Home शायरी पक्षी शायरी और परिन्दें शायरी – Birds Shayari in Hindi for Whatsapp...

पक्षी शायरी और परिन्दें शायरी – Birds Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook

Birds Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook: इस आर्टिकल में बेस्ट पक्षी शायरी स्टेटस, कोट्स और इमेज दिए गए हैं। इन्हें जरूर पड़े और शेयर करे। पक्षी या फिर चिड़िया जिसकी चहचहाहट से गांव में अक्सर सवेरे हमारी नींद खुल जाती है। घर के आस पास पेड़ो पर चिड़िया और उनके बच्चे एक डाल से दूसरे डाल पर फुदकते रहते हैं। ऐसा नजारा देख कर मन मे अजीब सी प्रसंता होती है। आपको बता दें कि चिड़िया कई प्रकार के हानिकारक कीड़ो को खा जाती है जोकि फसल को नष्ट कर देते हैं। इस प्रकार की चिड़िया किसानों की सबसे अच्छी मित्र होती है। लेकिन आपको बता दें कि पर्यावरण की वजह से चिड़िया की काफी सारी प्रजाति विलुप्त होती जा रही है।

कार्टून शायरी स्टेटस कोट्स – Cartoon Shayari Status Quotes in Hindi

Birds Shayari in Hindi

उस पंछी का भी बड़ा ही नाम होगा,
जो आसमान को छूने में नाकाम होगा.


कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंक्षियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है.


बंद पिंजरों में पंछियों की उम्र कम हो जाती है,
जिसे देखकर एक शायर की आँखे नम हो जाती है.


Parindey Shayari in Hindi

इंसान चाहता है कि उसे उड़ने को पर मिले,
परिंदा चाहता है कि उसे रहने को घर मिले.


कहाँ आजाद परिंदों की जिन्दगी आसान होती है,
कभी बाज से तो कभी शिकारी के जाल से परेशान होती है.

पंछी पर शायरी

Best Collection of Nature and Birds Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram with HD Images, Parindey Shayari in Hindi, पंछी पर शायरी, परिन्दें शायरी
Birds Shayari in Hindi | Birds Quotes in Hindi | Birds Status in Hindi | पंछी पर शायरी | पक्षी शायरी

उड़ने से पहले पंछी आसमान की फितरत जान लेते है,
जब पंख थक जाते है तो वो अपने घोसलें में लौट आते है.


घोसलें में बैठा पंछी नादान है,
उसे नही पता क्या उड़ान है,
जब वो पंख फैलाएगा तभी तो जानेगा
क्या उसकी असली पहचान है.


जो हौसला रखते है आकाश को छूने की,
उन्हें परवाह नही होती है गिर जाने की.


पक्षी शायरी

यूँ ही नही मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना
बोली तिनका-तिनका उठाना पड़ता है.


डरकर हवाओं से यह क्या कर लिया,
पंक्षियों ने पिजरें को अपना घर बना लिया.


अब सुबह भी थकी सी और चुपचाप आती है,
शायद अब कोई पंछी गीत नही गुनगुनाती है.

Birds Quotes in Hindi

इंसान आजादी के लिए लड़ता रहता है और
चिड़ियों को कैद करने की फितरत रखता है.


पड़े की शाखा पर बैठा पंक्षी कभी भी नही डरता है,
क्योंकि उसे डाल पर नही अपने पैरों पर भरोसा होता है.


भरोसा और प्यार दो ऐसे पंक्षी है,
एक उड़ जाए तो दूसरा अपने आप उड़ जाता है.


Birds Status in Hindi

पंछी ने जब-जब किया पंखो पर विश्वास,
दूर-दूर तक हो गया उसका ही आकाश.


वक्त का क्या है?
गुजरता है गुजर जाएगा,
पंछी है खुले आसमान का
पिंजरे में कहाँ रह पाएगा.


प्रीत न करिए पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए,
प्रीत करिए मछली जैसी जल सूखे मर जाए.

Panchi Shayari in Hindi

मेरा हौसला भी आसमान छूने लगता है
कई छोटी-बड़ी बातों को सोचकर,
उस छोटी सी चिड़ियाँ का गिरकर उड़ना और
उसका अपने पंखो पर विश्वास देखकर.


ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएँ,
अगर परिन्दे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएँ.


बारिश होती जा रही थी,
डर था उसे आशियाने का,
परिंदा लड़ लिया बारिश से
जब सवाल था बच्चों के खाने का.

पेड़ो की कटाई होने के कारण पक्षियों के रहने और खाने की समस्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। सरकार को पेड़ो की कटाई पर सख्त कानून बनाना चाहिए। इस पोस्ट में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन पक्षी शायरी, Shayari on Birds in Urdu, पंछी शायरी, Parindey Shayari in Hindi, Parinde Shayari, पंछी पर शायरी, Panchi Shayari Hindi, Birds Status in Hindi, Birds Status, Birds Shayari in Hindi, Birds Shayari in English, Birds Shayari, Birds Quotes in Hindi  देखने को मिलेंगे। इस कलेक्शन को आप ऑनलाइन फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से किसी के साथ भी आसानी से फ्री में शेयर कर सकते हैं।

Tiger Shayari Status Quotes in Hindi

आपको बता दें कि आज के जमाने में पर्यावरण दूषित होने के कारण चिड़िया की बहुत कम प्रजाति देखने को मिलती है। अगर ऐसा हुआ तो ईश्वर की बनाई गई सबसे सुंदर चीज धीरे धीरे नष्ट होती जाएगी। आपको बता दें की आप भी इस कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा सभी सोशल वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं, ताकि लोग भविष्य में चलकर ज्यादा से ज्यादा लोगो मे चिड़िया से जुड़े बेस्ट पक्षी शायरी स्टेटस, कोट्स और इमेज शेयर कर सके। आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा। जय हिंद।

Cat Shayari in Hindi for WhatsApp, Talking Tom Funny Videos

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here