Home शायरी प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन | Experiment Quotes Status Caption...

प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन | Experiment Quotes Status Caption Slogans in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि के बारे में। इस दुनिया में मनुष्य की सहूलियत के लिए जितनी भी खोजें की गई है, हर एक खोज में हज़ारो बार एक्सपेरिमेंट किये गए है, जिसके बाद फाइनल कुछ बन कर त्यार हुआ है। हजारों एक्सपिरिमेंट फ्लॉप होने के बाद कोई बढ़िया चीज बन पाती है यही कारण है कि प्रयोग की महत्वता काफी अधिक है, लेकिन इसके बावजूद आज हम एक्सपेरिमेंट को इतना अप्रिशिएट नहीं करते जितना करना चाहिए। कई महान विद्वानों और साइंटिस्ट ने मनुष्य जाति को बेहतर बनाने के लिए बहुत बड़ी बड़ी खोज की है, आज हमें उनके महत्व ना पता हो लेकिन जब उनकी जोकर हो बनाया गया होगा तो उसके पीछे कितने प्रयोग और कितनी मेहनत लगी होगी हम इसका अनुमान भी नहीं लगा सकते है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कोट्स शायरी स्टेटस | National Science Day Shayari Status Quotes Images in Hindi

Best Collection of Experiment Quotes Status Caption Slogans in Hindi for Whatsapp Fb Insta Twitter | प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन |

Experiment Quotes in Hindi

बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स सभी कैटेगरी में लगातार एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं जो हमारे आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने वाला है। अगर आपको लगता है की एक्सपेरिमेंट होना बंद हो जायेगे तो यह अवधारणा आपकी बिलकुल गलत है। क्योंकि आज के समय में भी किसी ना किसी चीज को लेकर एक्सपेरिमेंट रहे है, और जो क्रांति लाने वाले है।

बेजुबानों की आवाज सुनने और
गरीबों, वंचितों और कमजोरों तक
पहुंच बनाने में जनहित याचिका की
उत्पत्ति एक अनूठा प्रयोग है जिसकी
सराहना की जानी चाहिए।
कपिल सिब्बल

मुझे उपलब्धि की अपेक्षा
प्रयोग में अधिक रुचि रही है.
ऑरसन वेलेस

Experiment Status in Hindi

बिना किसी अपवाद के,
और बिना किसी की भावनाओं का ख्याल किए,
सभी चीजों का परीक्षण होना चाहिए,
उनपर बहस होनी चाहिए और उनकी
जांच-पड़ताल होनी चाहिए।
डेनिस दिदरो

पारंपरिक ज्ञान पर संदेह करें
जब तक कि आप इसे तर्क और
प्रयोग से सत्यापित नहीं कर सकते।
स्टीव अल्बिनी

Experiment Caption in Hindi

मीठे शब्दों का प्रयोग करने में
समर्थ होते हुए भी कठोर वचनों का
प्रयोग करना, पके मीठे फल के स्थान पर
कच्चे, खट्टे, कड़वे और कसैले
फल खाने के समान है।

पूरा जीवन ही एक प्रयोग है,
इसलिए मुसीबतों से डर कर नहीं,
उससे लड़कर जीवन सीखों।

Experiment Slogans in Hindi

जिंदगी विज्ञान की तरह होती है
जितने ज्यादा प्रयोग करोगे
परिणाम उतना ही बेहतर मिलेगा।

जीवन में जब जिम्मेदारियाँ
कम हो तो कुछ नया करने का
प्रयास और प्रयोग जरूर करना चाहिए
क्योंकि जोखिम कम होता है.

प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) सुविचार हिंदी में

जैसा की आप सभी को मालूम है पुरे विश्व ने 2 साल कोरोना महामारी में गुजारे हैं, और इस वायरस से बचने के लिए दवाइयों पर सभी देश में कई एक्सपेरिमेंट किए गए और इसके सभी देशो ने अपने अपने देश के लिए कोरोना वैक्सीन बनाई और अब स्थिति सुधर चुकी है और यह सब एक्सपेरिमेंट और डॉक्टर और सेंटिस्टोक की मेहनत से सफल हो पाया।

क्या होती है GB, MB, KB और TB की फुल फॉर्म ?

हम अभी इतिहास में सबसे
खतरनाक प्रयोग चला रहे हैं,
जो यह देखने के लिए है कि
पर्यावरण आपदा आने से पहले
वातावरण कितना
कार्बन डाइऑक्साइड संभाल सकता है।
एलोन मस्क

पूरी जिंदगी एक प्रयोग है।
आप जितने अधिक प्रयोग करें
उतना ही अच्छा है।
राल्फ वाल्डो इमर्सन

प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) कोट्स हिंदी में

बचपन में हम छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट अपने घरों में क्या करते थे, जिसने हमें काफी मजा भी आया करता था। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ हम इन चीजों से दूर हो जाते है। लेकिन आज हम इस लेख में आपके लिए प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि हिंदी में लेकर आये है। जो काफी पसंद आने वाले है।

कोई भी प्रयोग
मुझे कभी भी सही साबित
नहीं कर सकता;
एक ही प्रयोग मुझे गलत
साबित कर सकता है।
अल्बर्ट आइंस्टीन

यह कोई प्रयोग नहीं है
यदि आप जानते हैं कि
यह काम करने वाला है।
जेफ बेजोस

प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) शायरी हिंदी में

प्रयोग चाहे विज्ञान में करिये
चाहे जीवन में, इससे हमें अनुभव
और ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास
और उत्साह भी बढ़ता है.

जब तक हिंदू-मुस्लिम, काला-गोरा,
सभ्य-असभ्य, छूत-अछूत, धनी-निर्धन
आदि शब्दों का प्रयोग होता है
तब तक कहाँ की विश्वबंधुता और
कहाँ का विश्वप्रेम?
शहीद भगतसिंह

प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) स्टेटस हिंदी में

मेरा जीवन आपके लिए प्रयोगशाला है,
आप मेरी भावनाओं के साथ प्रयोग कर रहे हैं
तो अच्छा है कि किसी ना किसी बहाने
मैं आपके काम तो आ रहा हूं।

समय और शब्दों का प्रयोग लापरवाही से न करें,
क्योंकि ये दोनों न दोबारा आते हैं, न मौका देते हैं.

प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) कैप्शन हिंदी में

लोगों की भावनाओं के
साथ प्रयोग मत कीजिए,
किसी का जीवन
आपकी प्रयोगशाला नहीं है.

संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है
जिसका जहर उसके शब्दों में है.
इसलिए शब्दों का प्रयोग जीवन में
बड़ी सावधानी से करना चाहिए।

अगर आपको लगता है की यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो उनके साथ यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। आपको प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) करना कितना पसंद है और आपने अपने जीवन में कितने एक्सपेरिमेंट किये है ? कमेंट करके जरूर बताये। आपको हमारी साइट आप पाकी जरूरत अनुसार हर प्रकार का कंटेंट पढ़ने को मिलने वाला है।

B.Tech Computer Engineering क्या है ? 12 के बाद सही है ? Salary, Jobs, Career

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here