Home शायरी हेलमेट लगाने के फायदे और न लगाने के नुकसान? | Helmet Shayari...

हेलमेट लगाने के फायदे और न लगाने के नुकसान? | Helmet Shayari Status Quotes Slogan Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हेलमेट शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि पर, साथ ही साथ हम जानेगे की हेलमेट लगाने के क्या फायदे होते है और भी काफी कुछ जो आज हम हेलमेट के बारे में जानने वाले है। आपकी जानकारी बता दे की हेलमेट सिर का बोझ नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए है… ये सिर्फ स्लोगन नहीं है, हादसों में जीवन बचाने का मंत्र है।  आपको जानकर हैरानी होगी कि 2021 में दोपहिया वाहनों से हुए 21941 हादसों में 16694 वाहन चालक घायल हुए, यह वह आकड़े है जो पुलिस, हॉस्पिटल पर रिकॉर्ड हुए। हेलमेट के महत्व को समझाने के लिए आज हम आपके लिए Helmet Shayari Status Quotes Slogan Caption in Hindi लेकर आये है।

हेलमेट लगाने के फायदे और न लगाने के नुकसान? | Helmet Shayari Status Quotes Slogan Caption in Hindi for Bikers, Riders | Advantages, and Disadvantages of Wearing A Helmet?

हेलमेट लगाने के फायदे और न लगाने के नुकसान?

वैसे तो हेलमेट लगाने के कई अनेकों फायदे होते हैं, इन्हीं में से आज हम कुछ पर बात करने वाले है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहिया चलाते समय यदि हेलमेट पहना है तो ये आंखों के लिए भी लाभदायक साबित होता है, क्योंकि हेलमेट लगाने से हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु प्रदूषण से भी आंखों की सुरक्षा करता है। हेलमेट गर्मी के दौरान चिलचिलाती धूप से भी बचाव करता है। हेलमेट का इस्तेमाल करने से बाइक ड्राइविंग करते समय आपका ध्यान केंद्रित रहता है। दुर्घटना होने पर खोपड़ी में लगने वाली चोटों से बचाव करता है, जो कि सबसे अहम होता है।

Helmet Quotes in Hindi

अगर आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होता तो निचे हमे कुछ वीडियो दी है, जिसमे आप देख सकते है की दुर्घटना के दौरान हेलमेट ने किस तरह लोगों की जान बचाई है। डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) के आंकड़े बताते हैं कि भारत में होने वाली मौतों में सड़क दुर्घटना एक बड़ा कारण है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर वर्ष 5 लाख सड़क हादसे होते है, जिसमे 10,000 से अधिक लोगों की जान चली जानती हैं। मरने वालों में ज्यादातर नौजवान ही होते हैं। इन हादसों में एक के समान देखी गई है जिन लोगों की जान गई है उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है। हेलमेट लगाने से आपके जान बचने के चांस अधिक हो जाते हैं।

आशिक मिजाज लड़के मोटरसाइकिल
चलाते वक़्त हेलमेट देते है उतार,
जो खुद की हिफाजत ना कर सके
उससे कौन-सी लड़की करेगी प्यार।

H – Head ( सिर )
E – Ear ( कान )
L – Lip ( होठ )
M – Mouth ( मुँह )
E – Eyes ( आँख )
T – Tooth ( दाँत )

हेलमेट लगाने से इन सभी
अंगों को सुरक्षा प्राप्त होती है
साथ ही गर्दन और सर्वाइकल
को सुरक्षा प्राप्त होती है.

थोड़ी दूर जाना है,
क्या हेलमेट लगाना है जरूरी?
दुर्घटना नहीं देखती कम या ज्यादा दूरी
इसलिए हेलमेट लगाना है जरूरी।

हेलमेट दुर्घटना से
जीवन को बचाता है,
फिर इंसान इसे पहनने में
नखरे क्यों दिखाता है.

Helmet Shayari in Hindi

हेलमेट लगाने की ये अच्छी शिक्षा,
चालान से बचाव और जीवन की सुरक्षा।

ध्यान रहे हेलमेट ना पहनना,
यानी जान की बाजी लगाना।

यातायात के नियमों को जरूर अपनाएँ,
दो पहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाएं।

हेलमेट और पत्नी के
स्वभाव एक जैसे,
सिर पर चढ़ा कर रखोगे
तो जान बची रहेगी।

मजबूरी में पहन लिया,
फिर दिया उसे उतार,
हेलमेट सा हो गया है
लोगो का किरदार।

एक हेलमेट एक वीर फौजी
की तरह खुद चोट खाता है,
पर आपको बचाता है,
सुरक्षित घर पहुँचाता है.

Helmet Status in Hindi

जिस दिमाग का उपयोग करके
आप लाखों कमाते है उसी दिमाग
की सुरक्षा के लिए हजार रूपये
का हेलमेट जरूर खरीदें और बाइक
चलाते वक़्त पहने।

गाड़ी चलाते समय हेलमेट आपकी
जिंदगी की हिफ़ाजत करता है.
चलान बचाने के लिए नहीं, बल्कि
अपनी जान बचाने के लिए इसे जरूर पहने।

यह युवाओं की शिक्षा और जागरूकता
को दर्शाता है जब वो बाइक चलाते
वक़्त हेलमेट पहने रहते है.

एक गलती जीवन को समाप्त ना कर दें,
इसलिए आप हेलमेट को जरूर लगाएं।

Helmet Slogan Caption in Hindi

दोस्त भी हेलमेट की तरह होना चाहिए,
जो विश्वास दिखाएँ, उसकी सुरक्षा बढ़ाएं।

हेलमेट एक हथियार है,
यमराज से लड़ने का.

हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं
को कम किया जा सकता है.

हेलमेट पहने क्योंकि भगवान्
गणेश की तरह आप भाग्यशाली नहीं है.

हेलमेट पहने स्वयं के लिए
और परिवार के लिए.

अगर आपको भी अपनों की चिंता है तो आपको यह आर्टिकल अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर साझा करना चाहिए, जो दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। और उन्हें हेलमेट लगाने के फायदे के बारे अवगत कराना चाहिए। साथी साथ उन्हें यह भी बताना चाहिए कि हेलमेट ना लगाने के कितने नुकसान हो सकते हैं। अपने आसपास लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए आज हम आपके लिए Helmet Shayari Status Quotes Slogan Caption in Hindi लेकर आये है। हम आशा करते हैं कि यह कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here