जय श्री राम दोस्तों, आज हम बात करेंगे “Hindi Shayari on God” के बारे में, ईश्वर और मनुष्य का प्रेम बड़ा ही निराला होता हैं, और यह प्रेम काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। भगवान को खुश करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, हर एक व्यक्ति का भक्ति भाव अलग अलग हो सकता है और सभी भगवान से श्रद्धा भाव को प्रदर्शित करते हैं। अगर आप भी भगवान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस के लिए भक्ति स्टेटस (Bhakti Status) या भक्ति शायरी (Bhakti Shayari) का इस्तेमाल कर सकते हैं, और भगवान इन भक्ति शायरी उसने खुश कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और पढ़ते हैं “भगवान पर हिंदी शायरी”.
आपको बता दें कि इस आर्टिकल में आपको अनेकों भगवान पर शायरी (Shayari on God), भगवान पर स्टेटस (Status on God), भक्ति व्हाट्सऐप स्टेटस (Bhakti Whatsapp Status) मिलने वाले है, जो न केवल आपको पसंद आने वाले है बल्कि इन शायरी का इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी, स्नैपचैट स्टोरी, फेसबुक स्टोरी पर कर सकते हैं तो यह लोगो को भी बेहद पसंद आने वाली है। इन भक्ति शायरियों को पढ़ने के बाद आप को सकारात्मक ऊर्जा महसूस होने वाली है।
भगवान पर हिंदी शायरी और स्टेटस | Hindi Shayari and Status on God
वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिन पर तू मेहरबान था.जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की.हृदय में “शिव” करे सदा वास,
मंगलमय हो सबके काज.जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं.
शिव भक्ति शायरी (Shiv Bhakti Shayari)
“महादेव”आप पर क्या लिखूं ! कितना लिखूं !
रहोगे आप फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं !मोहिनी मूरत, हृदय में छिपाए बैठे हैं, सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,
बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा, छोटी-सी आस लगाये बैसे हैं.कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है.हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.
Sufi Shayari on God in Hindi
शिव भगवान के विश्व भर में लाखों-करोड़ों भक्त मौजूद है, अगर आप भी एक शिव भक्त हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में महाकाल शायरी (Mahakal Shayari), भोलेनाथ शायरी (Bhole Nath Shayari), महादेव शायरी (Mahadev Shayari), शिव शंकर शायरी (Shiv Shankar Shayari), महाकाल फेसबुक स्टेटस (Mahakal Facebook Status), शिव व्हाट्सऐप स्टेटस (Shiv WhatsApp Status) लेकर आये है, जिन्हे आप अपनी फेसबुक फास्ट, व्हाट्सएप स्टोरी, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम पोस्ट, टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं।
राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट
फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट.जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान् शिव की नज़र हैं.एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री रामहे मेरे प्रभु, सुना है आपने लाखों की किस्मत बनाई हैं,
देखिये तो सही प्रभु मेरी अर्जी खा छिपाई हैं.ॐ में ही आस्था हैं, ॐ में ही विश्वास हैं,
ॐ में ही शक्ति हैं, ॐ में ही संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरूआत.
दिन प्रतिदिन लोग गुस्सैल और चिड़चिड़ा हो रहे हैं, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतना व्यस्त हो चुके हैं क्या अपने आप को बिलकुल टाइम नहीं दे पाते तो आप समझ सकते हैं कि वह भगवान के लिए कैसे समय निकालेंगे। लेकिन कुछ खास अवसर पर भगवान को सभी लोग याद करते हैं, लेकिन हमें रोजाना भगवान का याद करना चाहिए, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए “भगवान पर हिंदी शायरी” और “ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस” आर्टिकल लिखा है, जो आपको जरूर पसंद आने वाला है, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप कमेंट बॉक्स में “जय श्री राम” लिख सकते हैं। इसी प्रकार के कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।