Home शायरी बाग़बानी (गार्डनिंग) से जुड़े रोचक तथ्य | Gardening Suvichar, Quotes, Shayari, Status,...

बाग़बानी (गार्डनिंग) से जुड़े रोचक तथ्य | Gardening Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बागवानी (गार्डनिंग) सुविचार, कोट्स, शायरियां, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि के बारे में, साथ ही साथ आपको इस लेख में पेड़ पौधों से संबंधित कुछ रोचक और दिलचस्प तथ्य जानने को मिलने वाले हैं, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है, और इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलने वाला है। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है और विस्तार में बागवानी (गार्डनिंग)  के बारे में जानते है।

Nature (प्रकृति) Beautiful Quotes शायरी Slogans With Images for Whatsapp

Interesting Facts About Gardening in Hindi, Gardening Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi for Social Media | बागवानी (गार्डनिंग) सुविचार, कोट्स, शायरियां, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि

बाग़बानी (गार्डनिंग) से जुड़े रोचक तथ्य (Facts) हिंदी में

बाग़बानी (Gardening) पेड़ पौधों को उगाने व उनकी देखभाल करना काफी लोगो को पसंद होता है, वही कुछ लोगो की यह होभी भी होती है और देखा गया है की अब दिन प्रतिदिन लोगों में पेड़ पौधों के प्रति प्रेम ज्यादा बढ़ा और लोग अब अपने घरो में गार्डनिंग करना बेहद पसंद करने लगे हैं, इसी बढ़ते क्रेज को देखते हुए आज हम आपके लिए बागवानी (गार्डनिंग) सुविचार, कोट्स, शायरियां, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि लेकर आये है, जो आपको अन्य लोगो गार्डनिंग करने के लिए प्रेरित करने में बेहद कारगर साबित होंगे, और इन्हे आप अपनी तस्वीरों के कैप्शन में इस्तेमाल कर सकते है और गार्डनिंग के प्रति अपने प्रेम को एक्सप्रेस कर सकते है।

Gardening Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

चलिए अब बात कर लेते पेड़ पौधों से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हर वर्ष 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है, लेकिन वह दूसरी और हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं।पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते। बल्कि बीमारिया, कीड़े और इंसानो के वजह से मरते हैं। पेंसिल बनाने के लिए भी पेड़ों का इस्तेमाल होता है। आंकड़ों के मुताबिक पृथ्वी पर मौजूद लोगों ने अब तक 3 लाख करोड़ पेड़ काट चुके है। हर मिनट हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं, जो की चिंता का विषय है, इसका प्रभाव सीधे हमारे जीवन पर पड़ रहा है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाग़बानी (Gardening) के प्रति जागरूक करके पेड़ पौधों के प्रति प्रेम जगा सकते हैं, और इस पृथ्वी को बचा सकते है।

बागबानी की शोभा : मिट्टी में हाथ,
धूप में सिर, प्रकृति के साथ हृदय।
बगीचे का पालन-पोषण करना न केवल शरीर,
बल्कि आत्मा को खिलाना है।
अल्फ्रेड ऑस्टिन

क्या तुम बगीचे में नहीं आओगे?
मैं चाहूंगा कि मेरे गुलाब आपको देखें।
रिचर्ड ब्रिंसले शेरिडन

यदि आपके पास एक बगीचा
और एक पुस्तकालय है,
तो आपके पास वह सब कुछ है
जो आपको चाहिए।
मार्कस टुलियस सिसरो

कभी गुलाब की बारिश नहीं होगी:
जब हम अधिक गुलाब चाहते हैं
तो हमें अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
जॉर्ज एलियट

चुस्त-तंदुरुस्त रहने के लिए,
स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी है,
शहरों में घरों के आस-पास सब्जी
और फलों की बागवानी करना।

बागवानी (गार्डनिंग) सुविचार, कोट्स, शायरियां, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में

उसकी पंखुडि़यों को तोड़कर
आप फूल की सुंदरता को इकट्ठा नहीं करते हैं।
रविंद्रनाथ टैगोर

जब फूल खिलता है
तो मधुमक्खियां बिन बुलाए आती हैं।
रामकृष्ण

ईश्वर को खुश करने के लिए,
सुबह-सुबह बड़ी ख़ुशी से
फूलों का कत्ल करते है लोग.

बाग़ ‘ओह, कितना ख़ूबसूरत’ गाकर और
छांव में बैठने से नहीं बनते।
रूडयार्ड किपलिंग

आज मेरे बागों के फूल
बड़े सुगंध दे रहे है,
कहीं वो मेरे बगीचे से
होकर तो नहीं गुजरी है.

अगर फूलों की बागवानी
करोगे तो वहां से गुजरने
वाले भी उसकी ख़ुश्बू का
आनंद लेंगे।

हम आशा करते हैं कि आपको पेड़ पौधों से जुड़े रोचक तथ्य अवश्य पसंद आये होंगे, और इससे आपको काफी कुछ सूखने को मिलेगा। साथ ही आपको बागवानी (गार्डनिंग) सुविचार, कोट्स, शायरियां, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि पसंद आये होंगे अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो आप यह जानकारी उनके साथ साझा कर सकते है। प्रकृति से जुड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here