हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले क्रिकेट शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में, शायद ही भारत में आज ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे क्रिकेट के बारे में मालूम ना हो। हर किसी को क्रिकेट केला और देखना देखना बहुत पसंद होता है, क्रिकेट को पसंद करने वाले सबसे ज्यादा प्रशंसक भारत में ही मौजूद है। जब जब देश में आईपीएल की शुरुआत होती है तो उसे एक क्रिकेट मैच ना देखकर बल्कि एक त्यौहार के तौर पर देखा जाता है, इसी बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में क्रिकेट को कितना अधिक पसंद किया जाता है। इसी के चलते आज हम आपके लिए Cricket Shayari Quotes Status Images in Hindi लेकर आए हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और पढ़ते हैं इंटरनेट की बेहतरीन शायरियां।
आईपीएल कोट्स शायरी स्टेटस & Best IPL Quotes Status Shayari in Hindi
भारत में लाखों-करोड़ों ऐसे बच्चे हैं जो बड़े होकर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटर बनना चाहते हैं, और इसके लिए बच्चे दिन-रात ग्राउंड पर अपना खून पसीना बहाते हैं। लेकिन सत्य की इनमें से कुछ ही लोग भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो पाते हैं। क्योंकि भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कड़ा परीक्षण करना पड़ता है और अपने खेल को बेहतर करना पड़ता है। अगर आप भी एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं और भारत को वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं, तो आपको मोटिवेशन की आवश्यकता जरूर पड़ेगी इसलिए आज हम आपके लिए क्रिकेट शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आए हैं।
वैसे तो क्रिकेट भारतीय खेल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट विश्व में सबसे अधिक भारत में ही खेला जाता है। भारत में अब तक केवल 2 बार वर्ल्ड कप जीता है, पहला वर्ल्ड कप भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था इसके बाद भारत ने दूसरा वर्ल्ड कप साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। आप भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारत को तीसरा वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं। तो आपको आज से ही इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए।
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहिए कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने आप को मोटिवेट करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि Cricket Shayari in Hindi, Cricket Status in Hindi, Cricket Quotes Image in Hindi for Whatsapp Facebook, क्रिकेट शायरी, क्रिकेट स्टेटस, क्रिकेट कोट्स इत्यादि इन्हें आप व्हाट्सएप फेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
आईपीएल कोट्स शायरी स्टेटस & Best IPL Quotes Status Shayari in Hindi
Cricket Shayari in Hindi
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है।
तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया,
जैसे तू विश्व कप,
मैं न्यूजीलैंड हो गया।
जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।
Cricket Status in Hindi
रोगी को तो दवा चाहिए,
और जोगी को जप चाहिए,
हम तो है क्रिकेट के पुजारी,
हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो,
उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी गेंदबाज़ी नहीं करता था।
मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का,
लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी यूं खेल जायेगा ये मालुम ना था।
कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ।
क्रिकेट है जनाब इसे सियासत में मत लाओ।
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे,
लेकिन यारों..!
वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।
Cricket Quotes in Hindi
क्रिकेट सी ही है,
ऐ ज़िन्दगी तु भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी,
कभी तीन सौ भी कम।
वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई,
और हमारे स्टाम्प बिखरे कर
कब चली गई हमें पता ही नहीं चला।
क्रिकेट तो मैंने खेली थी,
तो फिर सनम ने क्यों मुझे
इश्क़ में आउट कर दिया।
मैं अनुभवी बल्लेबाज सा,
हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी,
हर बार मुझे आउट दे देती हो।
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि,
जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।
क्रिकेट शायरी
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है।
जो इंसान पानी से नहाता है,
वो लीबास बदलता है,
जो इंसान पसीने से नहाता है,
वो इतिहास बदलता है।
एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की,
कहती थी मुझसे कम क्रिकेट से ज्यादा प्यार करते हो।
टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था,
बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था।
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
क्रिकेट स्टेटस
जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।
कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में खेलता है दिन भर क्रिकेट,
मैं चाहता था वो रोने लगे किसी मेले में बल्ला देख कर।
मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं
हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच
के भी अपने ही मज़े है,
अगर हम जीते तो वो टीवी और
हम फटाखे फोड़ते है।
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।
क्रिकेट कोट्स
कुछ देर की खामोशी हैं,
इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है,
हमारा तो दौर आयेगा।
जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने,
दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया।
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।
आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो,
पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी।
आईपीएल कोट्स शायरी स्टेटस & Best IPL Quotes Status Shayari in Hindi
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और इस आर्टिकल में दी गई क्रिकेट शायरी स्टेटस कोट्स भी आपको जरूर पसंद आये होंगे। अगर आप इसी तरह की बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं, क्योंकि हम आपके लिए समय-समय पर इस प्रकार की शायरी स्टेटस कोर्स लेकर आते रहते हैं। धन्यवाद !