नमस्कार दोस्तों cctv कैमरा कोट्स शायरी और स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए है। cctv कैमरा का चलन ज्यादा पुराना भी नहीं है और आज से तकरीबन 6 से 7 सालों पहले ही शुरू किया गया है। लेकिन देखते ही देखते आज बड़े शहर में cctv कैमरा हर जगह दिखाई देते हैं।
CCTV Camera के फायदे ?
चाहे आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हैं या फिर किसी बड़ी सोसाइटी में रहते हैं इसके अलावा आपका कोई बड़ा बिजनेस है या फिर एक बड़ा रेस्टोरेंट है हर जगह cctv कैमरे पर आप दिखाई देते हैं। cctv कैमरा आज के जमाने में मात्र एक कैमरा नही रहा बल्कि एक गुप्त सिक्योरिटी गार्ड बन चुका है।
इसे भी पढ़े – फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स | Photography Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook
हमारे देश में आए दिन बड़ी बड़ी चोरियां और कुछ ऐसी शर्मनाक वारदात होती रहती है जिसकी रिकॉर्डिंग कई बार अनजाने मे ही cctv कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से कई बार बड़े-बड़े गैंग पकड़े जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जिन बड़े गैंगस्टर को पुलिस नहीं पकड़ पाती है उनकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाते हैं।
CCTV Camera Footage Quotes Shayari Status in Hindi
समय आ गया है सीसीटीवी कैमरे के बारे में कुछ तकनीकी जानकारी जानने का। सीसीटीवी कैमरा एक खास किस्म का कैमरा होता है जिसकी मदद से हम दूर बैठे अपने आसपास के इलाके में निगरानी रखते हैं और हम चाहे तो जूम करके वीडियो देख सकते हैं और अपने हिसाब से कैमरे को किसी भी दिशा में रोटेट कर सकते हैं।
CCTV
You made me feel secured
But you made lost my privacyबहोत मन कर रहा है आज उसे देखने को
ओ_मेरे_खुदा कुछ पल के लिए मुझे उसके मोहल्ले की cctv camera बना देकर्म टीवी पर आता है,
कांड सीसीटीवी पर आता है ।Meri Maut par bhi unki aankho me aansoo nahi, Unhe shak hai mujme jaan abhi baki hai.
यूँ तो CCTV कैमरा सब देख लेता है,
पर वह भी आज तक अध्यापक की फटी जेब न देख सका।
सीसीटीवी कैमरा फुटेज पर कोट्स शायरी स्टेटस हिंदी में
काफी सारे कैमरे ऐसे भी होते हैं जिनको केवल रात में आसपास के इलाके में नजर रखने के लिए तैयार किया जाता है। ऐसे कैमरा को नाइट विजन कैमरा के नाम से जाना जाता है। इसी में अगला नाम आता है डोम कैमरा का जिसका इस्तेमाल ज्यादा दुकानों में ऑफिस में और घरों में किया जाता है।
पहले दुकानों में लिखा होता था,
“ग्राहक भगवान होते हैं..”तब खुद को #देवता होने का एहसास होता था 😊
और अब लिखा होता है…. 🤔
आप #सीसीटीवी की निगरानी में हैं….
तब खुद को #चोर होने का एहसास होता था है ! 😬😂
“Rishteydaaro ki friends.
request Accept krna.
matlb free me.
CCTV lagwana..!! 😜😜😂😂“C C T V
से
चोरो से ज्यादा
‘चापलूस’
परेशान हैं !”Ishq me naam kaha Ishq bada badnaam karti hai..
Ishq me naam kaha Ishq bada badnaam karti hai..
Zara soch smjh ke mulaqaate
Krna janaab
Mere mohhale ki
Auntiyaa cctv 👀 ka kaam krti hai..आपको डर इससे नहीं है कि लोग भयानक नज़र आयेंगे…
डर तो इससे है कि आप अपनी हैवानियत कैसे छुपायेंगे..
जिस दिन लग गए CCTV कैमरे लोगों के दिलों में…
उस दिन हम अपने पुराने रिश्तो को तरस जायेंगे..!!कैसे बचोगे हमारी नज़रों से भी
बच नहीं पाओगे मुआयना हूं मै
अपनी असलियत मेरी ही आंखो
में देखोगे ज्ञात रहे आइना हूं मै।
सीसीटीवी कैमरा कई प्रकार के होते हैं और हर एक का इस्तेमाल अलग-अलग मतलब के लिए किया जाता है। आज के जमाने में हर किसी को सीसीटीवी कैमरे की जरूरत होती है और आप चाहे तो इस बात का फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि मार्केट में सीसीटीवी कैमरा की अगर कोई नई कंपनी आती है तो उसके आगे बढ़ने के चांस काफी ज्यादा होते हैं।
ऐसे में यदि आपको सीसीटीवी कैमरे की नॉलेज है तो आप आसानी से मार्केट में अपना पैर जमा करते हैं। यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट करें।