Home शायरी सभी बैंको पर शायरी, कोट्स, स्टेटस | All Bank Shayari, Status, Quotes...

सभी बैंको पर शायरी, कोट्स, स्टेटस | All Bank Shayari, Status, Quotes in Hindi

Highlights

  • यहाँ पर आपके लिए सर्वेष्ठ बैंक शायरी दी गई हैं
  • बैंक के ऊपर बेस्ट स्टेटस और कोट्स दिये गए हैं
  • बैंक में आम आदमी क्यों जाता है बताया गया है
  • बैंक की सर्वेष्ठ इमेज दिखाई गई है

आज हमारे पास आप सभी के लिए बैंक पर सर्वेष्ठ शायरी, कोट्स और स्टेटस है, इन्हें जरूर पढ़ें। बैंक में आये दिन हम किसी न किसी काम से जाते रहते हैं। कभी कोई एकाउंट के सिलसिले में जाता है और कभी कोई पास बुक अपडेट कराने जाता है। छोटे बड़े सभी काम के लिए लोग आए दिन बैंक के चक्कर लगाते रहते हैं। बैंक में कोई भी कार्य आसानी से नही होता, हर काम के लिए 3 से 4 चक्कर लगाने पढ़ते हैं। या फिर 10 से 12 लोगो के साथ में लाइन में आधे घंटे तक खड़ा रहना पड़ता है।

यहाँ पर बैंक शायरी, कोट्स, स्टेटस के साथ साथ yesbank status भी काफी सारे दिये गए है। बैंक में हम लोग काफी सारे काम से जाते रहते हैं जैसे कि धनराशि जमा करने जाते हैं। बैंक में हम अपनी कीमती चीजे भी लॉकर में रखवा सकते हैं, जिसके लिए हमे बैंक में लॉकर खुलवाना होता है।

भारत में खुल गया पहला बिटकॉइन बैंक ? Unicas Opens World’s First Physical Crypto Banking Branch In Jaipur, India

Best Collection of HDFC, SBI, ICICI, Kotak, Axis, IndusInd, Yes, PNB, BoB, BoI Banks Status, Shayari, Quotes in Hindi for Whatsapp, FB, Insta, Twitter | सभी बैंको पर शायरी, कोट्स, स्टेटस

बैंक में तीन तरह के एकाउंट खोल सकते हैं

  • Movable accounts,
  • fixed accounts,
  • savings accounts

यह तीन तरह के एकाउंट हम कुछ आसान स्टेप में किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं। अलग अलग बैंक में इन एकाउंट को खुलवाने में अलग अलग प्रकार के डिस्काउंट और ऑफर मिलते हैं जिनका लाभ हम सभी ले सकते हैं। अगर आप भी किसी बैंक से जुड़े हुए हैं तो इनमे से किसी भी एकाउंट के बारे में सही से जानकर लाभ ले सकते हैं। बहुत से स्कीम ऐसी निकलती हैं जिसके माध्यम से आप जब तक जिंदा है तबतक लाभ उठा सकते हैं।

शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education

Best Collection of HDFC, SBI, ICICI, Kotak, Axis, IndusInd, Yes, PNB, BoB, BoI Banks Status, Shayari, Quotes in Hindi for Whatsapp, FB, Insta, Twitter | सभी बैंको पर शायरी, कोट्स, स्टेटस

Bank Shayari in Hindi

इंसान को जितने में संतोष हो जायें वही ज्यादा है,
वरना बैंक में करोड़ो होने का क्या फायदा है.

दिल के बैंक में एक ही अकाउंट खोला जाता है,
जिसे कोई गिन ना सके, इश्क़ का अमाउंट बोला जाता है.

Bank Status in Hindi

गरीबों की जेब पर महंगाई का मार कुछ इस तरह से पड़ता है,
कि बैंक से बाहर 1000 रूपये निकालने पर 10 रूपये देना पड़ता है,

सरकारी बैंक से लोन लेने पर बैंक कर्मी को देना पड़ता है घूस,
जब इनको पाप का फल मिलता है तो जीवन में होते है बड़ा मायूस.

Bank Quotes in Hindi

जिंदगी और बैंक का कर्ज चुकाना पड़ता है,
एक उम्र के बाद जिम्मेदारी का बोझ उठाना पड़ता है.

बैंक का लोग जब किसान नही चुकाते है तब खेत बिक जाते है,
जब अमीर नही चुकाते है तब बैंक बिक जाते है.

बैंको पर स्टेटस

बैंक के वो नियम बदले जाएँ,
ताकि गरीबों से बेवजह पैसा ना वसूला जाएँ.

काश कुछ बैंक ऐसे भी होते,
जो लोन खुशियों का भी देते.

बैंको पर शायरी

बैंक को ऐसे स्कीम निकालने चाहिए जिससे गरीब और किसान की बचत बढे और आर्थिक रूप से उन्हें सहयोग मिले.

बैंकों को ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि गरीब और किसान ऋण बैक से कम व्याज दर पर ले.

बैंको पर कोट्स

सराकरी बैंको में इतनी तनखाह पाने के बावजूद सरकारी बैंक कर्मचारी भ्रष्ट क्यों होते हैं क्योंकि उन्हें नौकरी खोने का कोई डर नहीं होता हैं.

टेक्नोलॉजी की वजह से बैंकों के कार्यप्रणाली काफी आसान हो गई हैं जिसकी वजह से शिक्षित लोग अपने घर से एक कंप्यूटर पर बिना बैंक गये सारे कार्य कर लेते हैं.

Conclusion

आज यहाँ पर बेस्ट बैंक कोट्स, शायरी, स्टेटस दिए गए हैं। इनको आप ऑनलाइन कही भी साझा कर सकते हैं। ऑनलाइन दुनिया बहुत बड़ी है, जहाँ मन करे साझा करिये। लेख के आखरी में कुछ विकल्प दिए गए हैं वहाँ भी साझा कर सकते हैं। जय हिंद .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here