नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं अमेरिकन करेंसी डॉलर के बारे में, साथ ही साथ इस लेख में आपको डॉलर पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, इत्यादि मिलने वाले है। लोगों को मालूम होता है कि डॉलर क्या चीज है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जिन्हे नहीं मालूम तो उन्हें भी आज इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा ! तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।
Dollar Quotes Shayari Status Caption Images in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की डॉलर एक करेंसी है जैसे कि भारत की करेंसी रुपया है, वैसे ही डॉलर बहुत से देशों की करेंसी हैं और खास तौर पर यूनाइटेड स्टेट, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, हांगकांग, सिंगापुर यह सारे देश है जहां पर डॉलर करेंसी के रूप में चलती है। विश्व में ज्यादातर ट्रेड इसी करेंसी में होते है, जब किसी देश की मालिका स्थिति को देखा जाता है तो उस देश का फ़ौरन रिज़र्व देखा जाता है की उस देश एक पास कितना पैसा यानि उनके पास कितने डॉलर है ? यही कारण है की डॉलर का महत्व विश्व भर में है।
विदेश जाकर डॉलर कमाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
बड़ी बात तो तब होगी जब
आप अपने देश में रहकर
डॉलर कमाएंगे।पूरी दुनिया को खुश करने का
प्रयास तुरंत बंद करें, क्योंकि
आप डॉलर नहीं है.दो कौड़ी के आदमी को
डॉलर की बातें नहीं करनी चाहिए।भारत में जितनी तेजी से
बेरोजगारी और अर्द्ध-बेरोजगारी
बढ़ रही है. उतनी तेजी से
तो डॉलर भी नहीं बढ़ता है.रुपया और डॉलर कमाने के
चक्कर में जिंदगी जीना नहीं
भूल जाना चाहिए क्योंकि ना
डॉलर साथ जाएगा और ना ही रूपया।
डॉलर पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन हिंदी में
शुक्र है मैं अंडरवियर
“डॉलर” का पहनता हूँ।
अगर “रुपये” का होता
तो बार बार नीचे गिर जाता।जिस मंगल पर यान भेजने के लिए
नासा करोड़ों डॉलर खर्च करता है.
हमारे यहाँ के पंडित 51रु में घर बैठे- बैठे
उसी मंगल की दिशा बदल देते है.डॉलर बनकर तुम आ जाओ
मेरी जिंदगी में,
मैं रूपया बनकर हरदम गिरता
रहूंगा तुम्हारे प्यार में.कोई हुनर हो या ना हो लेकिन
पैसे कमाने का हुनर होना चाहिए।
क्योंकि महंगाई बढ़ती रहेगी,
कमाई रूपये में होगी और
खर्च डॉलर में होगा।
हम आशा करते है की आपकी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। इस लेख में दिए गए Dollar Quotes Shayari Status Caption Images शेयर करना न भूले।ऐसे ही विषयो पर कंटेंट पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।