दोस्तो यहाँ पर अंडे (Ande) के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। इनको जरूर पड़े और सभी के साथ में शेयर करें। अंडे खाना हर किसी को पसंद होता है, क्योंकि अंडा एक सोत्र है जिसके माध्यम से हमारे शरीर में ताकत है। जिनकी हड्डियां कमजोर होती है, आये दिन दर्द होता रहता है। ऐसे लोगो को अंडे हर दिन खाने चाहिए। अंडे का प्रचार भी आपने टीवी पर देखा होगा कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। अंडे में एक या दो नही बल्कि काफी सारे गुण होते है जोकि शरीर के लिए लाभदायक होते हैं।
अंडे को आप कई प्रकार से खा सकते हैं और हर प्रकार में आपको 110% ताकत मिलती है। सर्दी में अंडे खाने से शरीर गरम रहता है। अंडे का वजूद गरम होता है इसीलिए इसको गर्मी में थोड़ा कम खाना चाहिए। आप चाहे तो गर्मी में 1 दिन छोड़कर बेफिक्र अंडे खा सकते हैं। बहुत से शाकाहारी ऐसे भी होते जोकि अंडे खा लेते हैं लेकिन मास मछली से परहेज रखते हैं। अंडे एक मात्र ऐसी खाद पदार्थ है जो कि आपको बाजार में आसानी से मिल सकती हैं और इसको बनाना भी काफी आसान होता है। अंडे के बारे में लोग आए दिन सर्च करते रहते हैं।
अंडे का स्वभाव ऐसा होता है कि वो एक छिलके के अंदर बंद रहता है। अब अंडे को किस रूप में बनाकर खाना है, ये सब तो आपके ऊपर निर्भर करता है। आपको अगर अंडे खाना पसंद है तो यह लेख में आपको जरूर रूचि आ रही होगी। डॉक्टर का भी यही कहना होता है कि शरीर मे ताकत बढ़ाने के लिए अंडे जैसे प्रोटीन पदार्थ खाते रहना चाहिए। जिम जाने वाले भाई लोग हर दिन 10 से 12 अंडे खा जाते हैं। ऐसा वो अपने इंस्ट्रक्टर के कहने पर करते हैं।
Egg Quotes with Images in Hindi
प्रकृति के देशी अंडे
अब जलने 🔥🔥वालों का क्या है वो इन्हें बैगन भी बोल सकते हैं!!
“अरे ओ अंडे”
.
अब तो करोना वायरस भी आ गया
तुम पता नहीं कब आओगी….
Egg Status in Hindi
संडे हो या मंडे अब रोज नहीं खा सकते हैं अंडे
क्योंकि अब हर रोज पड़ती है महंगाई के डंडे.
😜😜
Egg Shayari in Hindi
तुम लंदन मे
अंडे-टमाटर यूं ही
फेंक कर बिगाड़ रहे हो।
उधर तुम्हारे सगे
उनके बिना मरे जा रहे हैं।
😊तौबा का मुक़ाम😊
अंडे (Ande) के ऊपर कोट्स हिंदी में
बनाया घोसला कोयल ने
अंडे दिए उसमे कौवे ने।
दोनो में अंतर न आया समझ
कोयल हो गई इस वक़्त थोड़ी न समझ।
रखवाली की कोयल नेअंडोे की दिन रात
अंडे फूटते ही,बच्चों को उड़ा ले गया कौआ देके मात।
आओ सुनाऊँ तुम्हें अंडों की कहानी पसंद आये तो बताइयेगा जरूर…🙏🙏
👻अंडों की तड़प कुछ ऐसी लगी👻
अंडे (Ande) के ऊपर शायरी हिंदी में
इन्सान की जिंदगी एक अंडे की तरह होती है,,
अगर किस्मत अच्छी तो मुर्गा या मुर्गी,
नहीं तो किसी तवे पर फ्राई..
अंडे (Ande) के ऊपर स्टेटस हिंदी में
“ये जो गुंडागर्दी है।
इसके पीछे ज़र्दी है।।”
वो भी देशी नहीं,
“फार्मी अंडे की”
😡नक़्काल😡
हवा में उड़ने लगे, अंडों से निकले लोग,
लगता है तूफानों से उनका पाला अभी नहीं पड़ा!
अंडे खाने वाले भाई बहनों के लिए यहाँ पर बेस्ट Ande Shayari in Hindi, Egg Status in Hindi, Egg Quotes Image in Hindi for Whatsapp Facebook दिए गए है इनको आप जरूर साझा करें। आज अंडे कोट्स, शायरी और स्टेटस इत्यादि आपके साथ मे साझा किए गए हैं। इनको परिजनों में साझा अवश्य करे। अगर आप भी अंडे की ताकत देखना चाहते हैं तो एक बार अपने फ़ूड रूटीन में इसको जरूर शामिल करें। यकीन मानिए गा आपको शरीर मे फौलादी ताकत का एहसास होगा। जय हिंद और साइट पर आने के लिए शुक्रिया।