हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं बिजी शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है आज 21वीं सदी में नो इस भागदौड़ भरी जिंदगी में काफी व्यस्त हो चुके हैं, हर एक दूसरा व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी व्यस्त हो चुका है, और इसका प्रभाव रिश्तो पर देखा जा रहा है। इस लिए आज हम आपके लिए इंटरनेट की चुनिंदा और बेहतरीन Busy Girlfriend & Boyfriend Shayari Status Quotes in Hindi लेकर आये है, जिन्हे पढ़कर आप काफी कुछ आज जानने वाले है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
जैसा की आप सभी को मालूम है पैसा कमाने के चक्कर में लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी अधिक व्यस्त हो चुके हैं, जिसके चलते पिता अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा, बेटा अपनी मां को समय नहीं दे पा रहा, लव पार्टनर एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे। जिसके चलते रिश्तो में दरार आ रही है। थोड़ा सा समय निकाल कर अपने घर परिवार को दें रिश्ते बच सकते हैं।
पहले के समय में लोग अपने पड़ोसियों और अपने दोस्तों को काफी समय दिया करते थे, लेकिन उसके विपरीत अब ऐसा नहीं है। सामान्य दिनों में तो लोग अपने पड़ोसियों को पूछते भी नहीं, लेकिन त्योहारों पर पड़ोसियों से बातचीत कर लेते हैं। लेकिन जब से हमारी जिंदगी में स्मार्टफोन में प्रवेश क्या है, उसके बाद से धीरे-धीरे यह चीजें भी खत्म होती चली जा रही है। त्योहारों पर भी लोग अपने स्मार्टफोन पर अपने परिजनों को बधाइयां देते हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं हुआ करता था लोग अपने रिश्तेदारों के घर पर जाकर त्योहारों की शुभकामनाएं देते थे। और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते थे।
अपने जीवन में बिजी रहना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हद से ज्यादा व्यस्त रहना यह गलत है। हो सकता है आप सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हो लेकिन कोशिश करें कुछ समय अपने परिवार और अपने लव पार्टनर को जरूर दें। ताकि आपके रिश्ता और आपकी सक्सेस दोनों एक साथ रहे।
इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं जैसे व्यस्त (बिजी) कोट्स, व्यस्त (बिजी) स्टेटस, व्यस्त (बिजी) शायरी, Busy Quotes in Hindi, Busy Status in Hindi, Busy Shayari in Hindi इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार सोशल मीडिया पर कर सकते हैं।
Busy Shayari in Hindi
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यु व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है।
जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा Busy थे अपनी ही दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकाल पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में।
सारे समझदार व्यस्त है बनाने में अपना भविष्य,
एक मैं ही नादान हुँ जो अब भी बचपना चाहता हुँ।
Busy Status in Hindi
जब भी कभी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है,
पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो Busy होती है।
अपने ही अल्फाजों मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मैं Busy हूँ।
बेखबर मत रहो यार,
कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में,
कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी।
Busy Quotes in Hindi
अब कम रखता हूँ उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ कि वो कहीं व्यस्त होंगे।
मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त आदमी कह सकता हूं,
उसकी एक झलक पाने के लिए हम,
कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है।
तुमसे छिपाकर रखी थी मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की,
जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ।
व्यस्त (बिजी) शायरी
अजीब हैं यह शहर जहाँ लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं।
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं।
इस लॉक डाउन में भी उसे फुर्सत नहीं
क्या सचमुच वो व्यस्त है या अब कोई बात बची नहीं।
व्यस्त (बिजी) स्टेटस
जनाब हम सब अपने जुनून में इतना Busy होते जा रहे हैं,
कि किसी और का सुकून बनने में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं।
यादो में तेरी अस्त हूँ मैं,
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मैं।
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं।
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं।
व्यस्त (बिजी) कोट्स
क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और कहीं और Busy हो जाते हो।
सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं,
पर मैं सच कहूँ,
इसी हाल में मस्त हूँ मैं।
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में।
हम आशा करते हैं कि आप अपने परिवार और दोस्तों की महत्वता को समझ गए होंगे, जाहिर है कि आप अपने जीवन में बहुत व्यस्त होगे लेकिन कुछ समय परिवार और दोस्तों के लिए निकाल सकते हैं, और आपने काफी लंबे समय से अपने घर परिवार के लिए समय नहीं निकाला है तो आप ही हमारे द्वारा दी गई शायरी का इस्तेमाल करके आप सॉरी बोल सकते हैं, और आज ही समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी रेस्टोरेंट्स या किसी घूमने वाली जगह पर जा सकते है। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।