The Indian Premier League (IPL) Quotes Status Shayari in Hindi: अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपने भी कभी ना कभी IPL का नाम तो सुना होगा। अगर आपने इसके बारे में जानकारी हासिल कर ही है तो अच्छी बात है वरना आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं की आखिरकार आईपीएल है क्या और इसका मतलब क्या होता है। इसके साथ साथ आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आप चाहे तो इन्हें फेसबुक व्हाट्सएप या फिर इंस्टाग्राम के माध्यम से आसानी से शेयर कर सकते हैं।
PUBG Quotes Shayari Status & Memes in Hindi
Best IPL Shayari | बेस्ट आईपीएल शायरी | Cricket Shayari | क्रिकेट शायरी
आपको बता दें कि आई पी एल एक लीग है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटर लीग हैं। और आपको यह भी बताना चाहते हैं कि इसे दुनिया में सबसे पहले शुरू किया गया था। इसके अलावा आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है जिसके बारे में आशा करते हैं कि आप सभी को जानकारी होगी। आपको बता दें कि Indian Premier League को 2008 में शुरू किया गया था। इसके बाद से आईपीएल को लेकर काफी गाना रोमांच देखने को मिलता गया। आज भी लोग आईपीएल के उतने ही दीवाने हैं जितने की 2008 में हुआ करते थे।
Photography Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook
Best IPL Shayari
कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू IPL देखने चलो ना।
हर कोई चाहता हैं R.C.B को पर तू चाहती हैं मै C.S.K को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ के लिए तडपता हैं।
ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कुल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं।
बेस्ट आईपीएल शायरी
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…..!!!
सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,
आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं.
ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं.
Cricket Shayari
आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं.
क्रिकेट खेल पर शायरी
मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर.
मैच शायरी
जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था
क्योंकि भारत ने बच्चों की टीम बना रखी थी.
क्रिकेट शायरी
जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था
क्योंकि भारत ने बच्चों की टीम बना रखी थी.
दिल में गम है बहुत गहरा,
जीता मैच जो हरा दे उसे कहते है “आशीष नेहरा”
क्रिकेट शायरी हिंदी
हवा के बिना जी नहीं सकते,
पैर के बिना चल नहीं सकते,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते.
आज भी बड़े-बड़े लोगों आईपीएल के नाम पर लाखों-करोड़ों करोड़ों रुपया हर साल खर्चा करते हुए नजर आ जाते हैं। कुछ लोग तो पूरी पूरी टीम खरीद लेते हैं। और जीत हासिल होने पर अरबो रुपये कमाते हैं। आशा करते हैं कि आज आपको आईपीएल के बारे में काफी सारी जानकारी हासिल हो गई होगी। इसके अलावा अगर आप भी आईपीएल के दीवाने हैं तो हमारे दिए हुए सभी कलेक्शन को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें। इसके अलावा अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें कि आपको हमारी यह जानकारी और आईपीएल से जुड़ी हुई इतनी सारी जानकारी कैसी लगी। जय हिंद।
Black and White Shayari Status Quotes in Hindi