Happy Republic Day Shayari, Wishes, Quotes, Messages, & Whatsapp Status 2023: जय हिंद दोस्तों, आज हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतरीन देश भक्ति कोट्स, देश भक्ति शायरी, देश भक्ति विश, देश भक्ति इमेज, देश भक्ति कविता, देश भक्ति मैसेजेस, देश भक्ति स्टेटस, इत्यादि लेकर आए। इन सब का इस्तेमाल आप कल यानी 26 जनवरी के मौके पर अपनी व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी, फेसबुक पोस्ट, टि्वटर, इत्यादि पर कर सकते हैं। जाहिर है कि आप देश प्रेम को दिखाने के लिए 26 जनवरी के मौके पर देश भक्ति कोट्स, शायरी इत्यादि का इस्तेमाल जरूर करेंगे। अक्सर यह देखा गया है कि इस प्रकार के मौकों पर देश भक्ति से संबंधित सभी प्रकार की चीजें बहुत तेजी से ट्रेंड मैं आ जाती है। यही कारण है कि आज हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर चुनिंदा देश भक्ति शायरी कोट लेकर आए। चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Republic Day Shayari: “गणतन्त्र दिवस” 26 January 2022 शायरी
देश भक्ति शायरी 2023
अपनी देशभक्ति को दिखाने का यह एक अच्छा अवसर होता है। इस दिन लोग अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश भक्ति कोट्स और इत्यादि का इस्तेमाल बहुत करते हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल और कॉलेजेस में देश भक्ति कोट्स का स्माइल किया जाता है। लेकिन हनुमान यह देखा गया कि हिंदी में देशभक्ति को ढूंढना काफी कठिन होता है, किसी समस्या का समाधान लेकर आ जाए। आपको हमारी साइट पर देशभक्ति कोट्स, देशभक्ति शायरी, देशभक्ति विश, देश भक्ति इमेज, देश भक्ति कविता, देश भक्ति मैसेजेस, देश भक्ति स्टेटस, इत्यादि मुफ्त में मिल जाएंगे।
Happy Republic Day गणतंत्र दिवस 2023: Wishes, Quotes, शायरी , Messages, & व्हाट्सप्प स्टेटस
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है”
“न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं”
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!
देश भक्ति कोट्स 2023
आपको हमारी साइट पर देश भक्ति इमेज, वॉलपेपर, फोटो, व्हाट्सएप डीपी, फेसबुक प्रोफाइल, पिंटरेस्ट फोटो, ट्विटर फोटो इत्यादि सभी प्रकार की तस्वीरें मिल जाएगी, जिनका इस्तेमाल आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।
अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन इस पर जो आॅंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन!!
ना हम भुले है ना यह ‘भारत’ आपके बलिदान से है यह ‘हमारा भारत’
कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना ! कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!
“आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे”
देश भक्ति विश 2023
हमें राष्ट्रीय दिवस पर जरूर अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए, क्योंकि इन्हीं मौके पर हम अपने शहीद जवानों, और देश आजादी दिलाने वाले योद्धाओं को याद करते हैं। हमें अपनी आजादी का सम्मान करना चाहिए, साथ ही साथ हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए। अगर आप भी एक सच्चे भारतीय हैं, तो इन देश भक्ति तस्वीरों और देश भक्ति कोट्स का जरूर इस्तेमाल करें। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा देश भक्ति लेख जरूर पसंद आया होगा।
देश के लिए प्यार है तो जताया करो…!! किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिन्द…! अभिमान से कहो भारतीय है हम…
कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे..!!
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा”
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं..!!
देश भक्ति व्हाट्सप्प स्टेटस 2023
आज के समय में लोग आजादी के महत्व को भूल चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय दिवस पर हमें आजादी का महत्व जरूर जानना चाहिए। इसी के चलते हम यह देशभक्ति आर्टिकल लिख रहे हैं। 26 जनवरी के मौके पर आप हमारे इस आर्टिकल को अपने परिवार और दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस, रिपब्लिक डे से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मारे साथ बने रहे। जय हिन्द, भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद।