Home शायरी बिग बॉस शायरी स्टेटस कोट्स – Big Boss 14 Shayari Status Quotes...

बिग बॉस शायरी स्टेटस कोट्स – Big Boss 14 Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा की आप सभी को मालूम है 3 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत हो चुकी है, सोशल मीडिया को या फिर न्यूज़ चैनल सभी जगह शो को लेकर चर्चा हो रही है हर कोई के कंटेस्ट या फिर शो के बारे में बात कर रहे है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि Big Boss टेलीविजन पर आने वाला एक भारतीय रियलिटी गेम शो (Indian reality Game Show) है, जिसकी शुरुआत 3 नवंबर 2006 में हुई थी। इस शो में विवादित सेलिब्रिटी और हस्तियों को शामिल किया जाता है। बिग बॉस का हर एक सीजन तकरीबन 3 महीने तक लगातार चलता है। शो मे कंटेस्टेंट का बहारी दुनिया से संपर्क बिल्कुल कट जाता है। कंटेस्टेंट न अपने घर वालो से ना बात कर पाते है न ही किस अन्य से। काफी कम लोगों को मालूम है कि बिग बॉस की आवाज कौन देता है ? तो आपको बता दे की हर साल बिग बॉस की आवाज Atul Kapoor देते है।

Bigg Boss 14 Shehzad Deol (शहजाद देओल), (ਸ਼ਹਿਜ਼ਾਦ ਦਿਓਲ) Wiki/Bio in Hindi

Indian Reality Game Show Big Boss Season 14 Shayari Status Quotes Memes Images 2020 in Hindi for Whatsapp & Facebook, बिग बॉस 14 शायरी स्टेटस कोट्स मीमेंस हिंदी में
Big Boss 14 Shayari Status Quotes Memes in Hindi

11 से 14 लोग शो का हिस्सा बनते हैं, जो आखिर तक सो में बना रहता है वही व्यक्ति शो का विजेता होता है। बिग बॉस के विनर बनाने के लिए हम और आप भी काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं ऐसा इसलिए विनर को वोटिंग के माध्यम से चुना जाता है। वैसे तो बिग बॉस में कई काफी सारे नियम है, जिन्हे आप पहले से ही अच्छे से जानते होंगे। लेकिन शो के नियमों को स्थिति को देखते हुए कभी भी बदले जा सकते हैं, और उन नियमों का बिग बॉस के घर में रह रहे सभी लोगों को पालन करना होगा। अगर अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें दंड दिया जाता है।

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं बिग बॉस सीजन 14 के शायरी स्टेटस कोट्स मिमेस के बारे में, अगर आप भी बिग बॉस के फैन है और आपको बिगबॉस देखना बेहद पसंद है तो आप इन शायरी स्टेटस कोट्स को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

Big Boss 14 Shayari Status Quotes in Hindi

बिग बॉस का हर एक सीजन पिछले वाले सीजन के मुकाबले काफी शानदार होता है, यही नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस भी पिछले वाले हाउस के मुकाबले काफी सुंदर होता है, हर साल बिग बॉस के हाउस को देखने के लिए लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जाता है अगर आपने अभी तक बिग बॉस का हाउस नहीं दिखा है तो आपको निचे एक वीडियो देखने को मिलने वाली है, जिसे आप देख सकते है।Bigg Boss 14 Funny Memes 2020

जिनके पास दिमाग नही है
वो बिग बॉस के झगड़ों में लगा रहे है,
और जिनके पास दिमाग है
वो डॉक्टर और इंजिनियर बन कर दिखा रहे है.

अमीर का कपड़ा,
बिग बॉस का झगड़ा,
अगर पुलिस ने चोर पकड़ा,
ये सब दिखावे के लिए होता है।

Big Boss घर में दिखते नही है तब इतना झगड़ा होता है,
अगर बिग बॉस दिखने लगे तो सोचो घर में कितना झगड़ा होगा।

Indian Reality Game Show Big Boss Season 14 Shayari Status Quotes Memes Images 2020 in Hindi for Whatsapp & Facebook, बिग बॉस 14 शायरी स्टेटस कोट्स मीमेंस हिंदी में
Big Boss 14 Shayari Status Quotes Memes in Hindi

बिग बॉस 14 शायरी स्टेटस कोट्स 2020

दोस्तों अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि बिग बॉस में नॉरमल कंटेस्टेंट एंट्री के बावजूद कंटेस्टेंट कि वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होती है, जो गेम को पूरी तरह से पलट देता है और बिग बॉस गेम में एक नया ही ट्विस्ट आ जाता है। जिसके बाद ना केवल घरवालों में बल्कि शो देखने वाले सभी लोगों को अच्छा खासा मनोरंजन देखने को मिलता है, और दिन प्रतिदिन बिग बॉस की टीआरपी लगातार बढ़ती रहती है। Bigg Boss 14 Funny Memes 2020

बिग बॉस वही लोग देखते है
जो बचपन में JCB द्वारा
नालियों की खुदाई देखते थे
और उन्हें लगता था अब कुछ
निकलेगा मगर अंत तक कुछ नही
निकलता है.

सोचो बिग बॉस का घर कितना आलीशान होता है,
कि सेलिब्रिटीज आकर बर्तन साफ़ करते है.

माना बिग बॉस के घर में रहना आसान नही है,
मगर घर में जो बत्तमीजी करे वो इंसान नही है.

बिना चेहरे वाले ये जो बिग बॉस है,
घर के सदस्यों के लिए बड़े ही ख़ास है.

हम आशा करते हैं कि आपका हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर आप ऐसे ही बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरें और लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ बने रहे। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी फेस्टिवल त्योहारों की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं।Bigg Boss 14 Funny Memes 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here