नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले लव लेटर (Love Letter) के बारे में, साथ ही इस ब्लॉग में आपको मिलेंगे लव लेटर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि। आपने अपने जीवन में ऐसी कई कहानी सुनी होगी, जिसमे लड़का या लड़की अपने प्रेमी से प्रेम पत्र क माध्यम से संवाद करते थेे, लेकिन 21वीं सदी में हमे यह सब देखने को नहीं मिलता अब, पत्र (Letter) जगह gamil और सोशल मीडिया ने ले ली है, आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्यार का इज़हार करती है, लेकिन आज भी सोकीना तौर पर लव लेटर (Love Letter) का इस्तेमाल किया जाता है, इस लिए आज हम आपके लिए Love Letter Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi इत्यादि लेकर आए है, उम्मीद करते है की आपको यह कलेक्शन पसंद आने वाला है।
Love Letter (Prem Patra) Shayari in Hindi
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके की आज के समय लोग पत्र या ग्रीटिंग्स का उपयोग नहीं करते, बल्कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, रेड्डिट इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने प्यार को इज़ार करने के लिए करते है, या फिर सोशल मीडिया पर ही प्रपोज करते हैं। लेकिन हम आपको बता दे की प्रेम पत्र वाकई में प्रेम होता था, प्रेम पत्र में लिखने वाले व्यक्ति की भावनाएं हुआ करती थी। अगर आप अपने लव पार्टनर से प्यार करते है तो आपको अपने जीवन में एक बार जरू लव लेटर लिखना चाहिए। यह आपके लव पार्टनर को बेहद पसंद आने वाला है दोनों के लिए भी यादगार होगा।
तुम्हारे इश्क़ ने मेरा ये हाल कर दिया है,
खुशी ने चेहरे को गुलाल कर दिया है,
तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता इसलिए
खत में दिल सीने से निकाल कर दिया है।
परियों सी खूबसूरत तुम कोई रानी हो,
मेरे जिंदगी की सबसे अच्छी कहानी हो,
जज्बातों को समझ सको इतनी सयानी हो
शायद तुम्हें पता नहीं तुम मेरी जिंदगानी हो।
पहले प्रेम पत्र भेजकर इजहार करने में
बड़ा ही रिश्क होता था अगर लव लेटर
लड़की के हाथ लगा तो प्रेम मिलने की
संभावना बढ़ जाती थी अगर घर के किसी
अन्य सदस्य को मिलती थी तो मार खाने की
संभावना बढ़ जाती थी।
जब प्रेम पत्र में दिल की बातें लिखी जाती थी,
तब किसी लड़की के द्वारा किसी लड़के को
लव लेटर मिलना एक बड़ी सफलता मानी
जाती थी।
Love Letter (Prem Patra) Status in Hindi
लेकिन आज भी बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाया जाता है की किस तरह लवर्स अपने प्यार का इजहार करने के लिए लव लेटर का इस्तेमाल किया करते थे, अगर आप भी मन बना चुके है की आप अपने पार्टनर को लवर लेटर लिखने वाले है, और आपको समझ नहीं आ रहा की आपको क्या लिखा चाहिए ? तो आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, जी हां दोस्तों आपको यह Love Letter Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi मिलने वाले है, जिनका इस्तमाल आप अपने लव लैटर में कर सकते है और रोचक बना सकते है।
बिखरे हुए दिल को तिनका-तिनका सहेजा हूँ,
लव लेटर में गुलाब नही अपना दिल भेजा हूँ.
जब देखते ही किसी को किसी से प्यार होता है,
तो लव लेटर लिखने में कई पन्ना बेकार होता है।
चिट्ठी, खत, पत्र, ग्रीटिंग अब चलती नही है,
आज के युवाओं से प्यार संभलती नहीं है।
Love Letter (Prem Patra) Quotes in Hindi
अगर किसी की लेखनी अच्छी हो,
और उससे प्रेम पत्र लिखवाओ तो
लिखवाने वाले से ज्यादा उत्सुकता
लिखने वाले को होती है।
आज भी कई घरों के बक्सो में
खून से लिखे प्रेम पत्र सजोकर प्रेम
के निशानी के तौर पर रखे गए है।
आज प्रेम में महबूब पास रहकर
जितनी खुशी नहीं दे पाती है,
उस जमाने में उससे ज्यादा खुशी
महबूबा का प्रेम पत्र दे देता था।
How to Write a Love Letter in Hindi
प्रेम पत्र लिखने से पहले आप कुछ बातों का ध्यान रखना है, जैसे कि सुंदर राइटिंग का इस्तेमाल करें, अच्छे पेज का इस्तेमाल करें, बनावटी चीजे न लिखे केवल सच लिखे, जो आप अपने लव पार्टनर के लिए महसूस करते हैं। शायरी का इस्तेमाल करे, लव लेटर को सजा सकते हैं, लेकिन ज्यादा न सजाए, घुमा फिरा कर बातें ना लिखें, डायरेक्ट प्रपोज ना करें, अपनी भावनाओं को अच्छे तरीके से पत्र में लिखें। अगर आप इन सब बातो का ध्यान रखते है, तो आपके लिए बेहतर होगा।
हम आशा करते हैं कि आपको लव लेटर कैसे लिखे ? और Love Letter Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi का कलेक्शन जरुर पसंद आया होगा। इस जानकारी को आप अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है, जिन्हें आपको लगता है कि इसकी जरूरत है। इसके अलावा आपको अपने लव पार्टनर के लिए हर प्रकार की शायरी हमारी वेबसाइट पर मिलने वाली है, इसलिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।