Home शायरी छुट्टी (हॉलिडे) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन | Holiday Quotes Shayari Status...

छुट्टी (हॉलिडे) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन | Holiday Quotes Shayari Status Caption Slogans in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं छुट्टी (हॉलिडे) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है छात्र हो या एम्प्लॉय सभी को छुट्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है, किसी की छुट्टी Saturday और Sunday को होती है, तो किसी को Monday सभी की अलग अलग दिनों पर छूटी होती है, लेकिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी Sunday को होती है जिसका हर इसी को इंतजार रहता है क्योंकि पूरे हफ्ते एक एंप्लॉय काम करता है और छात्र पड़ता है और हर किसी हफ्ते में रेस्ट लेना बहुत जरुरी होता है। इस लिए छुट्टी (हॉलिडे) का महत्व बढ़ जाता है इसी महत्वता को समझते हुए आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आये है।

रविवार (संडे) कोट्स, शायरी, स्टेटस और इस दिन क्या नहीं करना चाहिए ? | Sunday (Ravivar) Quotes Status Shayari in Hindi

Best Collection of Holiday Quotes Shayari Status Caption Slogans in Hindi for Whatsapp Fb Insta Twitter | छुट्टी (हॉलिडे) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में

Holiday Quotes & Caption Slogans in Hindi

हफ्ते में 6 दिन मेहनत और लगन से काम करते हैं और एक दिन आराम, अपने जरुरी काम अन्य कार्यो के लिए एक दिन छूटी मिलती है। जो की बेहद आवयश्क भी है। रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे कई कामकाज होते हैं जो ऑफिस टाइम पर करना संभव नहीं है, और इन सभी कामों को निपटाने के लिए हॉलीडे लेने में जरूरी होता है। वही अपने घर परिवार वालो के साथ भी समय बिताना बहुत जरूरी है।

शनिवार (सैटरडे) कोट्स, शायरी, स्टेटस और इस दिन क्या नहीं करना चाहिए ? | Saturday (Shanivar) Quotes Status Shayari in Hindi

सब को छुट्टी चाहिए
कभी माँ से पूछा कि
माँ तुझे कभी छुट्टी मिली है.

पहले हम छुट्टियों के मजे लेते थे,
अब छुट्टियां हमारे मजे ले रही है.

थकान भरी है ज़िंदगी,
पर मुझे अब ख़ुद से छुट्टी चाहिए !!

Holiday Shayari & Status Caption in Hindi

तीन दिन की लगातार छुट्टी
होने के बाद चौथे दिन भी
छुट्टी पर रहने वाले को ही
“निकम्मा” कहते हैं.

बचपन मे सबसे ज्यादा
खुशी तब होती थी
जब घरवाले आधी छुट्टी में
लेने आ जाते थे.

छुट्टी (हॉलिडे) सुविचार और कैप्शन हिंदी में

परिस्थितियों के अनुसार
सब चीज़ सुंदर है. जो स्कूल की घन्टी,
सुबह के समय बेकार लगती हैं।
छुट्टी के समय बहुत अच्छी लगती हैं।

त्यौहार की सरकारी छुट्टी
“रविवार” के दिन आना भी
एक तरह का “दैवीय प्रकोप” ही है.

गमों को छुट्टी पर
भेजने की जिम्मेदारी
तो आज भी चाय के
एक प्याले पर है.

छुट्टी (हॉलिडे) कोट्स और शायरी हिंदी में

मेरी किस्मत में कहां,
लिक्खा है आराम,
छुट्टी के दिन ही रहा,
सबसे ज़्यादा काम.

मैं भी उड़ना चाहता हूँ,
मैं भी दौड़ना चाहता हूँ,
मैं भी घूमना चाहता हूँ,
लेकिन बॉस छुट्टी नहीं देता है.

अगर आपको लगता है की यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो उनके साथ यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। आपको छुट्टी (हॉलिडे) का कितना इंतज़ार रहता है ?आपके जीवन में सबसे बेहतर कितने एक्सपेरिमेंट किये है ? कमेंट करके जरूर बताये। आपको हमारी साइट आप पाकी जरूरत अनुसार हर प्रकार का कंटेंट पढ़ने को मिलने वाला है।

सोमवार (Somvar) शायरी Monday Quotes Status Shayari in Hindi & English

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here