Home शायरी बजरंग दल स्टेटस शायरी कविता कोट्स इन हिन्दी | Bajrang Dal Status...

बजरंग दल स्टेटस शायरी कविता कोट्स इन हिन्दी | Bajrang Dal Status Shayari Quotes in Hindi

दोस्तो आज यहाँ पर बजरंग दल (Bajrang Dal) की बेहतरीन स्टेटस और शायरी दी गयी है। इनको जरूर पड़ने का प्रयास करें। बजरंग दल कौन है ये आपको बता देते हैं। बजरंग दल हिन्दू युवाओं का एक संगठन है। बजरंग दल क्या करता है, इनका कार्य क्या है। बजरंग दल हिन्दू मान बिन्दुओ जैसे कि मठ, मन्दिर, गौ रक्षा, राष्ट्र रक्षा और धर्मं रक्षा के बारे में सदैव सोचता रहता है। युवाओं के बीच मे जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। बजरंग दल किसका तिरस्कार करता है। बजरंग दल जातिवाद का तरिस्कार करता है। अतः जातिवाद को दूर भागना ही इनका मुख्य कार्य होता है।

Best Collection of Bajrang Dal (Bajrangbali) Status Shayari Quotes in Hindi for Valentine Day Whatsapp FB Insta | बजरंग दल स्टेटस शायरी कविता कोट्स इन हिन्दी

बजरंग दल की शुरूआत कब हुई थी ?

आज का सवाल है कि बजरंग दल की शुरूआत कब हुई थी। इसका जवाब है कि बजरंग दल की शुरुआत 1 अक्टूबर 1984 को सबसे पहले उत्तर प्रदेश की शोभायात्रा में हुई थी। कुछ लोग इस दल से खुश भी रहते हैं और कुछ लोग नाराज भी रहते हैं। बजरंग दल की बातों का आदर करना चाहिए और इनका तिरिस्कार नही करना चाहिए। आज यहाँ पर बजरंग दल पर #BajrangDalStatus #StatusforBajrangDal, #BajrangbaliStatus वायरल हैशटैग भी दिए गए हैं। बजरंग दल की बहुत सारी बाते होती है और बेकार में दुनिया इन्हें बदनाम कहती है।

Bajrang Dal Status Shayari Quotes in Hindi

आज यहाँ पर शुरू के दो भाग में बजरंग दल से जुड़े सवाल जवाब किये गए हैं। इसके साथ मे दूसरे भाग में बजरंग दल से जुड़े वायरल हैशटैग भी दिए गए हैं। तीसरे भाग में बजरंग दल पर बेहतरीन शायरी, स्टेटस और कोट्स दिए गए हैं। इनको पड़ने का प्रयास करे। बजरंग दल के स्टेटस देखना जरूरी है क्योंकि जिंदगी में टाइम पास जरूरी है। बजरंग दल बेकार में ढोंग करता है और पब्लिक के सामने VIP नाटक करता है। आज की जानकारी पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Best Collection of Bajrang Dal (Bajrangbali) Status Shayari Quotes in Hindi for Valentine Day Whatsapp FB Insta | बजरंग दल स्टेटस शायरी कविता कोट्स इन हिन्दी

होंठो का तो पता नही पर ये बिखरे बाल सब बता रहे हैं,
सच-सच बताइए क्या आप हमें टहला रहे हैं,
कभी प्यार भी था या बस मेरा मजाक बनाना चाहा,
खैर छोडो😃😃अब हम बजरंग दल में जा रहे हैं।

तोड़ देंगे बदन का हर एक कोना,
जहाँ दिखेगे बाबू-सोना🙏
जय बजरंग दल।।

Bajrang Dal Quotes in Hindi

जोड़ीयां बनाते ऊपर वाले हैं,
और तोडते बजरंग दल वाले हैं।।

चर्चे चल रहे हैं कई,
क्योंकि आशिको का हफ्ता चल रहा,
कोई हमें भी बजरंग दल में ले लो,
ये दिल बड़ा जल रहा हैं।।

Bajrang Dal Status in Hindi

अब वो नस्ल है बदल चुकी जब फिर से हिन्दू छला जाए,
जिसको भारत स्वीकार नहीं,.. वो पाकिस्तान चला जाए..

हिंदुस्तान का सैनिक हूँ हाँ हिन्दू हूँ, मातृभूमि का रक्षक हूँ हाँ हिन्दू हूँ🙏

अमर तिरंगा स्वाभिमान से दुनिया भर में डोलेगा, जहां गिरेगा लहू हमारा वंदे मातरम् बोलेगा🙏

बजरंग दल शायरी इन हिन्दी

वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है, कहो गर्व से हम हिन्दू हैँ,हिन्दुस्तान हमारा है।
जय श्री राम🙏

मै भी शौक से इस्लाम कबुल कर लू यदि अल्लाह के नाम का पत्थर पानी में तैर जाये।

हिन्दु हु दबंग पहचान रखता हु, बाहर शांत हु अंदर तुफान रखता हु रखकर पलड़े पर धर्म की खुशियाँ दुसरी तरफ अपनी जान रखता हु🙏

बजरंग दल स्टेटस इन हिन्दी

जलते है तो जलने दो, बुझना मेरा काम नही, जलाकर राख न कर दु, तो हिन्दु मेरा नाम नही🙏

मै एक ही शौक बेमिसाल रखता हु….
हालात जैसे भी हो , होठों पर हमेशा “जय.महाकाल” रखता हु🙏

हे भगवन करता हु आपसे गुजारिश की…. तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले … हर जन्म हिन्दु जैसे पावन धर्म मे… या फिर जिंदगी ना मिले..

बजरंग दल कोट्स इन हिन्दी

ओवैसी जैसे लोग कांग्रेसी सोच की उपज हैं जिन्हें देश से कोई मतलब नहीं केवल मुसलमानों की सोचते हैं भले ही वह आतंकवादी हो।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,,, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को.. ** जय श्री राम

अंगार नही फौलाद है ,हम , बाबा महाकाल की औलाद है हम …!!

Bajrangbaliजब जब उठेगी ऊंगली हिंदुत्व पे, खून मेरा खौलेगा, जब जब धङकेगा हृदय मेरा, वंदेमातरम् बोलेगा

Conclusion

आज यहाँ पर बजरंग दल के ऊपर बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार और मजेदार जोक्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि बजरंग दल कौन है और क्या कार्य करती है। बजरंग दल शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में भी आपको आज बताया गया है। जय श्री राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here