Home शायरी अनुभव पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Experience (Anubhav) Shayari Status...

अनुभव पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Experience (Anubhav) Shayari Status Quotes in Hindi

अनुभव कोट्स शायरी स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। जीवन मे अनुभव होना जरूरी होता है। बिना अनुभव (experience) के इंसान कुछ नही सीख सकता है। अनुभव और हालात 2 ऐसे समय होते हैं जिसमे इंसान काफी कुछ सीख सकता है। इंसान अपने जीवन मे पैदा होने से बुढ़ापे तक हर मोड़ पर अनुभव लेता रहता है। अगर आपको जीवन मे अनुभव नही हुआ है तो यह जीवन आपके लिए व्यर्थ है। हम अपने जीवन मे हर एक चीज एक अनुभव से ही सीखते हैं। अनुभव को अंग्रेजी भाषा में experience भी कहा जाता है।

Best Collection of Experience (Anubhav) Shayari Status Quotes Slogans in Hindi for JOB Life Whatsapp FB Insta Reels Twitter Reddit | अनुभव पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

Experience (Anubhav) Shayari in Hindi

आज की जानकारी में मुख्य रूप से अनुभव कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। हमारी हिंदी जानकारी काफी ज्यादा अनमोल है। इस जानकारी के माध्यम से आप काफी कुछ सीख सकते हैं। आज के सभी अनुभव कोट्स शायरी स्टेटस को आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। क्योंकि जीवन मे हम आये हैं तो हमे अपने लिए और अपने घर परिवार के लिए कुछ ना कुछ सीखना पड़ता है। यह बात भी सत्य है कि बिना अनुभव या फिर बिना experience के हम कुछ नही सीख सकते हैं। इस बात पर हमें अपने जीवन में एक बार रोशनी जरूर डालनी चाहिए।

उन्हें बड़ा ही कम जिंदगी का अनुभव होता है,
जरूरत से ज्यादा जिनके पास धन-वैभव होता है.

हुनर है तो दुनिया को दिखना चाहिए,
मगर अहंकार में कुछ दिखा ही नहीं,
बुजुर्गों के अनुभव से सीखना चाहिए,
पर उनकी डाँट की डर सिखा ही नहीं।

Experience (Anubhav) Status in Hindi

बात दिल पर लग जाएँ
तो उसे सीरियस ले लेना,
जीवन में कुछ अच्छा करके
थोड़ा एक्सपीरियंस ले लेना।

बहुत खोजा मगर किताबों में नहीं पाया,
जो बुजुर्गों ने अपने अनुभव से सिखाया।

Experience (Anubhav) Quotes in Hindi

इतना भी ज्यादा भाव मत खाओ,
कि दूसरों की नजरों में गिर जाओ.

अनुभवहीनता जिंदगी में नीरसता को बढ़ाता है,
हर कदम पर सीखने वाला आगे ही बढ़ता जाता है.

अनुभव पर अनमोल विचार हिंदी में

अगर एक लेखक अपने जीवन की बात करे तो वह भी अपने अनुभव से ही कुछ अच्छा लिखना सीखता है। एक गायक भी अपने अनुभव और कमियों पर नजर डालते हुए ही एक अच्छा गायक बन पाता है। एक बिगड़ा हुआ इंसान भी अपने अनुभव से ही आटे दाल की कीमत जान सकता है। शायद इसीलिए बड़े बुजुर्ग बोलते हैं कि जीवन मे अनुभव होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। बिना अनुभव के ना आप कुछ सीख सकते हैं और ना ही हम कुछ सीख सकते हैं। इंसान के जीवन मे अनुभव वे आईना होता है जो कि हर घड़ी कुछ ना कुछ सिखाता रहता है।

Best Collection of Experience (Anubhav) Shayari Status Quotes Slogans in Hindi for JOB Life Whatsapp FB Insta Reels Twitter Reddit | अनुभव पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

ईमानदारी से किया गया परिश्रम
और परिश्रम से प्राप्त अनुभव ही
जीवन में सुख और शांति लाता है.

बिज़नेस में असफलता मिले
तो दुबारा शुरूआत करने से घबराना मत,
क्योंकि यह शुरूआत शून्य से नहीं…
अनुभव से शुरू होगी.

अनुभव पर शायरी हिंदी में

जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद
को बदलने की जरूरत होती है. अगर
हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही
जगह रूक जाते हैं. जो बदलता है वही
आगे बढ़ता है.

सफलता मिलने के बाद
कुछ लोग हो जाते है मौन
क्योंकि उनके दुःख में लोगो ने
एहसास दिलाया आप है कौन.

अनुभव पर स्टेटस हिंदी में

अनुभव जिंदगी का सार होता है,
ईमानदारी और परिश्रम आधार होता है,
सीखने की ललक उसी व्यक्ति में होती है
जिसे सफलता से प्यार होता है.

बुजुर्ग अपने अनुभव से यह जान लेते है
कि हमने दूसरों को सुनना और समझना
छोड़ दिया है. इसलिए वे समझाना भी
छोड़ देते है. खामोश रहते है.

क्योंकि अब जाने का समय आ गया है इसीलिए अब हमें आपको अलविदा कहना पड़ेगा। आपको वादा करना पड़ेगा कि आप हमारे लेख से कुछ ना कुछ जरूर सीखेंगे। हमने यह लेख काफी अनुभव होने के बाद बनाया है और आप से विनती है कि हमारे इस जानकारी को आप व्यर्थ नही जाने देंगे। हमारी आज की जानकारी पर प्रकाश डालने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here