Home शायरी ओशो शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी | Osho (Bhagwan Shree Rajneesh) Quotes,...

ओशो शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी | Osho (Bhagwan Shree Rajneesh) Quotes, Status, Shayri in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके शेयर करने वाले है ओशो (Osho) शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी, और साथ ही साथ आपक ओशो जी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बाते बताने वाले है, जैसे की उनका बचपन में असली नाम क्या था ? उनका जन्म कहा हुआ था, और भी बहुत कुछ जो आप इस लेख में जानने को मिलने वाला है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है और पढ़ते है Famous Osho Quotes, Status, Shayri in Hindi के बारे में।

ओशो (चंदर मोहन जैन) शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी | Osho Quotes in Hindi, Osho Quotes on Love in Hindi, Osho Quotes on Life in Hindi, Rajneesh Osho Quotes in Hindi, Osho ki Shayari & Status in Hindi

तो चलिए शुरू करते है और जानते है ओशो (Osho)  के बारे में, तो आपको बता दे की ओशो जी का जन्म मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में 11 दिसंबर 1931 को हुआ था, और ओशो जी का पूरा नाम चंदर मोहन जैन (Chandra Mohan Jain) था। नाम से ही स्पष्ट हो जाता है की वह एक जैन थे, यानि उनका जन्म जैन परिवार में हुआ था। osho ( Bhagwan shree rajnish ) धार्मिक रूढ़िवादिता के कठोर आलोचक थे जिसकी वजह से वह बहुत जल्दी विवादित हो गए। लेकिन इसके बावजूद आज ओशो जी के विश्व भर में लाखों-करोड़ों अनुयाई है, जो उनकी विचारधारा और उनके द्वारा कहि गई बातो को सुनना और पढ़ना बेहद पसंद करते है।

ओशो द्वारा कही गई बातें आज भी लोगों को काफी प्रभावित करते हैं, यही कारण है कि इंटरनेट पर उनके लाखों अनुयाई उनके द्वारा कही गई बातें कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि के जरिये पढ़ना पसंद करते है, इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए इंटरनेट की कुछ चुनिंदा Osho Quotes, Status, Shayri in Hindi लेकर आये है, जिन्हें पढ़कर आप खुद को मोटिवेट कर सकते है और अपने आप को हमेसा उनसे जुड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं।

ओशो (चंदर मोहन जैन) शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी | Osho Quotes in Hindi, Osho Quotes on Love in Hindi, Osho Quotes on Life in Hindi, Rajneesh Osho Quotes in Hindi, Osho ki Shayari & Status in Hindi

इस आर्टिकल में आपको बेहतरीन osho quotes in hindi, osho quotes on love in hindi, osho quotes on life in hindi, rajneesh osho quotes in hindi, osho ki shayari in hindi, osho best shayari, osho whatsapp status, osho status in hindi, Bhagwan shree rajnish Quotes in Hindi, ओशो के विचार, प्रेम पर ओशो के विचार, ओशो की शायरी, ओशो की स्टेटस इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।

Osho (Bhagwan Shree Rajneesh) Quotes in Hindi

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं.

यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.

Osho (Bhagwan Shree Rajneesh) Status in Hindi

कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है.

मनुष्य का हमेशा डर के माध्यम से शोषण किया जाता है.

सत्य कुछ बाहरी नही है जिसे खोजा जाना है, ये कुछ अंदरूनी है जिसका एहसास किया जाना है.

Osho (Bhagwan Shree Rajneesh) Shayri in Hindi

ये इम्पेर्फेक्ट है, और इसीलिए ये ग्रो कर रहा है; अगर ये परफेक्ट होता तो ये मर चुका होता. ग्रोथ तभी संभव है जब इम्पेर्फेक्शन हो.

शेयर करना सबसे मूल्यवान धार्मिक अनुभव है. शेयर करना अच्छा है.

वो जो आपको दुखी बनाता है केवल वही पाप है. वो जो आपको खुद से दूर ले जाता है केवल उसी से बचने की ज़रूरत है.

ओशो शायरी इन हिंदी

एक गंभीर व्यक्ति कभी मासूम नहीं हो सकता, और जो मासूम है वो कभी गंभीर नहीं हो सकता.

प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है. अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है.

नहीं, मैं अपने लोगों को लाठियां नहीं देना चाहता. मैं उन्हें आँखें देना चाहता हूँ.

ओशो कोट्स इन हिंदी

अपनी यूनीकनेस का सम्मान करें, और तुलना करना छोडें. आप जो हैं उसमे रिलैक्स रहें.

खुद को खोजिये, नहीं तो आपको दुसरे लोगों के राय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो खुद को नहीं जानते.

ये मायने नहीं रखता है कि आप गुलाब हैं या कमला हैं या मैरीगोल्ड हैं. मायने ये रखता है कि आप कुसुमित हो रहे हैं.

कभी ये मत पूछो, ” मेरा सच्चा दोस्त कौन है?” पूछो, “क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूँ?” ये सही प्रश्न है.

ओशो स्टेटस इन हिंदी

सम्बन्ध उनकी ज़रुरत हैं जो अकेले नहीं रह सकते.

जीवन कोई त्रासदी नहीं है; ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना.

आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं.

हम आशा करते हैं कि osho ( Bhagwan shree rajnish ) Quotes, Shayari, Status in Hindi अवश्य पसंद आई होगी, इसी के साथ अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख और ओशो जी के विचारो के अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here