नमस्कार दोस्तो entrepreneur और entrepreneurship कोट्स शायरी और स्टेटस आज यहाँ पर उपलब्ध हैं। साथ ही साथ आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार entrepreneur और entrepreneurship का अर्थ क्या होता है। शायद इसका कोई बड़ा मतलब होता है इसीलिए स्टीव जॉब्स जैसे बड़े सफल लोग आज इसका उपयोग रास्ते के हर एक मोड़ पर इस्तेमाल करते हैं।
Read Also – पटना के खान सर पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Khan Sir Motivational Shayari Status Quotes in Hindi
Read Also – CA प्रेरणादायक शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में | CA Motivational Quotes Status Shayari Images in Hindi
Entrepreneur & Entrepreneurship Quotes in Hindi
लेकिन आज की जानकारी में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ही आपके लिए entrepreneurship quotes by steve jobs, entrepreneur quotes instagram और entrepreneurship quotes for students दिए गए हैं। बिज़नेस और आईडिया की बात बहुत हो गई लेकिन जहाँ पर बिज़नेस होता है वहा पर धोका भी होता है। इसीलिए business dhoka shayari और business dushmani shayari आपके लिए दिए गए हैं।
यदि आप अपने सपनो को पूरा करने का काम स्वंय नहीं करेंगे, तो कोई दूसरा अपने सपने को पूरा करने के लिए आपका इस्तेमाल करेगा|
आपका प्रतियोगी हर वक्त आपको बेहतर बनाता है| उस समय भी जब वो प्रतियोगिता जीतता है|
इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि बाहर की ईमारत कैसी है, क्योकि संस्था तो उसके अन्दर काम कर रहे लोगों से बनती है|
व्यवसाय की सफलता का रहस्य है, कुछ ऐसा जानना जो दुसरे लोग जान नहीं पाते|
Entrepreneur & Entrepreneurship Status in Hindi
वो चीज जो सफल और असफल व्यवसायियों को अलग करती है|उसमें से 50प्रतिशत केवल “दृढ़ता ” हैं|
जो आप कर रहे है अगर वो आपको अपने सपने की तरफ नहीं ले जा रहा, तो वो आपको अपने सपने से दूर ले जा रहा है|
अगर आपको अपने भविष्य का पता लगाना है|तो सबसे अच्छा तरीका है उसे बनाना|
सबसे अच्छी चीज जो आप करके सीख सकते है|वो है – गलती, क्योकि आप परफेक्ट बनकर कुछ नहीं सीख सकते |
Entrepreneur & Entrepreneurship Shayari in Hindi
जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं…दिल मेरा जैसे… अखबार हो गया…
पढ़कर फेंक देना… कारोबार हो गया…कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं…
Entrepreneur & Entrepreneurship Caption in Hindi
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगीकोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
What is Entrepreneurship in Hindi
entrepreneurship को अगर सरल भाषा मे समझे तो entrepreneurship का मतलब होता है बिज़नेस। इस प्रक्रिया में एक बड़े आईडिया पर काम किया जाता है जिसे बाद में एक बिज़नेस में बदल दिया जाता है।
What is Entrepreneur in Hindi?
यदि कोई आदमी किसी आईडिया को लेकर बिज़नेस करता है तो उसे entrepreneur कहा जाता है। entrepreneur के पास एक आईडिया होता है जिसे वह बिज़नेस में बदल देता है। वह इससे प्रॉफिट कमाता है और लोगो के जीवन को पहले से सरल बनाकर उनकी सहायता करता है। entrepreneur की खास बात ये होती है कि उसका कार्य करने का तरीका अलग होता है। वह हार्ड वर्क नही स्मार्ट वर्क करता है।
Read Also – NEET प्रेरणादायक शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में | NEET Motivational Quotes Status Shayari Images in Hindi
आजकल लोग Entrepreneur क्यों बनना चाहते हैं?
आज के जमाने मे लोग किसी बॉस के अंतर्गत काम नही करना चाहते हैं। वे ऐसा चाहते हैं जहाँ पर वे अपनी मर्जी से कार्य कर सके और अपनी मर्जी से अपने समय का उपयोग कर सके। साथ ही साथ बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं जिससे वह अपनी लाइफ को आसान बना सके।
आज कल लोग जॉब नही करना चाहते हैं क्योंकि जॉब से एक फिक्स पेमेंट मिलती है जिसे अपने हिसाब से बड़ा नही सकते हैं। महीने में मिलने वाली सैलरी इतनी कम होती है जिससे वह अपनी सभी इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में लोग entrepreneurship की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे हैं और एक सक्सेसफुल Entrepreneur बनना चाहते हैं।
Read Also – यूपीएससी पर अनमोल विचार और शायरी | UPSC Motivational Quotes Status Shayari Slogans in Hindi
यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो आपको मालूम है किस प्रकार शेयर कर सकते हैं। यदि आप हमारी लेटेस्ट गुल्लक कोट्स शायरी स्टेटस देखना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर अभी क्लिक करे।