दोस्तो आज यहाँ पर भूकम्प (Bhukamp) शायरी, स्टेटस, कोट्स दिए गए हैं। इन्हें जरूर पढ़ें। बताना चाहते हैं कि आये दिन देश विदेश में भूकम्प आता रहता है। किसी किसी राज्य ने हल्का भूकंप आता है वही किसी राज्य में भूकंप की तेज लहरे आती है। अक्सर भूकंप में किसी एक राज्य में भारी तबाही देखने को मिलती है। ये भूकम्प राज्य की वो हालत कर देता है कि, राज्य के सरकार की जमा पूंजी राज्य को सुधारने के लिए कम पड़ जाती है। यहाँ पर बेस्ट भूकम्प कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं।
भूकंप इतना तेज होता है कि दूसरे राज्य के सरकार से कुछ डोनेशन मांगने की नौबत आ जाती है। जो गरीब होते हैं उनके कच्चे मकान टूट जाते हैं। ऐसे में उन्हें काफी घंटे तक पेड़ पर चढ़कर समय बिताना पड़ता है। जिनकी इम्युनिटी कम होती है वे बिना कुछ खाये पिये दम तोड़ देते हैं। भूकम्प की तस्वीरे खबरों में रुला देने वाली आती है। माँ अपने बच्चों को गोद मे पकड़े खड़ी हुई दिखाई देती हैं। अब आप ये भी जानना चाहते होंगे कि भूकंप क्यो आता है। जब पृथ्वी हिलती है तो इस घड़ी में भूकम्प आता है।
Earthquake Quotes in Hindi
भूकंप के झटके थोड़ा डरा देते है हमे,
जिंदगी कितनी अनमोल है बता देते है हमे.
भूकंप जब आता है तब हर कोई डर जाता है,
इसलिए तो हर कोई भागकर घर से बाहर आता है.
कभी-कभी भूकंप लाकर पूरी दुनिया को हिलाता है.
जब मानवता सो जाती है तो खुदा उसे जगाता है.
Earthquake Status in Hindi
जब जिंदगी में भूकंप आती है,
तो पूरी दुनिया हिली नजर आती है.
मशरूफ़ थे सब अपनी जिंदगी की उलझनों में,
जरा सी धरती क्या हिली सबको खुदा याद आ गया.
इंसान के सिर पर स्वार्थ इस कदर चढ़ गया है,
जमीन भी काँप जाती है, मगर जमीर नहीं कांपती.
Earthquake Shayari in Hindi
मेरी पूरी दुनिया हिल जाती है,
जब वो अपनी कमर हिलाती है,
जब वो मुस्कुराकर जुल्फें लहराती है,
तो मेरे दिल के जमीन पर भूकंप आती है.
भूकंप आएं और
तरक्की की हर दीवार गिराएं,
मगर उससे गुजारिश है
कि इंसान को चोट ना पहुँचाएं।
भूकंप से केवल दिल्ली की जमीन नहीं हिलती है,
बल्कि कुछ नेताओ का मानसिक संतुलन भी हिल जाता है.
भूकम्प (Bhukamp) शायरी हिंदी में
दिल्ली में भूकंप आना इतना आम हो गया है,
लगता है ये अब टोकियो जापान हो गया है.
भूकंप से खुद को कैसे बचाया जाएँ,
स्कूल में बच्चों को जरूर सिखाया जाएँ।
भूकम्प (Bhukamp) कोट्स हिंदी में
प्रकृति से छेड़खानी की सजा मिल रही है,
संभल जा इंसान, ये धरती यूं ही नहीं हिल रही है.
भूकंप जब आता है तब हम किसी तरह बच जाते है,
लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर जो भूकंप आता है
उसे कैसे बचे.
भूकम्प (Bhukamp) स्टेटस हिंदी में
नाज़ां बहुत थे अपनी तरक़्क़ी पे सभी लोग
क़ुदरत की एक झपकी ने औक़ात बता दी
भूकंप पर निबंध
तमाम ख़ल्क़-ए-ख़ुदा ज़ेर-ए-आसमाँ की समेट
ज़मीं ने खाई व-लेकिन भरा न उस का पेट
वलीउल्लाह मुहिब
ज़लज़ला आया और आ कर हो गया रुख़्सत मगर
वक़्त के रुख़ पर तबाही की इबारत लिख गया
फ़राज़ हामिदी
ज़लज़ला नेपाल में आया कि हिन्दोस्तान में
ज़लज़ले के नाम से थर्रा उठा सारा जहाँ
कमाल जाफ़री
जब भूकंप तेज आता है तो जान और माल दोनों का ही भारी नुकसान होता है। बताना चाहते है कि भूकम्प को नापने के लिए भूकंपमापी यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है। भूकम्प आने के बाद राज्य का नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है। सब कुछ तहस नहस हो जाता है। गरीबो को सबसे ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि उनके पास फिर से घर बनाने के लिए पैसे नही होते हैं। आज हमने भूकंप से जुड़ी आपके साथ में काफी सारी बाते करि है। इसके साथ साथ आप सभी के साथ मे भूकम्प के ऊपर बेस्ट कोट्स, शायरी और स्टेटस भी साझा करें गए हैं। अगर आपको भी जानकारी इंटरेस्टिंग लगी है तो इसको अपने भाई बहन और दोस्तो में जरूर साझा करें। जय हिंद।