नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करने वाले है, गुलजार साहब (Gulzar Sahab) कौन है और गुलजार जी की बेहतरीन कोट्स, शायरी, स्टेटस, ग़ज़लें और भी बहुत कुछ के बारे में। इसी के साथ-साथ हम काफी कुछ जानने वाले है, जानने के लिए इस लेख अंत तक पढ़े।
जुदाई शायरी | Judai Messages, SMS, Shayari, Status, Quotes, Images
गुलजार साहब (Gulzar Sahab) कौन है ?
आपकी जानकारी के बता दी की गुलजार साहब (Gulzar Sahab) का पूरा नाम उर्फ़ गुलज़ार है, जो की एक भारतीय गीतकार,कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अवार्ड अपने नाम कर चुके है, साल 2004 में गुलजार जी का सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण सम्मानित किया गया था। इसी तरह उन्हें हज़रो पुरष्कार मिले है।गुलज़ार की शादी तलाकशुदा अभिनेत्री राखी गुलजार से हुई हैं।
प्रसिद्ध फ़िल्में बतौर निर्देशक
- मेरे अपने
- परिचय
- कोशिश
- अचानक
- खुशबू, आँधी
- मौसम
- किनारा
- किताब
- अंगूर
- नमकीन
- मीरा
- इजाजत
- लेकिन
- लिबास
- माचिस
- हु तू तू।
गीत लेखन
- ओमकारा
- रेनकोट
- पिंजर
- दिल से
- आँधी
- दूसरी सीता
- इजाजत
गुलज़ार साहब (Gulzar Sahab) के लिखें हुए दिल को छू जाने वाले गाने, नज़्में, शायरिया, ग़ज़लें, रोमांटिक कोट्स इतने सालो के बीतने के बावजूद आज भी लोगो को काफी पसंद आते है, आज भी गुलज़ार साहब अपने शब्दों के जादू से सब के दिलो पर राज कर रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए इंटरनेट की चुनिंदा गुलज़ार साहब कोट्स, शायरी, स्टेटस, ग़ज़लें और भी बहुत कुछ लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाली है, साथ इनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।
Gulzar Sahab Quotes in Hindi
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे
Gulzar Sahab
शायर बनना बहुत आसान हैं
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए
Gulzar Sahab Shayari & Ghazals in Hindi
इतना क्यों सिखाई जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां
Gulzar Sahab
थोड़ा सा रफू करके देखिए ना
फिर से नई सी लगेगी
जिंदगी ही तो है
Gulzar Sahab Status Images in Hindi
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं
जो मैं हूं
Gulzar Sahab
बहुत छाले हैं उसके पैरों में
कमबख्त उसूलो पर चल होगा
गुलजार साहब की मशहूर शायरी
सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है
मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं
गुलजार साहब की मशहूर ग़ज़लें
बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती
Gulzar Sahab
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं
गुलजार साहब की मशहूर स्टेटस
घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके
Gulzar Sahab
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं
गुलजार दोस्ती and Love शायरी
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं
Gulzar Sahab
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं
Gulzar Sahab
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे
गुलजार हिंदी कविता
आदमी बुलबुला है पानी का
और पानी की बहती सतह पर टूटता भी है, डूबता भी है,
फिर उभरता है, फिर से बहता है,
न समंदर निगला सका इसको, न तवारीख़ तोड़ पाई है,
वक्त की मौज पर सदा बहता आदमी बुलबुला है पानी का।
Gulzar Sahab
बीच आसमाँ में था
बात करते- करते ही
चांद इस तरह बुझा
जैसे फूंक से दिया
देखो तुम….
इतनी लम्बी सांस मत लिया करो
Gulzar Quotes on Friendship
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं
Gulzar Sahab
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं
Gulzar Sahab
कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं
ताउम्र साथ चलते हैं, जिस्मो के ख़ाक होने तक
हमे पूरी उम्मीद है की आपको गुलज़ार साहब (Gulzar Sahab) कोट्स, शायरी, स्टेटस, ग़ज़लें और भी बहुत कुछ काफी पसंद आये होंगे, अगर आपको यह कलेक्शन पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी तरह अन्य शायर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स और ग़ज़लें हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस मैसेज, Sms कोट्स, इमेज World Environment Day Whatsaap Images