा,
जिसके पैसे की भूख मिटती नहीं है.
Hunger (Bhukh) Quotes Images in Hindi
गरीब का बच्चा जब खाने के लिए कुछ चुराएं,
तो दिल बड़ा करे और उसे चोर कहकर ना बुलाएं।रोटियाँ तीन दिन पुरानी थी और
भूख चार दिन, वो गरीब बड़े आराम
से खा गया क्योंकि रोटी भूख के
मुकाबले ताज़ी थी.जिनके पास धन-दौलत है,
उनके पेट में भूख लगती नहीं,
जिनकी पेट में भूख लगती है
उनके पास खाने के पैसे नहीं.
भूख (हंगर) शायरी हिंदी में
अक्सर आपने अपने आसपास देखा होगा कि सड़कों पर लोग जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं, और केक जितना वह खाते नहीं बल्कि उसको चेहरे पर लगाकर व्यर्थ करते है। होटलों में और शादियों में काफी बड़ी मात्रा में भोजन का अनादर किया जाता है, जोकि सरासर गलत है। इसलिए हमें और आपको जागरूक होना होगा और देश के उन भूखे लोगों तक इस भोजन को पहुंचाना होगा जिन्हें इनकी सच में आवश्यकता है, और आपके लिए यह करना बेहद ही आसान है, आपको अपने आसपास ऐसे कई लोग दिख जाएंगे जिन्हें आपके पैसों आपके भोजन की बेहद सख्त आवश्यकता है।
पेट में भूख होना,
स्वस्थ्य होने की निशानी है,
दिमाग में पैसे की भूख होना,
एक प्रकार की बीमारी है.छीन कर खाने वाले का
कभी पेट भरता नहीं,
और बाँट कर खाने वाला
कभी भूखा मरता नहीं।क़ानून कहता है आत्म-रक्षा में
गोली चलाई जा सकती है,
मैं यही पूछना चाहता हूँ कि
क्या भूख लगने पर
रोटी चुराई जा सकती है.
भूख (हंगर) स्टेटस हिंदी में
अगर आपने अभी तक भूख को महसूस नहीं किया है, तो कोई नहीं, लेकिन आपको दूसरों की भूख को समझते हुए उन लोगो की भूख को मिटाने के लिए दान करना चाहिए। आप अपनी कमाई का 10% हर महीने भूखे लोगो में दान करके, उनकी भूख को मिटा सकते है, आपको बता दे की इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं हो सकता।
छोटी-सी उम्र ने
तजुर्बे बड़े दिखा दिए,
पेट की भूख ने सैकड़ों
हुनर मुझे सिखा दिए.होठ उसका सूखा-सूखा है,
मिजाज उसका रूखा-रूखा है,
चेहरे का पीलापन देखकर लगता है
गरीब वो कई दिनों से भूखा है.मजदूरों को काम नहीं दे सकते हो,
तो कम से कम इज्जत तो दिया करो,
अगर लगे कोई गरीब भूखा है तो
उसे कुछ अच्छा खाने को दिया करो.
भूख (हंगर) पर अनमोल विचार हिंदी में
साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय॥नींद ना जाने टूटी खाट,
भूख ना जाने जूठी भात.अमीर की छत पर बैठा कौआ भी मोर लगता है,
गरीब का भूखा बच्चा सबको ही चोर लगता है.हर गरीब भूख नहीं होता है,
पर हर भूखा गरीब जरूर होता है.मुश्किल का दौर में ये काम किया जाये,
कोई भूखा ना रह जाएँ, इंतजाम किया जाये।
हम आशा करते हैं कि आपको भूख पर लिखी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको लगता है की यह जानकरी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो आप उनके साथ यह आर्टिकल सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। अगर आप भी भूख के प्रीति अपने कुछ विचार साझा करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। इसी तरह की जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को आप भी कर सकते हैं। धन्यवाद !