हमारे जीवन मे पिता के जाने का दुख हम बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। एक पिता ही ऐसे होते हैं जो कि आपका साथ जीवन के अंत तक देते हैं। आपके जीवन मे पिता एक ढाल त फिर एक शील्ड के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। जब पिता छोड़कर चले जाते हैं तो ऐसे समय पर कुछ कहना मुश्किल होता है, तो उन्ही की याद में हम आपके लिए लेकर आये है Death Anniversary Quotes Shayari Status For Father, Dad, Papa in Hindi इत्यादि।
Death Anniversary Quotes For Father, Dad, Papa in Hindi
इस बात को दिमाग में रखते हुए आज की जानकारी में 150 से ज्यादा संदेश दिए गए हैं, जिससे आप अपने दिल की बात को जाहिर कर सकते हैं। आप हमारी जानकारी से अपने पिता को ट्रिब्यूट दे सकते हैं। यहाँ पर आपके लिए Death Anniversary Messages for Father, Death Anniversary Quotes for Father और Remembrance Messages for Late Dad दिए गए हैं।
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना…!अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।#परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।#हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा#अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
पिता की परिभाषा जाहिर करना काफी कठिन कार्य होता है। लेकिन पिता नाम सुनकर हमारे दिल मे कौन कौन सी भावनाएं आती है। कुछ बेहतरीन अंग्रेजी शब्द आपके साथ में जाहिर करना चाहते हैं।
- love
- respect
- care
- shelter
- support
- sacrifices
Death Anniversary Shayari For Father, Dad, Papa in Hindi
जिनके पिता उन्हें छोड़कर चले जाते हैं केवल वही इस दर्द को समझ सकते हैं। एक बेटा और बेटी हमेशा अपने पिता के लिए Rest in peace प्रेयर करते हैं। पिता के डेथ एनीवर्सरी पर एक बेटा और बेटी अपने पिता को मिस करते हैं। पिता हमारे जीवन मे एक स्तंभ की तरह कार्य करते हैं। यदि पिता चले जाएं तो हमे लगता है कि हमारे शरीर का एक भाग चला गया हो।
#यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं#दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा..#जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते#बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
Death Anniversary Status For Father, Dad, Papa in Hindi
इस दिन हमे भगवान से प्राथना करनी चाहिए कि हमारे पिता को स्वर्ग में रहने की जगह प्रदान करे। एक अपने के जाने का दुख सिर्फ परिवार वाले समझ सकते हैं। हर दिन हमारे देश मे हर दिन किसी के पिता की डेथ एनीवर्सरी मनाई जाती है। ये काफी दुःख की बात है। लेकिन आप अपने दिल की बात हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं।
#उनके निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें.#हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।#जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
हमारे परिवार में कई सारे लोग होते हैं जिनके पिता के जाने पर डेथ एनिवर्सरी मनाई जाती है। इसे आप ये भी कह सकते हैं की आप अपने पिता को भूले नहीं है और उनको सम्मान देने के लिए डेथ एनिवर्सरी मनाई जाती है। इस दिन हमारे देश में बच्चे या फिर नाती पोती गाय कौवे और कुत्ते को रोटी और कई सारे पकवान बनाते हैं।ऐसा बोला जाता है कि जानवर को रोटी देने से पिता के आत्मा को शांति मिलती है। यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो शेयर करें।