Home शायरी बहिष्कार पर सुविचार शायरी स्टेटस स्लोगन | Boycott Quotes Shayari Status Caption...

बहिष्कार पर सुविचार शायरी स्टेटस स्लोगन | Boycott Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है बहिष्कार (बॉयकॉट) पर सुविचार शायरी स्टेटस स्लोगन हिंदी में, मौजूदा समय में बॉलीवुड का जमकर बहिष्कार किया जा रहा है  इसके पीछे एक या 2 कारण नहीं बल्कि हज़ारो कारण बताये जा रहे है जो मुख्य कारण सामने आ रहा है वह हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाना है। अगर आप बॉलीवुड इंडस्ट्री बॉयकॉट करना चाहते हैं तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते है।

चाइनीस प्रोडक्ट बॉयकॉट बैन पर कविता शायरी | Boycott China Products Slogans Quotes Shayari Status Images Poster in Hindi

Best Collection of Boycott Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter Reddit | बहिष्कार (बॉयकॉट) पर सुविचार शायरी स्टेटस स्लोगन हिंदी में

Boycott Quotes in Hindi

बहिष्कार (बॉयकॉट) केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री कहीं नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटी, कई सेवाओं इत्यादि चीजों को अभी किसी विवाद के चलते समय समय पर विरोधी बहिष्कार किया जाता है। यह एक ऐसा तरीका है इससे लोगो को सड़को पर भी नहीं उतरना पड़ता और काम. भी हो जाता है बहिष्कार करने से सीधा आर्थिक चोट लगती है जो अगर बड़े पैमाने पर किसी भी चीज का बहिष्कार किया जाता है तो उसे काफी नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है की समझ नहीं आता हम बहिष्कार किस तरह और कैसे करे इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको के लिए Boycott Quotes Shayari Status Caption in Hindi इत्यादि लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है और इससे आपका काम भी बन जायेगा।

बुरी चीजों का बहिष्कार करने
में कोई बुराई नहीं है, यहीं तो
बताता है कि समाज पढ़े-लिखे
और अच्छे लोगो का है.

नशा करना स्वास्थ्य के लिए
हानिकारक होता है, इसका
बहिष्कार हर एक व्यक्ति को
अपनी पूरी ऊर्जा के साथ करना चाहिए।

Boycott Shayari in Hindi

ऐसी सरकारों का बहिष्कार
करना चाहिए जो बढ़ती महंगाई
और बेरोजगारी की जिम्मेदारी
हमेशा विपक्ष पर डाल दें.

विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार
में ऊर्जा नष्ट करने से अच्छा है,
कि खुद के निर्माण और उन वस्तुओं के
निर्माण में अपनी ऊर्जा को लगाएं।

Boycott Status in Hindi

बहिष्कार करना गलत भी होता है,
बहिष्कार करना सही भी होता है,
बहिष्कार करना सफल भी होता है,
बहिष्कार करना असफल भी होता है,
पर बहिष्कार करना जरूरी होता है.

शायद आप बहिष्कार करके
अपने जीवन और समाज में
उतना बदलाव नहीं ला सकते है,
जितना शिक्षा और ज्ञान अर्जित
करके ला सकते है.

Boycott Caption in Hindi

किसी व्यक्ति के हृदय में
नफरत इस कदर नहीं होनी चाहिए,
कि वह बेवजह बहिष्कार करें।

तर्कपूर्ण और सामजिक भलाई के
लिए बहिष्कार करने वालों के
साथ लोगो का एक बड़ा हुजूम खड़ा
हो जाता है.

बहिष्कार (बॉयकॉट) पर सुविचार हिंदी में

दिवाली और होली के समय चाइना के सामानों का बड़े पैमाने पर बहिष्कार किया जाता है, इस दौरान भी आप Boycott Quotes Shayari Status Caption in Hindi इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है और लोगो को भी बहिष्कार (बॉयकॉट) करने के लिए प्रेरित कर सकते है।

देश की जतना को ऐसे नेताओं का
बहिष्कार करना चाहिए जो भ्रष्टाचारी और
अपराधी छवि के है, चाहे वो किसी भी
पार्टी या दल से हो.

ऐसी फिल्मों का मैं बहिष्कार करता हूँ,
जो अश्लीलता और नशीले पदार्थों के सेवन
को बढ़ावा देते है. क्या लेखन शक्ति इतनी
कमजोर हो गई है कि इनके बगैर फिल्म
नहीं बनाई जा सकती है.

बहिष्कार (बॉयकॉट) पर शायरी हिंदी में

पढ़े-लिखे लोगो की बात ज्यादा
लोग सुनते है, इसलिए पहले
पढाई करके सफल हो जाओ फिर
बहिष्कार पूरे जीवन गर्व के साथ
और सही तर्क के साथ करना।

सच के साथ खड़े होकर
बुराईयों का बहिष्कार करने वाले
ही एक दिन इतिहास रचते है.

बहिष्कार (बॉयकॉट) पर स्टेटस हिंदी में

किसी भी व्यक्ति को राजनीति
का बहिष्कार नहीं करना चाहिए,
बल्कि बुरे नेताओं का बहिष्कार
करना चाहिए। देश निर्माण में
यथाशक्ति योगदान करना चाहिए।

आपको सावधान रहना होगा
कि आप बहिष्कार शब्द का
प्रयोग कैसे कर रहे हैं।

बहिष्कार (बॉयकॉट) पर स्लोगन हिंदी में

बहिष्कार से दूर रहने वालों को
अधिक लोकप्रिय बनाने की
प्रवृत्ति होती है।

हम आसा करते है की आपको Boycott Quotes Shayari Status Caption in Hindi इत्यादि  जरूर पसंद आये होंगे अगर आपका जवाब हां है तो आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है जिसके लिए आपको लगता है यह जानकारी उनके काम आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here